आज की इस भागदौड़ भरी जिन्दगी में हर कोई तेज रफ़्तार के साथ चलना चाहता है। ऐसे में दैनिक जीवन के हर काम को सुपरफ़ास्ट तरीके से करना चाहता है। हर काम को रफ़्तार और तेज गति से पूरा करने के लिए वाहन एक जरुरी साधन बन चुके है।
आज हर कोई कार, बाइक जैसे व्हीकल का उपयोग करता है, ताकि अपने कामों को पूरा करने के लिए की जाने वाली यात्रा को जल्द से जल्द ख़त्म कर सके। एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से कम समय में पहुंचने के लिए कार, बाइक, बस, ऑटो अदि महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
इन सभी वाहनों पर एक नंबर प्लेट जरूर अपने देखी होगी, जो परिवहन विभाग द्वारा गाड़ी की पहचान को बताने के लिए अनिवार्य की जाती है। यह नंबर प्लेट इस बात की जानकारी देती है कि चल रही गाड़ी किस राज्य के किस जिले की है। हालांकि नंबर प्लेट पर गाड़ी के Owner का नाम तो नहीं होता है लेकिन आज टेक्नोलॉजी के जमाने में आप गाड़ी के मालिक का नाम आसानी से जान सकते है।
यह जानकारी वैसे तो आवश्यक नहीं होती लेकिन दुर्घटना के समय यह बहुत काम आती है। आज हम आपको अपने आर्टिकल में गाड़ी के नंबर से Owner का नाम कैसे पता करे, उस विषय में जानकारी देंगे।

Table of Contents
गाड़ी के नंबर से Owner का नाम कैसे पता करे
आप तीन तरीकों के माध्यम से किसी भी गाड़ी के विषय में पूरी जानकारी निकाल सकते है। इनमें आप ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से, मोबाइल ऐप के माध्यम से और SMS के माध्यम से किसी भी गाड़ी के विषय में पूरी जानकारी निकाल सकते है।
जहां ऑनलाइन वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से गाड़ी की जानकारी निकालने के लिए आपको स्मार्टफोन और इंटरनेट की आवश्यकता पड़ेगी। वहीं तीसरे तरीके अर्थात SMS के जरिये गाड़ी की जानकारी निकालने के लिए आप किसी भी मोबाइल फोन का उपयोग कर सकते है।
इसके लिए आपको कुछ चार्ज देना होगा। इसके साथ ही आप अपने जिओ फोन से भी गाड़ी के नंबर से उसके मालिक का नाम पता कर सकते है।

ये भी पढ़िए
EMI क्या है और EMI कैसे काम करती है, जानिए पूरी जानकारी
Airtel का मालिक कौन है और ये किस देश की कंपनी है
वेबसाइट के माध्यम से गाड़ी की जानकारी
डिजिटलीकरण के इस दौर में भारत सरकार द्वारा हर सरकारी विभाग की एक अलग साइट बनाई गई है। ऐसे में किसी गाड़ी के विषय में उसके नंबर के माध्यम से जानकारी निकालने के लिए ही वेबसाइट उपलब्ध हैं।
अगर आप किसी व्हीकल की जानकारी वेबसाइट के माध्यम से निकालना चाहते है तो आपको अपने स्मार्टफोन के ब्राउजर में जाकर parivahan.gov.in सर्च करना होगा। इस साइट पर जाकर आपको गाड़ी का स्टेट और जिला पता करने जैसे कई ऑप्शन मिलेंगे।
जहां से आपको गाड़ी के स्टेट नाम के पेज पर जाना होगा। इस पेज पर पहुंचकर आपको दिए गए बॉक्स में उस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर को एंटर करना होगा जिसके विषय में आप जानकारी चाहते है।
इसके बाद आपको एक केप्चा भरने को कहा जाएगा। जिसके भरने के बाद आप चेक स्टेट पर जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने उस गाड़ी की पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी, जैसे रजिस्ट्रेशन डेट, गाड़ी का मॉडल, Owner का नाम आदि।

