Flexon 400 Mg/500 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

दर्द और इन्फ्लेमेंशन के उपचार के लिए बाजारों में मौजूद अन्य दवाओं की तुलना में फ्लेक्सोन 400 एमजी/500 एमजी टैबलेट (Flexon 400 Mg/500 Mg Tablet Uses In Hindi) एक प्रभावी दवा है। बता दे कि यह टैबलेट एक नॉन स्टेरायडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवा की भांति कार्य कर शरीर में दर्द और इन्फ्लेमेंशन के लिए जिम्मेदार हार्मोन को नियंत्रित करती है।

जहां हम अपने पिछले आर्टिकल में आपको जानकारी दे चुके है कि Metronidazole 400 MG Tablet के उपयोग क्या हैं। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Flexon 400 Mg/500 Mg Tablet Uses In Hindi क्या हैं। 

Flexon 400 Mg/500 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Flexon 400 Mg/500 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Flexon 400 Mg/500 Mg Tablet क्या हैं 

अरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड (Aristo Pharmaceuticals Pvt Ltd) द्वारा Manufacturer की गई फ्लेक्सोन 400 एमजी/500 एमजी टैबलेट एक नॉन-स्टेरायडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवा के रूप में कार्य करती है।

अगर बात की जाए इस टैबलेट के Medicine composition की तो इस टैबलेट में इबूप्रोफेन (Ibuprofen) और पेरासिटामोल (Paracetamol) के सक्रिय तत्व मौजूद है। यह टैबलेट दर्द और इन्फ्लेमेंशन का उपचार करने में उपयोग में लायी जाती है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 


Flexon 400 Mg/500 Mg Tablet Uses In Hindi

इबूप्रोफेन (Ibuprofen) और पेरासिटामोल (Paracetamol) के सक्रिय तत्व वाली फ्लेक्सोन 400 एमजी/500 एमजी टैबलेट एक नॉन-स्टेरायडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवा के रूप में कार्य करती है। ऐसे में इस टैबलेट का उपयोग दर्द और इन्फ्लेमेंशन के उपचार में किया जाता है।

यह टैबलेट मुख्यतः दांत दर्द, पीठ दर्द, सिरदर्द, आर्थराइटिस, छोटी चोंटों, और मासिक धर्म के दौरान होने वाली ऐंठन के उपचार में उपयोग में लायी जाती है। लेकिन ध्यान रहे बिना चिकित्सक के परामर्श के इस टैबलेट का उपयोग हानिकारक हो सकता है तथा गर्भवती महिलाओं और किसी अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति को इस टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। 

Flexon 400 Mg/500 Mg Tablet Uses In Hindi

Flexon 400 Mg/500 Mg Tablet Uses In HindiFlexon 400 Mg/500 Mg Tablet Uses In Hindi
दर्द इन्फ्लेमेंशन
दांत दर्दपीठ दर्द
सिरदर्दआर्थराइटिस
छोटी चोंटोंमासिक धर्म के दौरान होने वाली ऐंठन 

Flexon 400 Mg/500 Mg Tablet के विकल्प 

अगर आप किसी कारणवश इस टैबलेट का उपयोग करने में असमर्थ है तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है। हर टैबलेट के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते है फ्लेक्सोन 400 एमजी/500 एमजी टैबलेट के विकल्प के बारे में। 

Tablet Manufacturer
इबुफ़्लेमार पी 400एमजी/500एमजी टैबलेट (Ibuflamar P 400Mg/500Mg Tablet)इंडोको रेमेडीज लिमिटेड (Indoco Remedies Ltd)
ईबुकोन प्लस 400 एमजी/500 एमजी टैबलेट (Ibucon Plus 400 Mg/500 Mg Tablet)कॉन्सेप्ट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Concept Pharmaceuticals Ltd)
इबून 400 एमजी-500 एमजी टैबलेट (Ibun 400 mg/500 mg Tablet)लिंकन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Lincoln Pharmaceuticals Ltd)
मल्टिगोन टैबलेट (Multigon Tablet)सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sun Pharmaceutical Industries Ltd)
इबुविन 400 एमजी-500 एमजी टैबलेट (Ibuwin 400 mg/500 mg Tablet)विंग्स बायोटेक लिमिटेड (Wings Biotech Ltd)

