गठिया के लक्षणों को कम करने के लिए बाजारों में मौजूद दवाओं में फेबुस्टैट 40 एमजी टैबलेट (Febustat 40 MG Tablet Uses In Hindi) एक बेहतरीन और लाभकारी विकल्प है। बता दे कि फेबुस्टैट 40 एमजी टैबलेट ज़ैंथीन ऑक्सीडेज इनहिबिटर दवाओं के समूह से संबंध रखती है।
जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Amoxyclav 625 Tablet Uses In Hindi में आपको Amoxyclav 625 Tablet के Uses के विषय में जानकरी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Febustat 40 MG Tablet Uses In Hindi क्या है। साथ ही में हम आपको यह भी बताएंगे कि फेबुस्टैट 40 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट क्या है और यह किन पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन करती है।

Table of Contents
Febustat 40 MG Tablet क्या है?
एबॉट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड (Abbott Healthcare Pvt. Ltd) द्वारा Manufacturer की गई फेबुस्टैट 40 एमजी टैबलेट के अगर Medicine composition की बात करें तो, इस टैबलेट में फक्सोस्टाट (Febuxostat) के सक्रिय तत्व मौजूद है।
ऐसे में यह टैबलेट गठिया के लक्षणों को कम करने हेतु इस्तेमाल की जाती है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए।
Febustat 40 MG Tablet Uses In Hindi
जैसा कि हमने आपको जानकारी दी है कि फेबुस्टैट 40 एमजी टैबलेट में फक्सोस्टाट (Febuxostat) Medicine composition के रूप में मौजूद है। ऐसे में यह टैबलेट गठिया के लक्षणों को कम करने हेतु मुख्य रूप से इस्तेमाल की जाती है।
इसके साथ ही इस टैबलेट का उपयोग खून में यूरिक एसिड के स्तर बढ़ जाने पर भी किया जाता है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। वहीं गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को इस टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए।
Febustat 40 MG Tablet Uses In Hindi
Febustat 40 MG Tablet Uses In Hindi | Febustat 40 MG Tablet Uses In Hindi |
---|---|
गठिया के लक्षणों | खून में यूरिक एसिड के स्तर बढ़ जाने |
Febustat 40 MG Tablet के विकल्प
हर दवा के कई सारे विकल्प होते है, जो कि दवा के न मिलने पर उपयोग में लाए जाते है। यहां दवा के विकल्पों से तात्पर्य यह है कि केवल दवा के नाम में परिवर्तन होना चाहिए, उनमें मौजूद सक्रिय तत्वों में कोई भी बदलाव नहीं होना चाहिए। आइये जानते है फेबुस्टैट 40 एमजी टैबलेट के विकल्प-
Tablet | Manufacturer |
---|---|
बेलोसिक्स 40 एमजी टैबलेट (Belosix 40 MG Tablet) | अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd) |
गाउटचेक 40 एमजी टैबलेट (Goutchek 40 MG Tablet) | मर्क कंज्यूमर हेल्थ केयर लिमिटेड (Merck Consumer Health Care Ltd) |
फेबुकैड 40 एमजी टैबलेट (Febucad 40 MG Tablet) | कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Cadila Pharmaceuticals Ltd) |
ऐबुक्सो 40 एमजी टैबलेट (Ebuxo 40 MG Tablet) | इप्का लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड (Ipca Laboratories Pvt Ltd.) |
Febustat 40 MG Tablet किस तरह काम करती है?
जैसा कि हमने आपको जानकारी दी थी कि फेबुस्टैट 40 एमजी टैबलेट में एक्सथाइन ऑक्सीडेज इनहिबिटर दवाओं के वर्ग से संबंध रखती है। जो कि एंजाइम को बाधित करती है तथा प्यूरीन और पैरिमिडीने संश्लेषण में शामिल एंजाइमों को बिना प्रभावित किए यूरिक एसिड को ज़ैंथीन में बदल देती है।
अपने इसी गुण के चलते यह टैबलेट गठिया के लक्षणों को कम करने के लिए उपयोग में लायी जाती है। ध्यान रहे कि यह टैबलेट डॉक्टर के निर्देशों के अनुसार ही उपयोग में लायी जानी चाहिए।
Febustat 40 MG Tablet के साइड इफेक्ट
फेबुस्टैट 40 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे खुजली, दस्त, रेश, सिरदर्द, ओएडिमा, लीवर क्षति आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस टैबलेट के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कि समय के साथ में अपने आप ठीक हो जाते है।
लेकिन अगर कुछ समय बाद में भी बताए गए साइड इफेक्ट ठीक न हो तो आपको अपने चिकित्सक से परामर्श करने की आवश्यकता है। वहीं छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं की पहुंच से इस टैबलेट को आपको दूर रखना चाहिए। विस्तार से जानकारी के लिए आपको डॉक्टर की सलाह लेना चाहिए।
फेबुस्टैट 40 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट
फेबुस्टैट 40 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट | फेबुस्टैट 40 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट |
---|---|
खुजली | सिरदर्द |
दस्त | ओएडिमा |
रेश | लीवर क्षति |
Febustat 40 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन
हर दवा का अन्य पदाथों के साथ में इंटरैक्शन होता है। कभी कभी यह इंटरैक्शन काफी ज्यादा खतरनाक हो सकता है, जिसके आपको गंभीर परिणाम भी भुगतने पड़ सकते है। ऐसे किसी भी पदार्थ जिसके साथ में यह टैबलेट इंटरैक्शन कर सकती है, उसे उपयोग में नहीं लाना चाहिए।
हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी दे रहे है कि फेबुस्टैट 40 एमजी टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन क्या है।
शराब के साथ
फेबुस्टैट 40 एमजी टैबलेट का शराब के साथ में इंटरैक्शन अज्ञात है। लेकिन फिर भी अगर आप इस टैबलेट का सेवन कर रहे है तो आपको शराब के सेवन से बचना चाहिए।
लैब टेस्ट के साथ
वर्तमान में इस टैबलेट की किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन की जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी किसी भी लैब टेस्ट को कराने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह अवश्य लेना चाहिए।
दवाओं के साथ
फेबुस्टैट 40 एमजी टैबलेट अज़ाथिओप्रीन और थियोफ़िलाइन के संयोजन वाली दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया करती है। अगर आप ऐसी किसी भी दवा का उपयोग कर रहे है तो आपको फेबुस्टैट 40 एमजी टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए।
भोजन के साथ
यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन नही करती है। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर की राय ले सकते है।
रोग के साथ
घातक बीमारी, ट्यूमर लसीका सिंड्रोम या लेस्च-निहान सिंड्रोम वाले रोगियों को फेबुस्टैट 40 एमजी टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Febustat 40 MG Tablet Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Librax 5 Mg/2.5 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Vasograin Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Zerodol 100 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Rifaximax 400 MG Tablet Uses In Hindi, जानिये पूरी जानकारी हिंदी में
- Ondem 2Mg/5Ml Syrup Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Banocide Forte 100mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Mifegest 200 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Uprise D3 60000 IU Softgel Capsule Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Febustat 40 MG Tablet के Manufacturer कौन है?
Febustat 40 MG Tablet के Manufacturer एबॉट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड (Abbott Healthcare Pvt. Ltd) है।
Febustat 40 MG Tablet Uses In Hindi
फेबुस्टैट 40 एमजी टैबलेट गठिया के लक्षणों को कम करने के लिए उपयोग में लायी जाती है।
Febustat 40 MG Tablet का Medicine composition क्या है?
Febustat 40 MG Tablet में फक्सोस्टाट (Febuxostat) के सक्रिय तत्व मौजूद है।