ये भी पढ़िए
2021 में भारत के Top 10 अमीर व्यक्तियों की लिस्ट, जानिए पूरी जानकारी
2021 में रूस की जनसंख्या कितनी है, जानिए Russia की पूरी जानकारी
TIK TOK के मालिक का नाम क्या है तथा यह किस देश का एप्लीकेशन है
App के माध्यम से
अगर आप किसी नंबर से गाड़ी की डिटेल्स जानना चाहते है तो आप एक app की मदद से भी यह कर सकते है। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में गाड़ी के नंबर से Owner का नाम बताने वाला App इंस्टाल करना होगा।
हम जिस ऐप की बात कर रहे है वह mParivahan नाम से आपको गूगल प्लेस्टोर पर आसानी से मिल जाएगा। इस ऐप को अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल करने के बाद आपको इस ऐप को ओपन करना होगा। ऐप ओपन करते ही इसके होमपेज में आपको ढेर सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, जहां आपको RC वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।
अब आपको यहां उस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर को एंटर करना होगा, जिसके विषय में आप जानकारी निकलना चाहते है। नंबर लिखने के बाद जैसे ही आप सर्च वाले आइकॉन पर क्लिक करेंगे, उस गाड़ी नंबर से जुड़ी सारी डिटेल्स आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।

ये भी पढ़िए
जानिए 2021 में भारत में कुल कितनी भाषा बोली जाती है
Hero Alom की Biography, जानिए बांग्लादेशी अभिनेता हीरो अलोम के बारे में
जानिए क्या होती है TRP और इसे कैसे मापा जाता है?
SMS के माध्यम से
गाड़ी नंबर से किसी की डिटेल्स निकालने के लिए आप SMS का भी उपयोग कर सकते है, इसके लिए आपके मोबाइल फोन में बैलेंस की जरूरत पड़ेगी।
इसके लिए आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर वहां VAHAN स्पेस गाड़ी का नंबर लिखकर 7738299899 पर सेंड करना होगा।
इसके कुछ समय बाद आपके मोबाइल फोन पर एक SMS आएगा जिसके माध्यम से आपको गाड़ी नंबर की सारी डिटेल्स मिल जाएगी। बता दे कि इस SMS के लिए आपको 2 रूपए तक चार्ज देना पड़ सकता है।

ये भी पढ़िए
Social Media क्या है, जानिए सोशल मीडिया के विषय में पूरी जानकारी
BSNL, Airtel, Idea को Jio में Port कैसे करे, जानिए पूरी जानकारी
PUBG किस देश का गेम है और इस गेम का मालिक कौन है
गाड़ी Owner का एड्रेस कैसे जाने
आपने अब तक यह तो जान लिया कि आखिर वेबसाइट, ऑनलाइन ऐप और एसएमएस के माध्यम से किसी गाड़ी के नंबर की डिटेल कैसे पता करें। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या गाड़ी के नंबर से उस गाड़ी के Owner के नाम के साथ उसका एड्रेस भी पता कर सकते है।
तो आपको बता दे कि आप फिलहाल किसी भी साइट या ऐप के माध्यम से गाड़ी Owner के एड्रेस को पता करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है। क्योंकि यह गाड़ी मालिक की सुरक्षा के खिलाफ होता है।
यदि कोई सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाता है तो उसे पुलिस में शिकायत करना होती है। पुलिस RTO में जाकर उस गाड़ी के Owner के एड्रेस की जानकारी ले लेगी।

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको यह जानकारी मिल गई होगी कि गाड़ी के नंबर से उसके Owner का नाम कैसे पता करे।
ये भी पढ़िए
- जानिए दुनिया का सबसे ज़हरीला सांप कौन सा है, यहां पढ़िए पूरी जानकारी
- अपने मोबाइल से Free में Android App कैसे बनाए, जानिए पूरी जानकारी
- सैनिटाइजर क्या है, जानिए हिंदी में Sanitizer का मतलब क्या होता है
- 2021 में World की जनसंख्या कितनी है, जानिए पूरी जानकारी
FAQ
गाड़ी Owner की डिटेल्स कैसे पता की जाती है?
mParivahan एप के माध्यम से आप गाड़ी Owner की डिटेल्स पता कर सकते है।