Flagyl 400 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

पेट से जुड़े सक्रमण वर्तमान समय में हर व्यक्ति कि समस्या बन चुके है, जो कि समय के साथ में काफी गंभीर रूप धारण कर लेते है। ऐसे में बाजारों में इन पेट से जुड़े संक्रमणों के उपचार के लिए उपलब्ध दवाओं में फ्लागिल 400 एमजी टैबलेट (Flagyl 400 MG Tablet Uses In Hindi) काफी लाभकारी दवा है।

यह न केवल पेट बल्कि जननांग क्षेत्रों के संक्रमण के इलाज में भी लाभकारी साबित होती है। जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Placida 0.5 Mg/10 Mg Tablet Uses In Hindi में आपको Placida 0.5 Mg/10 Mg Tablet के Uses के बारे में विस्तार से जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Flagyl 400 MG Tablet Uses In Hindi क्या है। 

Flagyl 400 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
Flagyl 400 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

Flagyl 400 MG Tablet क्या है?

पेट से जुड़े संक्रमणों के लिए निर्धारित फ्लागिल 400 एमजी टैबलेट के अगर Manufacturer की बात करें तो इस टैबलेट का निर्माण एबॉट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड (Abbott Healthcare Pvt। Ltd) द्वारा किया गया है। वहीं इसके Medicine composition के रूप में मैट्रोनिडाज़ोल (Metronidazole) शामिल है। 

यह पेट से जुड़े सभी संक्रमणों के उपचार में उपयोग में लायी जाती है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग चिकित्सक की सलाह और निगरानी में ही किया जाए अन्यथा काफी गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है। 


Flagyl 400 MG Tablet Uses In Hindi 

मैट्रोनिडाज़ोल (Metronidazole) के सक्रिय तत्वों वाली फ्लागिल 400 एमजी टैबलेट मुख्य रूप से पेट और जननांग क्षेत्रों में संक्रमण के इलाज के लिए उपयोग में लायी जाती है।

इसके साथ ही इस टैबलेट का उपयोग ट्रिचोमोनिआसिस, गिआरडियासिस, अमेबिअसिस, बैक्टीरियल संक्रमण, बैक्टीरियल वैजिनोसिस और सर्जिकल प्रोफिलैक्सिस के इलाज में भी किया जाता है। लेकिन यह टैबलेट केवल डॉक्टर की निगरानी और सलाह पर ही उपयोग में लिए जानी चाहिए। वहीं ध्यान रखा जाए कि छोटे बच्चे इस टैबलेट का उपयोग न करें। 

Flagyl 400 MG Tablet Uses In Hindi

Flagyl 400 MG Tablet Uses In HindiFlagyl 400 MG Tablet Uses In Hindi
पेट में संक्रमण जननांग क्षेत्रों 
ट्रिचोमोनिआसिस  गिआरडियासिस
अमेबिअसिसबैक्टीरियल संक्रमण
बैक्टीरियल वैजिनोसिससर्जिकल प्रोफिलैक्सिस

Flagyl 400 MG Tablet के विकल्प 

यदि कोई दवा किसी परिस्थिति में उपलब्ध ना हो तो आप उस दवा के विकल्पों का भी उपयोग कर सकते है। जहां दवा के विकल्पों में उसमें मौजूद सक्रिय तत्वों में कोई बदलाव नहीं होता। केवल कम्पनी के नाम में परिवर्तन होता है। आइये जानते है कि फ्लागिल 400 एमजी टैबलेट के विकल्प कौन कौन से है। 

TabletManufacturer
अरिस्टॉगिल 400 एमजी टैबलेट (Aristogyl 400 MG Tablet)अरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड (Aristo Pharmaceuticals Pvt.Ltd)
बालगली 400 एमजी टैब्लेट (Balgyl 400 MG Tablet)माइक्रो लैब्स लिमिटेड (Micro Labs Ltd)
एमनैक 400 एमजी टैबलेट (Emnac 400 MG Tablet)एमक्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Emcure Pharmaceuticals Ltd)
फ्लागिल 400 एमजी टैबलेट (Flagyl 400 MG Tablet)एबॉट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड (Abbott Healthcare Pvt। Ltd)
मेट्रोन 400 एमजी टैबलेट (Metron 400 MG Tablet)अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd)

Flagyl 400 MG Tablet क़िस तरह काम करती है?