Flexon 400 Mg/500 Mg Tablet किस तरह काम करती है

एक नॉन-स्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवा होने के चलते फ्लेक्सोन 400 एमजी/500 एमजी टैबलेट एंजाइम सिक्लो-ऑक्सीजन से I और II को रोककर अपना कार्य करती है। साथ ही यह  प्रोस्टाग्लैंडिंस के संश्लेषण में कमी करती है, जिसके चलते सूजन, दर्द और बुखार में राहत मिलती है।

अपने इन्ही गुणों के चलते यह टैबलेट दांत दर्द, सिरदर्द, आर्थराइटिस, छोटी चोंटों के साथ मासिक धर्म के दौरान होने वाली ऐंठन के इलाज में उपयोग में लायी जाती है। लेकिन इस टैबलेट के सेवन से पहले चिकित्सक से परामर्श बेहद जरूरी है। 


Flexon 400 Mg/500 Mg Tablet के साइड इफेक्ट 

हर टैबलेट की तरह फ्लेक्सोन 400 एमजी/500 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे हार्टबर्न, मत्तली, उल्टी, पेट की असहजता, कब्ज, आँख या स्किन का पिला होना, मूत्र उत्पादन में कमी, स्किन रैश, कानो में बजना , घबराहट, नाक बहना, भूख की कमी आदि।

बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है।

इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए। इस दवा के उपयोग से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य किया जाना चाहिए। 

फ्लेक्सोन 400 एमजी/500 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट  

Flexon 400 Mg/500 Mg Tablet के साइड इफेक्ट Flexon 400 Mg/500 Mg Tablet के साइड इफेक्ट
हार्टबर्न मत्तली
उल्टीपेट की असहजता
कब्जआँख या स्किन का पिला होना
मूत्र उत्पादन में कमीस्किन रैश
कानो में बजनाघबराहट
नाक बहनाभूख की कमी

Flexon 400 Mg/500 Mg Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये टेबल के माध्यम से जानते है Flexon 400 Mg/500 Mg Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन- 

शराब के साथ 

फ्लेक्सोन 400 एमजी/500 एमजी टैबलेट शराब के साथ में इंटरैक्शन करती है। ऐसे में आप शराब के साथ में इस टैबलेट का सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य कर लें।

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में इस टैबलेट के साथ किसी भी लैब टेस्ट के इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी अगर आप कोई लैब टेस्ट कराने जा रहे है, तो आपको अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लेना चाहिए। 

दवाओं के साथ 

फ्लेक्सोन 400 एमजी/500 एमजी टैबलेट कार्बामेंज़पाइन, सोडियम नाइट्राइट, लेफ्लुनोमाइड, मेथोट्रेक्सेट, फ़िनाइटोइन, प्रिलोकाइन, एंटीहाइपरटेन्सिव, एंटीकोआगेंट्स, कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स, एस्पिरिन के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर आप बताई गई किसी भी दवा का सेवन करते है तो आपको अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लेना चाहिए। 

भोजन के साथ 

वर्तमान में इस टैबलेट के किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में कसी भी तरह के इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। 

रोग के साथ 

फ्लेक्सोन 400 एमजी/500 एमजी टैबलेट फ्लूइड रिटेंशन और एडिमा, स्किन रैश के साथ इंटरैक्ट करती है। अगर आप बताई गई किसी भी समस्या से पीड़ित है तो आपको इस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Flexon 400 Mg/500 Mg Tablet Uses In Hindi टैबलेट के उपयोग क्या हैं। 


ये भी पढ़िए

  1. Ranitidine 150 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Nimesulide 100 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Zerodol-S Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Cefixime Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Flexon 400 Mg/500 Mg Tablet के Manufacturer कौन है?

फ्लेक्सोन 400 एमजी/500 एमजी टैबलेट के Manufacturer अरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड (Aristo Pharmaceuticals Pvt Ltd) है। 

Flexon 400 Mg/500 Mg Tablet का Medicine composition क्या है?

Flexon 400 Mg/500 Mg Tablet में इबूप्रोफेन (Ibuprofen) और पेरासिटामोल (Paracetamol) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Flexon 400 Mg/500 Mg Tablet Uses In Hindi क्या है?

फ्लेक्सोन 400 एमजी/500 एमजी टैबलेट का उपयोग दर्द और इन्फ्लेमेंशन के उपचार में किया जाता है। यह टैबलेट मुख्यतः दांत दर्द, पीठ दर्द, सिरदर्द, आर्थराइटिस, छोटी चोंटों, और मासिक धर्म के दौरान होने वाली ऐंठन के उपचार में उपयोग में लायी जाती है।

Spread the love

Leave a Comment