Himalaya Confido Tablet Uses in Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

पुरुषों में वर्तमान समय में अनियमित दिनचर्या के चलते नपुंसकता, यौन शक्ति की कमी जैसी समस्याएं बढती जा रही है। ऐसे में बाजार में उपलब्ध दवाओं में हिमालया कॉन्फिडो टैबलेट (Himalaya Confido Tablet Uses in Hindi) एक बेहतरीन और प्रभावकारी विकल्प है।

बता दे कि हिमालया कॉन्फिडो एक आयुर्वेदिक दवा है, जो कि कई सारी जड़ी बूटियों से मिलकर बनाई गई है।

इस दवा का उपयोग मुख्यतः यौन शक्ति को बढाने के लिए किया जाता है। जहाँ हम अपने पिछले आर्टिकल Deriphyllin Tablet Uses In Hindi में आपको Deriphyllin Tablet के उपयोग के विषय में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम आपको जानकारी देंगे कि Himalaya Confido Tablet Uses in Hindi क्या है। 

Himalaya Confido Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Himalaya Confido Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Himalaya Confido Tablet क्या है 

द हिमालय ड्रग कंपनी (The Himalaya Drug Company) द्वारा Manufacturer की गई हिमालया कॉन्फिडो टैबलेट एल आयुर्वेदिक दवा है। इस दवा को मुख्य रूप से नपुंसकता के उपचार के लिए निर्धारित किया गया है।

अगर बात करें इस टैबलेट के Medicine Composition की तो इस टैबलेट में मुख्य घटक के रूप में जीवंती, अश्वगंधा, कौंच, विधारा,गोखरू आदि उपस्थित है। बता दे कि यह टैबलेट डॉक्टर के बिना पर्चे के मिलने वाली एक अर्युर्वैदिक दवा है, लेकिन इस टैबलेट का उपयोग अगर चिकित्सक के परामर्श के बिना किया जाए तो बेहतर रहेगा। 


Himalaya Confido Tablet Uses in Hindi

जीवंती, अश्वगंधा, कौंच, विधारा,गोखरू जैसे घटक वाली हिमालया कॉन्फिडो टैबलेट मुख्य रूप से नपुंसकता के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती है। वहीं यौन शक्ति बढाने, पुरुषों में कामेच्छा की कमी को दूर करने के लिए भी इस टैबलेट का उपयोग किया जाता है।

इसके साथ ही साथ यह टैबलेट पुरुषों में शुक्राणु की कमी को भी दूर करने का काम करती है।

लेकिन इस टैबलेट का उपयोग चिकित्सक की सलाह पर ही किया जाना चाहिए। साथ ही में छोटे बच्चों की पहुँच से भी इस टैबलेट को दूर  रखना चाहिए। 

Himalaya Confido Tablet Uses in Hindi

Himalaya Confido Tablet Uses in Hindi Himalaya Confido Tablet Uses in Hindi
नपुंसकतायौन शक्ति बढाने 
पुरुषों में कामेच्छाशुक्राणु की कमी

Himalaya Confido Tablet के विकल्प 

हिमालया कॉन्फिडो टैबलेट एक आयुर्वेदिक दवा है, जिसका निर्माण कई तरह की औषधियों को मिलाकर किया गया है।

ऐसे में इसके विकल्प का मिलना काफी मुश्किल है। वहीँ अगर आप इस टैबलेट का उपयोग करने के बारे में सोच रहे है, तो आप अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य ले सकते है। 


Himalaya Confido Tablet किस तरह काम करती है 

कई तरह की औषधियों के मिश्रण से बनी हिमालया कॉन्फिडो टैबलेट एक आयुर्वेदिक दवा है। यह दवा पुरुषो में नपुंसकता के उपचार का गैर-हार्मोनल तरीका है। यह टैबलेट मस्तिष्क में अधिक मात्रा में डोपामाइन हार्मोन का निर्माण करती है।

इसके साथ ही यह टैबलेट शरीर में अधिक मात्रा में टेस्टोंस्टेरोन का उत्पादन करने में भी सहायता करती है।

अपने इन्ही गुणों के कारण यह टैबलेट पुरुषों में कामेच्छा की कमी और नपुंसकता जैसे यौन रोगों के इलाज में उपयोग में लायी जाती है। इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह पर ही किया जाना चाहिए। 


Himalaya Confido Tablet के साइड इफेक्ट 

एक आयुर्वेदिक दवा होने के कारण हिमालया कॉन्फिडो टैबलेट एक सुरक्षित दवा है। वर्तमान में इस दवा के साइड इफेक्ट से जुडी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

लेकिन अगर फिर भी आप इस दवा का सेवन करने जा रहे है तो आप एक बार चिकित्सक की राय अवश्य ले लें। वहीँ छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस टैबलेट के उपयोग से सावधानी रखना चाहिए। 


Himalaya Confido Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये जानते है डेरिफीलिन टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन- 

शराब के साथ 

हिमालया कॉन्फिडो टैबलेट शराब के साथ में कोई भी प्रतिक्रिया नहीं करती है।

लेकिन फिर भी अगर आप इस टैबलेट का सेवन कर रहे है तो, आपको शराब के सेवन से बचना चाहिए। 

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में इस टैबलेट की किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी अगर आप कोई लैब टेस्ट कराने जा रहे है तो आपको अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य कर लेना चाहिए। 

दवाओं के साथ 

हिमालया कॉन्फिडो टैबलेट एक आयुर्वेदिक दवा होने के चलते किसी भी अन्य दवा के साथ में इंटरैक्शन नहीं करती है। लेकिन फिर भी अगर आप किसी टैबलेट का उपयोग कर रहे है तो उसके साथ में हिमालया कॉन्फिडो टैबलेट का उपयोग करने से पहले चिकित्सक की राय अवश्य ले लें। 

भोजन के साथ 

यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन नहीं करती है।

लेकिन फिर भी आप एक बार चिकित्सक से अपने खाद्य पदार्थो के बारे में जानकारी ले सकते है। 

रोग के साथ 

आयुर्वेदिक दवा होने के चलते इस टैबलेट का किसी भी रोग के साथ में कोई इंटरैक्शन नहीं होता है। फिर भी अधिक जानकारी के लिए आप अपने चिकित्सक से परामर्श कर सकते है। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Himalaya Confido Tablet Uses in Hindi क्या है।


ये भी पढ़िए

  1. Remdesivir Injection Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Wikoryl L Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Drotin-M Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Amoxicillin Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  5. Betnovate-C Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  6. Pantocid Dsr Capsule Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  7. Avil 25Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  8. Telmisartan 40 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  9. Levofloxacin 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  10. Aldigesic P 100 Mg/500 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Himalaya Confido Tablet के Manufacturer कौन है?

Himalaya Confido Tablet के Manufacturer The Himalaya Drug Company (द हिमालय ड्रग कंपनी) है। 

Himalaya Confido Tablet Uses in Hindi क्या है?

हिमालया कॉन्फिडो टैबलेट मुख्य रूप से नपुंसकता के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती है। 

Himalaya Confido Tablet का Medicine Composition क्या है?

Himalaya Confido Tablet में मुख्य घटक के रूप में जीवंती, अश्वगंधा, कौंच, विधारा,गोखरू आदि उपस्थित है।

Spread the love

Leave a Comment