Folvite 5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

विटामिन B9 की कमी को पूरा करने के लिए बाजारों में उपलब्ध कई तरह की दवाओं में फॉल्विट 5 एमजी टैबलेट (Folvite 5 MG Tablet Uses In Hindi) एक बेहतरीन विकल्प है। यह टैबलेट लाल रक्त कोशिकाओं, DNA के समामेलन के निर्माण में सहायता करने के साथ हृदय के स्वास्थ्य को बढ़ाने में मदद करती है।

जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Doxycycline 100 MG Tablet Uses In Hindi में आपको Doxycycline 100 MG Tablet के बारे में जानकरी दे चुके हैं, वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको Folvite 5 MG Tablet Uses In Hindi के बारे में जानकारी देंगे। 

Folvite 5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Folvite 5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Folvite 5 MG Tablet क्या है 

फाइजर लिमिटेड (Pfizer Ltd) द्वारा Manufacturer की गई फॉल्विट 5 एमजी टैबलेट फोलिक एसिड के रूप में जाना जाने वाला कॉम्पलेक्स नेचुरल मिश्रण का फ़ॉर्मूला होता है। अगर बात करें इसके Medicine composition की तो इसमें फॉलिक एसिड (Folic Acid) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

जो कि लाल रक्त कोशिकाओं (RBC) और DNA के समामेलन के निर्माण में सहायता करता है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श पर किया जाना चाहिए। 


Folvite 5 MG Tablet Uses In Hindi

फॉलिक एसिड (Folic Acid) के सक्रिय तत्व वाली फॉल्विट 5 एमजी टैबलेट का उपयोग विटामिन B9 की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है।इसके साथ ही यह लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण, DNA के समामेलन के निर्माण के साथ ह्रदय के स्वास्थ्य को बढ़ाने में सहायता करती है।

इस टैबलेट का उपयोग किडनी रोग, एनीमिया, प्रेगनेंसी के दौरान सप्लीमेंटेशन, मेगालोब्लास्टिक एनीमिया और फॉलिक एसिड की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है। यह टैबलेट केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही उपयोग में लायी जाती है। साथ ही छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को इस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

Folvite 5 MG Tablet Uses In Hindi

Folvite 5 MG Tablet Uses In HindiFolvite 5 MG Tablet Uses In Hindi
कोशिकाओं के निर्माण DNA के समामेलन के निर्माण
ह्रदय के स्वास्थ्य को बढ़ाने किडनी रोग  
एनीमियाप्रेगनेंसी के दौरान सप्लीमेंटेशन
मेगालोब्लास्टिक एनीमियाफॉलिक एसिड की कमी 

Folvite 5 MG Tablet के विकल्प 

अगर आप किसी कारणवश इस टैबलेट का उपयोग करने में असमर्थ है तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है।

हर टैबलेट के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते है फॉल्विट 5 एमजी टैबलेट के विकल्प के बारे में। 

Tablet Manufacturer
फॉलिक एसिड 5 एमजी टैबलेट (Folic Acid 5 MG Tablet)इंटस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Intas Pharmaceuticals Ltd)
फोलिकम 5 एमजी टैबलेट (Folikem 5 MG Tablet)अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd)
Folimust 5 एमजी गोली (Folimust 5 MG Tablet)मैनकाइड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Mankind Pharmaceuticals Ltd)
ज़ाइफॉलिक 5 एमजी टैबलेट (Zyfolic 5 MG Tablet)ज़्यडस कैडिला (Zydus Cadila)

Folvite 5 MG Tablet किस तरह काम करती है 

जैसा कि हमने आपको जानकारी दी कि फॉल्विट 5 एमजी टैबलेट में फोलिक एसिड के सक्रिय तत्व मौजूद है, ऐसे में यह टैबलेट  ब्लड और इसके अव्यव के उत्पादन के लिए आवश्यक प्यूरीन और पाइरीमिडीन के संश्लेषण में सहायता करती है।

अपने इसी गुणों के चलते यह टैबलेट किडनी रोग, एनीमिया, प्रेगनेंसी के दौरान सप्लीमेंटेशन, मेगालोब्लास्टिक एनीमिया आदि के उपचार में उपयोग में लायी जाती है। लेकिन ध्यान रहे इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 


Folvite 5 MG Tablet के साइड इफ्केट 

हर दवा की तरह फॉल्विट 5 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे मत्तली, पेट फूलना, त्वचा का फड़कना, ब्रांकोस्पास्म, एलर्जिक रिएक्शन, उल्टी, प्रुरिटस, रैश आदि। 

बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है।

इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए। इस दवा के उपयोग से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य किया जाना चाहिए।  

फॉल्विट 5 एमजी टैबलेट के साइड इफ्केट 

Folvite 5 MG Tablet के साइड इफ्केट  Folvite 5 MG Tablet के साइड इफ्केट 
मत्तली पेट फूलना
त्वचा का फड़कनाब्रांकोस्पास्म
एलर्जिक रिएक्शनउल्टी
प्रुरिटसरैश

Folvite 5 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये टेबल के माध्यम से जानते है Folvite 5 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन- 

शराब के साथ 

फॉल्विट 5 एमजी टैबलेट शराब के साथ में इंटरैक्शन करती है। शराब फोलिक एसिड के अवशोषण को बदल सकती है तथा उसके प्रभाव को भी कम कर सकती है। ऐसे में अगर आप इस टैबलेट का उपयोग कर रहे है तो, आप शराब के सेवन से बचें।

लैब टेस्ट के साथ 

यह टैबलेट लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन करती है। यह टेट्रासाइक्लिन पर रोगियों में लैक्टोबैसिलस केसी परख विधि के साथ फॉल्स लौ सीरम कंसन्ट्रेशन्स हो सकता है। ऐसे में आप जब भी कोई लैब टेस्ट कराने के लिए जाएं तो डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लें। 

दवाओं के साथ 

फॉल्विट 5 एमजी टैबलेट केपसिटाबीन, फ्लुओरोरासील, फ़िनाइटोइन,  फेनोबार्बिटल आदि ड्रग के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर आप बताई गई किसी भी दवा का सेवन कर रहे है तो आप फॉल्विट 5 एमजी टैबलेट का सेवन करने से बचें।

भोजन के साथ 

यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन नहीं करती है, लेकिन फिर भी आपको किसी भी खाद्य पदार्थ के सेवन से पहले डॉक्टर से परामर्श कर लेना चाहिए। 

रोग के साथ 

फॉल्विट 5 एमजी टैबलेट एनीमिया के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर आप एनीमिया या किसी भी गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो आप इस टैबलेट का उपयोग करने से बचें। इस टैबलेट के विषय में अधिक जानकारी के लिए आप चिकित्सक से परामर्श अवश्य करें। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Folvite 5 MG Tablet Uses In Hindi क्या हैं। 


ये भी पढ़िए

  1. Cheston Cold Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Sumo Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Ecosprin 75 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Flexon 400 Mg/500 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Folvite 5 MG Tablet के Manufacturer कौन है?

Folvite 5 MG Tablet के Manufacturer फाइजर लिमिटेड (Pfizer Ltd) है। 

Folvite 5 MG Tablet का Medicine composition क्या है?

Folvite 5 MG Tablet में फॉलिक एसिड (Folic Acid) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Folvite 5 MG Tablet Uses In Hindi क्या हैं?

फॉल्विट 5 एमजी टैबलेट का उपयोग किडनी रोग, एनीमिया, प्रेगनेंसी के दौरान सप्लीमेंटेशन, मेगालोब्लास्टिक एनीमिया और फॉलिक एसिड की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है।

Spread the love

Leave a Comment