बैक्टीरिया के कारण अक्सर संक्रमण का खतरा रहता है। जो कि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलने का डर रहता है। ऐसे में बाजार में कई ऐसी दवाएं उपलब्ध है, जो आपको बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण से आसानी से छुटकारा दिला सकती है, इन्ही में से एक दवा है गुडसेफ 200 एमजी टैब्लेट (Gudcef 200 MG Tablet Uses In Hindi)।
यह टैबलेट बैक्टीरिया के चलते होने वाले हल्के संक्रमण के उपचार में इस्तेमाल की जाती है। यह टैबलेट संक्रमण की गंभीरता के अनुसार 5 से 12 दिनों के लिए उपयोग में लायी जाती है। जहां हम अपने पिछले आर्टिकल में आपको बता चुके है कि Solvin Cold Tablet का उपयोग क्या है। वहीं आज हम आपको जानकारी देंगे कि Gudcef 200 MG Tablet Uses In Hindi क्या है।

Gudcef 200 MG Tablet क्या है?
मैनकाइंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड द्वारा Manufactur की गई गुडसेफ 200 एमजी टैब्लेट में सेफपोडोक्सिम Medicine composition का उपयोग किया जाता है। जिसके चलते यह बैक्टीरिया से होने वाले हल्के संक्रमण जैसे मूत्र मार्ग के संक्रमण, नाक, कान, गले और गोनोरिया में विकसित होने वाले संक्रमण आदि में उपयोग में लायी जाती है।
यह हल्के संक्रमण के समय दी जाने वाली टैबलेट बैक्टीरिया को आगे नहीं बढ़ने देती और संक्रमण का इलाज करती है। हालांकि यह दवा किसी भी मेडिकल पर केवल डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बाद में ही दी जाती है। अगर आप भी किसी ऐसे बैक्टीरिया के संक्रमण में है तो इस टैबलेट को लेने से पहले आपको अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।
ये भी पढ़िए
MC किसे कहते है तथा इसके लक्षण क्या होते है, जानिए पूरी जानकारी
गिलोय का काढ़ा कैसे बनाये, जानिए Giloy का काढ़ा बनाने की पूरी जानकारी
Gudcef 200 MG Tablet Uses In Hindi
जैसा कि हमने आपको जानकारी दी है कि गुडसेफ 200 एमजी टैबलेट में सेफपोडोक्सिम तत्व है, ऐसे में इसके उपयोग भी काफी सीमित है। इसका उपयोग मुख्य तौर पर मूत्र पथ संक्रमण, ग्रसनीशोथ / टॉन्सिल्लितिस, ब्रोंकाइटिस, गोनोकोकल संक्रमण, नाक के संक्रमण, कान के संक्रमण और गले के संक्रमण के उपचार में किया जाता है।
लेकिन ध्यान रखने योग्य बात यह है कि यह टैबलेट केवल हल्के संक्रमण में ही उपयोग की जाती है।
यदि आपके अन्दर बैक्टीरिया का ज्यादा संक्रमण होता है तो आपको अपने डॉक्टर के कहे अनुसार ही इस दवा का सेवन करना चाहिए। बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के इस टैबलेट का उपयोग गंभीर दुष्प्रभाव का कारण बन सकता है।
Gudcef 200 MG Tablet Uses In Hindi
Gudcef 200 MG Tablet Uses In Hindi | Gudcef 200 MG Tablet Uses In Hindi |
---|---|
मूत्र पथ संक्रमण | ब्रोंकाइटिस |
ग्रसनीशोथ / टॉन्सिल्लितिस | नाक के संक्रमण |
गोनोकोकल संक्रमण | कान और गले के संक्रमण |
ये भी पढ़िए
प्यार कैसे किया जाता है, Love को जताने के बारे में जानिए पूरी जानकारी
पहली Kiss को कैसे बनाए यादगार, जानिए हिंदी में पूरी जानकारी
Gudcef 200 MG Tablet किस तरह काम करती है
गुडसेफ 200 एमजी टैब्लेट बैक्टीरिया के हल्के संक्रमण में प्रभावी है। इसके अन्दर उपस्थित सेफपोडोक्सिम ब्रोंकाइटिस, मूत्र पथ के संक्रमण, कान, गले या नाक, गोनोरिया आदि में विकसित होने वाले संक्रमण के उपचार के दौरान बैक्टीरिया को आगे नहीं बढ़ने देता है और संक्रमण का इलाज करता है।
हालांकि इसको शुरुआत में इस्तेमाल करने पर आपको इसके कुछ साइड इफेक्ट भी दिखेंगे, लेकिन जैसे जैसे आपका शरीर इसका आदि होता जाएगा आपके शरीर पर इसका इन्फेक्शन भी कम होता जाएगा।
ये भी पढ़िए
गिलोय का काढ़ा कैसे बनाये, जानिए Giloy का काढ़ा बनाने की पूरी जानकारी
एक महीने में 10kg वजन कैसे बढ़ाएं, जानिए Weight Gain टिप्स
