फास्टफ़ूड का क्रेज इस समय बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों में पोष्टिक आहार की कमी जैसी समस्याएं आम होती जा रही है। ऐसे में शरीर में लेवोकार्निटीन और विटामिन ई के स्तर को नियंत्रित करने के लिए बाजार में मौजूद अन्य दवाओं की तुलना में इविओन एलसी टैबलेट (Evion Lc Tablet Uses In Hindi) एक बेहतरीन विकल्प है।
यह टैबलेट मुख्य रूप से मांसपेशियों से जुडी स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित रोगियों में, डाइटरी सप्लीमेंट के रूप में निर्धारित किया जाता है। जहां हम अपने पिछले आर्टिकल में आपको जानकारी दे चुके है कि Ivermectol 12Mg Tablet के Uses क्या है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Evion Lc Tablet Uses In Hindi क्या हैं।

Table of Contents
Evion Lc Tablet Tablet क्या है
मर्क लिमिटेड (Merck Ltd) के द्वारा Manufacturer की गई इविओन एलसी टैबलेट के Medicine composition की बात करें तो, इसमें लेवो-कार्निटिन (Levo-carnitine), विटामिन ई (Vitamin E) के सक्रिय तत्व मौजूद है।
यह टैबलेट मुख्य रूप से मांसपेशियों से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित लोगों में, डाइटरी सप्लीमेंट के रूप में उपयोग की जाती है। यह टैबलेट शरीर में कोशिका क्षति की प्रक्रिया को धीमा करने वाले कार्निटाइन के संश्लेषण में मदद करती है। इस टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर का परामर्श बेहद जरुरी है।
Evion Lc Tablet Uses In Hindi
लेवो-कार्निटिन (Levo-carnitine), विटामिन ई (Vitamin E) के सक्रिय तत्व वाली इविओन एलसी टैबलेट को मांसपेशियों से जुडी स्वास्थ्य समस्याओं में डाइटरी सप्लीमेंट के रूप में उपयोग में लाया जाता है। इसके साथ ही इस टैबलेट का उपयोग पैरों की ऐंठन, हाई ब्लडप्रेशर, मांसपेशियों में ऐंठन, पोषक तत्वों की कमी आदि में किया जाता है।
लेकिन ध्यान रहे इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श ही किया जाना चाहिए। साथ ही गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को इस टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए।
Evion Lc Tablet Uses In Hindi
Evion Lc Tablet Uses In Hindi | Evion Lc Tablet Uses In Hindi |
---|---|
पैरों की ऐंठन | हाई ब्लडप्रेशर |
मांसपेशियों में ऐंठन | पोषक तत्वों की कमी |
Evion Lc Tablet किस तरह से काम करती है
इविओन एलसी टैबलेट मुख्य रूप से कार्निटाइन की मात्रा को बनाए रखने तथा उसके पूरक के रूप में कार्य करती है। आपको बता दे कि शरीर को ऊर्जा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए कर्निटाइन की जरुरत होती है।
बता दे कि यह टैबलेट एक एंटी एंटीऑक्सीडेंट के रूप में भी काम करती है। अपने इन्ही गुणों के चलते यह टैबलेट पैरों की ऐंठन, हाई ब्लडप्रेशर, मांसपेशियों में ऐंठन आदि में उपयोग में लायी जाती है। लेकिन इस टैबलेट के उपयोग से पहले आपको डॉक्टर से परामर्श करने की आवश्यकता होती है।
Evion Lc Tablet के साइड इफेक्ट
हर दवा की तरह इविओन एलसी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे पेट की तकलीफ और ऐंठन, मत्तली, उल्टी, हाइपरसेंसिटिविटी, एलर्जिक रिएक्शन, सिरदर्द आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है।
लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए। इस दवा के उपयोग से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य किया जाना चाहिए।
इविओन एलसी टैबलेट के साइड इफेक्ट
Evion Lc Tablet के साइड इफेक्ट | Evion Lc Tablet के साइड इफेक्ट |
---|---|
पेट की तकलीफ और ऐंठन | मत्तली |
उल्टी | हाइपरसेंसिटिविटी |
एलर्जिक रिएक्शन | सिरदर्द |
Evion Lc Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन
हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।
जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।
आइये जानते है Evion Lc Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-
शराब के साथ
इविओन एलसी टैबलेट शराब के साथ में इंटरैक्शन करती है। शराब के साथ इस टैबलेट के सेवन से उनींदापन या चक्कर आना जैसी समस्या हो सकती है।
लैब टेस्ट के साथ
वर्तमान में इस टैबलेट की किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी आपको एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श करने की जरुरत है।
दवाओं के साथ
इविओन एलसी टैबलेट डिमाइक्रोल और वार्फरिन के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर आप बताई गई दवाओं का सेवन कर रहे है तो आपको ईवेरमेक्टोल 12एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए।
भोजन के साथ
यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन नहीं करती है।
लेकिन किसी भी खाद्य पदार्थ को खाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लें
रोग के साथ
लिवर हानि जैसी बीमारियों से पीड़ित रोगियों को इविओन एलसी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। अगर जरुरी हो तो आप टैबलेट के सेवन से पहले चिकित्सक से सलाह कर सकते है।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गये होंगे कि Evion Lc Tablet Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Dolo 650 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Combiflam Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Azithromycin Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Panazep 12.5Mg Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Evion Lc Tablet के Manufacturer कौन है?
इविओन एलसी टैबलेट के Manufacturer मर्क लिमिटेड (Merck Ltd) है।
Evion Lc Tablet का Medicine composition क्या है?
Evion Lc Tablet में लेवो-कार्निटिन (Levo-carnitine) और विटामिन ई (Vitamin E) के सक्रिय तत्व मौजूद है।
Evion Lc Tablet Uses In Hindi क्या है?
इविओन एलसी टैबलेट को मांसपेशियों से जुडी स्वास्थ्य समस्याओं में डाइटरी सप्लीमेंट के रूप में उपयोग में लाया जाता है।