हेपेटोसप्लेनिक कैंडिडिआसिस और अन्य कैंडिडा संक्रमण, क्रिप्टोकॉकल संक्रमण तथा एड्स वाले व्यक्तियों में क्रिप्टोकोकल मेनिन्जाइटिस के लिए माध्यमिक प्रोफिलैक्सिस के इलाज हेतु बाजार में उपलब्ध अन्य दवा की तुलना में फ्लुकन 150 एमजी टैबलेट (Flucan 150 MG Tablet Uses In Hindi) सबसे अधिक उपयोग में लायी जाने वाली दवा है।
यह टैबलेट ट्राईजोल एंटिफंगल की श्रेणी में आती है। जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Levofloxacin 500 MG Tablet Uses In Hindi में आपको Levofloxacin 500 MG Tablet के विषय में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Flucan 150 MG Tablet Uses In Hindi क्या है।

Table of Contents
Flucan 150 MG Tablet क्या है
गैल्फा लैबोरेटरीज लिमिटेड (Galpha Laboratories Ltd) द्वारा Manufacturer की गई फ्लुकन 150 एमजी टैबलेट ट्राईजोल एंटिफंगल की श्रेणी से संबंधित है। अगर बात करें इस टैबलेट के Medicine composition की तो, इस टैबलेट में फ्लुकोनाज़ोले (Fluconazole) के सक्रिय तत्व मौजूद है।
एड्स वाले व्यक्तियों में क्रिप्टोकोकल मेनिन्जाइटिस के लिए माध्यमिक प्रोफिलैक्सिस के इलाज के लिए यह टैबलेट मुख्य रूप से इस्तेमाल की जाती है। लेकिन ध्यान रहे इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परमर्श और निगरानी में ही किया जाना चाहिए।
Flucan 150 MG Tablet Uses In Hindi
फ्लुकोनाज़ोले (Fluconazole) के सक्रिय तत्व वाली फ्लुकन 150 एमजी टैबलेट मुख्य रूप से हेपेटोसप्लेनिक कैंडिडिआसिस और अन्य कैंडिडा संक्रमण, क्रिप्टोकॉकल संक्रमण तथा एड्स वाले व्यक्तियों में क्रिप्टोकोकल मेनिन्जाइटिस के लिए माध्यमिक प्रोफिलैक्सिस के इलाज हेतु इस्तेमाल की जाती है।
इसके साथ ही यह टैबलेट भोजन नली, मुंह, गले, फेफड़े, योनि आदि में फंगल इन्फेक्शन्स के इलाज हेतु भी उपयोग में लायी जाती है। बता दे कि सी टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक की निगरानी और सलाह के बाद में ही किया जाना चाहिए।
Flucan 150 MG Tablet Uses In Hindi
Flucan 150 MG Tablet Uses In Hindi | Flucan 150 MG Tablet Uses In Hindi |
---|---|
हेपेटोसप्लेनिक कैंडिडिआसिस और अन्य कैंडिडा संक्रमण | क्रिप्टोकॉकल संक्रमण |
एड्स वाले व्यक्तियों में क्रिप्टोकोकल मेनिन्जाइटिस | भोजन नली |
मुंह इन्फेक्शन्स | गले इन्फेक्शन्स |
फेफड़े इन्फेक्शन्स | योनि इन्फेक्शन्स |
Flucan 150 MG Tablet के विकल्प
अगर आप किसी कारणवश इस दवा का उपयोग नहीं कर पा रहे है, तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है।
हर दवा के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते है Flucan 150 MG Tablet के विकल्प के बारे में।
Tablet | Manufacturer |
---|---|
मायकोश्योर 150 एमजी टैबलेट (Mycosure 150 MG Tablet) | ल्यूपिन लिमिटेड (Lupin Ltd) |
फ्लुटास 150 एमजी टैब्लेट (Flutas 150 MG Tablet) | इंटस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Intas Pharmaceuticals Ltd) |
फ्लिका 50 एमजी टैब्लेट डीटी (Flika 50 MG Tablet DT) | रामोस लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड (Ramose Laboratories Pvt. Ltd) |
नुफोर्स 150 एमजी टैबलेट (Nuforce 150 MG Tablet) | मैनकाइड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Mankind Pharmaceuticals Ltd) |
Flucan 150 MG Tablet किस तरह काम करती है
जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि फ्लुकन 150 एमजी टैबलेट में फ्लुकोनाज़ोले (Fluconazole) के सक्रिय तत्व है। ऐसे में यह दवा कैंडिडा और माइक्रोस्पोरम जैसे अतिसंवेदनशील कवक के झिल्ली के निर्माण को बाधित करने के साथ साइटोक्रोम P450 की गतिविधि को भी बाधित करती है तथा एर्गोस्टेरॉल उत्पादन को कम कर देती है।