फ्लागिल 400 एमजी टैबलेट में मैट्रोनिडाज़ोल  (Metronidazole) के सक्रिय तत्व मौजूद है, ऐसे में यह तैबेल्ट डीएनए के साथ में इंटरेक्ट करने वाले उत्पाद के अन्दर प्रवेश करती है, जिससे डीएनए स्ट्रक्चर की हानि होती है और उसका स्ट्रैंड टूट जाता है। परिणाम स्वरूप बैक्टीरिया का विकास रुक जाता है।

अपने इसी गुण के चलते यह टैबलेट  बैक्टीरियल संक्रमण और सर्जिकल प्रोफिलैक्सिस के इलाज में इस्तेमाल होती है। ध्यान रहे यह टैबलेट चिकित्सक के परामर्श के बाद में ही उपयोग में लायी जानी चाहिए। 


Flagyl 400 MG Tablet के साइड इफेक्ट 

हर दवा के कुछ न कुछ साइड इफेक्ट होते है, ठीक उसी तरह फ्लागिल 400 एमजी टैबलेट के भी साइड इफेक्ट है जैसे भूख की कमी, सिरदर्द, मत्तली और उल्टी, चक्कर आना, दौरे, गहरे रंग का पेशाब, मैटेलिक स्वाद, अटेक्सिया, दस्त, पेरिफेरल न्यूरोपैथी,  ड्राई माउथ, पेट के निचले हिस्से में दर्द आदि।

बताए गए साइड इफेक्ट कुछ दिनों तक ही रहते है और अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर ये साइड इफेक्ट लम्बे समय तक बने रहे, तो आपको चिकित्सक से मिलने की आवश्यकता है। वहीं गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को इस टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। 

फ्लागिल 400 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 

फ्लागिल 400 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट फ्लागिल 400 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 
सिरदर्द भूख की कमी
मत्तली और उल्टीचक्कर आना
अटेक्सियादस्त
ड्राई माउथदौरे
गहरे रंग का पेशाबमैटेलिक स्वाद
पेरिफेरल न्यूरोपैथीपेट के निचले हिस्से में दर्द

Flagyl 400 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ इंटरैक्शन

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये टेबल के माध्यम से जानते है Flagyl 400 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन- 

शराब के साथ 

फ्लागिल 400 एमजी टैबलेट शराब के साथ में प्रतिक्रिया करती है। इस टैबलेट का उपयोग शराब के साथ में करने से  मत्तली, सिरदर्द, फ्लशिंग जैसी समस्याएं हो सकती है। ऐसे में आप शराब के सेवन से बचें। 

लैब टेस्ट के साथ 

एएसटी, ट्राइग्लिसराइड्स, ग्लूकोज और LDH परीक्षण जैसे लैब टेस्ट के साथ में फ्लागिल 400 एमजी टैबलेट इंटरैक्शन करती है। ऐसे में अगर आप बताए गए टेस्ट कराने जा रहे है तो आपको एक बार अपने डॉक्टर से संपर्क कर लेना चाहिए। 

दवाओं के साथ 

फ्लागिल 400 एमजी टैबलेट एटोरवास्टेटिन, एथिनिल एस्ट्राडियोल, वार्फरिन और डिसुलफिरम आदि दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया करती है। ऐसे में अगर आप इन दवाओं का सेवन करते है तो आपको फ्लागिल 400 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

भोजन के साथ 

वर्तमान में फ्लागिल 400 एमजी टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन नहीं करती है। लेकिन फिर भी आप अपने द्वारा खाए जाने वाले पदार्थों के विषय में अपने डॉक्टर से सलाह ले सकते है। 

रोगों के साथ 

दिल की विफलता, रक्त विकृति और लीवर की हानि से पीड़ित व्यक्ति को फ्लागिल 400 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर की सलाह लें। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Flagyl 400 MG Tablet Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Cipladine 5% Ointment Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  2. Ibugesic Plus 200 Mg/325 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में  
  3. Zenflox-Oz Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  4. Grilinctus BM Paediatric Syrup Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  5. Urispas 200Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  6. Amikacin 500 MG Injection Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  7. Primolut N 5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में  
  8. Mucinac 600mg Effervescent Tablet Orange Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Flagyl 400 MG Tablet के Manufacturer कौन है?

Flagyl 400 MG Tablet के Manufacturer एबॉट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड (Abbott Healthcare Pvt। Ltd) है।

Flagyl 400 MG Tablet Uses In Hindi क्या है?

फ्लागिल 400 एमजी टैबलेट मुख्य रूप से पेट और जननांग क्षेत्रों में संक्रमण के इलाज के लिए उपयोग में लायी जाती है।

Flagyl 400 MG Tablet का Medicine composition क्या है?

Flagyl 400 MG Tablet में मैट्रोनिडाज़ोल (Metronidazole) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Spread the love

Leave a Comment