Gudcef 200 MG Tablet के साइड इफेक्ट
हमने जैसा आपको बताया कि यह टैबलेट केवल बैक्टीरिया के कारण होने वाले संक्रमण में ही उपयोग में लाइ जाती है, ऐसे में इसके कई बड़े साइड इफेक्ट भी होते है।
जैसे इस टैबलेट के उपयोग के बाद में चेहरे, होंठ, पलकें, जीभ, हाथ और पैरों में सूजन आ सकती है।
वहीं टैबलेट के सेवन के तुरंत बाद आपको घबराहट हो सकती है, उल्टी और चक्कर भी आ सकते है। इस टैबलेट के अन्य साइड इफेक्ट दस्त, पेट के निचले हिस्से में दर्द , उल्टी , चक्कर आना, हाइव्स, और अपच है। हालांकि यह इसके सामान्य लक्षण है, जो कि धीरे धीरे सामान्य हो जाते है।
जैसे जैसे आप इस टेबलेट का उपयोग करेंगे आप इसके आदि होते जाएंगे और उसके साइड इफेक्ट भी कम हो जाएगें। लेकिन फिर भी आप बिना डॉक्टर के परामर्श के इस टैबलेट का सेवन ना करें।
ये भी पढ़िए
Liv 52 Syrup कैसे इस्तेमाल करें, जानिए हिंदी में पूरी जानकारी
निमोनिया कैसे होता है, जानिए Pneumonia के कारण, लक्षण और इलाज
Gudcef 200 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ इंटरैक्शन
हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।
जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।
आइये जानते है Gudcef 200 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-
शराब के साथ
गुडसेफ 200 एमजी टैबलेट का शराब के साथ में इंटरैक्शन अज्ञात है। ऐसे में अगर आप इस टैबलेट का उपयोग करते है तो शराब का सेवन करने से पहले आप डॉक्टर से परामर्श कर लें।
दवाओं के साथ
गुडसेफ 200 एमजी टैबलेट का कुछ दवाओं के साथ प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इन दवाओं में कॉलरा वैक्सीन, एमिकैसीन, फ्यूरोसमाइड, वारफेरिन, एथीनील एस्ट्राडियोल, क्लोरैम्फेनिकॉल और निफेडिपिन आदि शामिल हैं।
ये भी पढ़िए
कैसे पता करें कि Abortion सफल हुआ था या नहीं, जानिए पूरी जानकारी
पाचन क्रिया कैसे सुधारे, जानिए Digestive System को सुधारने से जुड़ी पूरी जानकारी
भोजन के साथ
इस टैबलेट का किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में कोई इंटरैक्शन नहीं होता, लेकिन फिर भी आपको डॉक्टर का परामर्श लेना जरूरी है।
रोग के साथ इंटरैक्शन
गुडसेफ 200 एमजी टैबलेट का कुछ बीमारियों के साथ नकारात्मक इंटरैक्शन हो सकता है। इन बीमारियों में कोलाइटिस, किडनी से जुड़ी समस्या और लीवर से जुड़ी परेशानी आदि शामिल हैं।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Gudcef 200 MG Tablet Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Spasmonil Tablet के साइड इफेक्ट क्या है, जानिए पूरी जानकारी
- Unwanted Pregnancy से बचने के लिए क्या करें, जानिए पूरी जानकारी
- Paracetamol 650 MG Tablet किस तरह काम करती है, जानिए पूरी जानकारी
- Norflox 400 MG Tablet किस तरह काम करती है, जानिए पूरी जानकारी
- Pregnancy Test कैसे करें, जानिए हिंदी में पूरी जानकारी
- मेथी दाना से हो सकता है गर्भपात, जानिए Methi Dana के बारे में पूरी जानकारी
FAQ
दवाओं के साथ Gudcef 200 MG Tablet का इंटरैक्शन क्या है?
गुडसेफ 200 एमजी टैबलेट कॉलरा वैक्सीन, एमिकैसीन, फ्यूरोसमाइड, वारफेरिन, एथीनील एस्ट्राडियोल, क्लोरैम्फेनिकॉल और निफेडिपिन के साथ इंटरैक्शन करती हैं।
Gudcef 200 MG Tablet का Manufacturer कौन है?
Gudcef 200 MG Tablet का Manufacturer मैनकाइंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड है।
Gudcef 200 MG Tablet Uses In Hindi क्या है?
Gudcef 200 MG Tablet का उपयोग मुख्य तौर पर मूत्र पथ संक्रमण, ग्रसनीशोथ / टॉन्सिल्लितिस, ब्रोंकाइटिस, गोनोकोकल संक्रमण, नाक के संक्रमण, कान के संक्रमण और गले के संक्रमण के उपचार में किया जाता है। लेकिन ध्यान रखने योग्य बात यह है कि यह टैबलेट केवल हल्के संक्रमण में ही उपयोग की जाती है।