अपने इसी गुण के चलते यह टैबलेट एड्स वाले व्यक्तियों में क्रिप्टोकोकल मेनिन्जाइटिस के लिए माध्यमिक प्रोफिलैक्सिस के इलाज हेतु इस्तेमाल की जाती है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए, अन्यथा इसके हानिकारक दुष्प्रभाव हो सकते है।
Flucan 150 MG Tablet के साइड इफेक्ट
हर दवा की तरह फ्लुकन 150 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है, जैसे मत्तली, दस्त, सिरदर्द, पेट के निचले हिस्से में दर्द, स्किन रैश, उल्टी, हाइपोकलेमिया, दौरे, अनिद्रा, ड्राई माउथ, भूख की कमी, चक्कर आना आदि।
बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है।
लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए।
फ्लुकन 150 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट
फ्लुकन 150 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट | फ्लुकन 150 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट |
---|---|
मत्तली | दस्त |
सिरदर्द | पेट के निचले हिस्से में दर्द |
स्किन रैश | उल्टी |
हाइपोकलेमिया | दौरे |
अनिद्रा | ड्राई माउथ |
भूख की कमी | चक्कर आना |
Flucan 150 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन
हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।
जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।
आइये जानते है Flucan 150 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-
शराब के साथ
फ्लुकन 150 एमजी टैबलेट की शराब के साथ में इंटरैक्शन से जुडी कोई भी जानकारी वर्तमान में उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी इस दवा के साथ शराब के सेवन से पहले आप अपने डॉक्टर से परमर्श अवश्य कर लें।
लैब टेस्ट के साथ
यह टैबलेट लीवर फंक्शन टेस्ट और रीनल फंक्शन टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर आप बाताए गए किसी भी टेस्ट को कराने जा रहे है, तो अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य कर लें।
दवाओं के साथ
फ्लुकन 150 एमजी टैबलेट टेर्फेनडाइन, हाइड्रोक्लोरोथियाजाइड, वार्फरिन, फ़िनाइटोइन, साइक्लोस्पोरिन, टैक्रोलिमस आदि के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर आप बताई गई दवाओं का सेवन कर रहे है तो आप फ्लुकन 150 एमजी टैबलेट के सेवन से बचें।
भोजन के साथ
यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में कोई इंटरैक्शन नही करती है। लेकिन फिर भी आप अपने चिकित्सक से परामर्श कर अपने खाद्य पदार्थ से जुडी जानकारी ले सकते है।
रोग के साथ
लिवर और किडनी के विकारों के रोगियों को फ्लुकन 150 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते है।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Flucan 150 MG Tablet Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Pantop-D SR Capsule Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Avil 25Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Telmisartan 40 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Pan-D Capsule Sr Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Flucan 150 MG Tablet के Manufacturer कौन है?
Flucan 150 MG Tablet के Manufacturer गैल्फा लैबोरेटरीज लिमिटेड (Galpha Laboratories Ltd) है।
Flucan 150 MG Tablet का Medicine composition क्या है?
Flucan 150 MG Tablet में फ्लुकोनाज़ोले (Fluconazole) के सक्रिय तत्व मौजूद है।
Flucan 150 MG Tablet Uses In Hindi क्या है?
फ्लुकन 150 एमजी टैबलेट मुख्य रूप से हेपेटोसप्लेनिक कैंडिडिआसिस और अन्य कैंडिडा संक्रमण, क्रिप्टोकॉकल संक्रमण तथा एड्स वाले व्यक्तियों में क्रिप्टोकोकल मेनिन्जाइटिस के लिए माध्यमिक प्रोफिलैक्सिस के इलाज हेतु इस्तेमाल की जाती है।