Etoshine 90 MG Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

उम्र के साथ में गठिया रोग का होना आम बात है। यह एक ऐसा रोग है, जिससे आज जिससे हर बुजुर्ग व्यक्ति परेशान है। ऐसे में बाजार में इस बीमारी से उपचार की कई साईं टैबलेट उपलब्ध है, इनमें से एटोशाइन 90 एमजी टैबलेट (Etoshine 90 MG Tablet Use In Hindi) एक काफी बेहतरीन विकल्प है।

इस टैबलेट को संधिशोथ, प्सोरिअटिक गठिया और पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस के उपचार में काफी लाभकारी माना जाता है। हम अपने पिछले आर्टिकल में आपको जहां Serta 25 MG Tablet Use के बारे में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको Etoshine 90 MG Tablet Use In Hindi की जानकारी देंगे। 

Etoshine 90 MG Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Etoshine 90 MG Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Etoshine 90 MG Tablet क्या है 

सन फार्मा लेबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा बनाई गई एटोशाइन 90 एमजी टैबलेट में एटोरिकॉसिब के सक्रिय तत्व मौजूद है। ऐसे में इस टैबलेट का उपयोग पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस और गठिया रोग के उपचार के लिए किया जाता है।

यह टैबलेट प्रोस्टाग्लैंडिंस रिलीज को रोककर अपना कार्य करती है। लेकिन ध्यान रहे इस टैबलेट का उपयोग तभी किया जाना चाहिए जब डॉक्टर द्वारा इसके सेवन के लिए कहा गया हो। आपको बता दे कि यह दवा डॉक्टर द्वारा तभी उपयोग के लिए दी जाती है, जब आपके गठिया रोग पर पुरानी अन्य दवाएं बेअसर हो। 


Etoshine 90 MG Tablet Use In Hindi

जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि एटोशाइन 90 एमजी टैबलेट  एटोरिकॉसिब के सक्रिय तत्व से बनी हुई है। ऐसे में इस टैबलेट का उपयोग पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस, संधिशोथ, तीव्र गाउट, प्सोरिअटिक गठिया, आदि के उपचार में प्रयोग में लाया जाता है।

इसके साथ ही इस टैबलेट का सेवन सामान्य गठिया और एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस के उपचार में भी किया जाता है। यह टैबलेट गठिया के चलते होने वाले तेज दर्द और पुराने मस्कुलोस्केलेटल दर्द से राहत दिलाने में सहायक है।

लेकिन इस टैबलेट का उपयोग तभी किया जाता है जब डॉक्टर द्वारा इसके सेवन के लिए कहा जाए। इतना ही नहीं छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाऐं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

Etoshine 90 MG Tablet Use In Hindi

Etoshine 90 MG Tablet Use In HindiEtoshine 90 MG Tablet Use In Hindi 
ऑस्टियोआर्थराइटिस  तीव्र गाउट
प्सोरिअटिक गठियासंधिशोथ
सामान्य गठिया   एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस

Etoshine 90 MG Tablet कैसे काम करती है 

आपको बता दे कि यह टैबलेट एटोरिकॉसिब के सक्रिय तत्वों से बनी हुई है। यह टैबलेट प्रोस्टाग्लैंडिंस रिलीज़ को रोकने का कार्य करती है। एक पेनिकल होने के चलते यह टैबलेट गठिया रोग में काफी राहत मिलती है। बताते चले कि इस टैबलेट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अर्कोक्सिया के रूप में पहचाना जाता है।

अपने इन्ही गुणों के चलते यह टैबलेट पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस, संधिशोथ, तीव्र गाउट, प्सोरिअटिक गठिया आदि के उपचार में उपयोग में लायी जाती है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए अन्यथा आपको इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है। 


Etoshine 90 MG Tablet के साइड इफेक्ट 

हर टैबलेट की तरह एटोशाइन 90 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे, चक्कर आना, पेट दर्द, आँख या स्किन का पिला होना, धुंधली दृष्टि, फड़कन, दस्त, चेहरे और होंट पर सूजन, हाथ और पैरों में सुजन, सांस लेने में परेशानी, ह्रदय ताल विकार, मत्तली और उल्टी, पेट के निचले हिस्से में दर्द, सामान्य सेंसेशन, अपच, मुंह के अल्सर आदि। 

बताए गए साइड इफेक्ट इस टैबलेट के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय के बाद अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर ये साइड इफेक्ट कुछ समय बाद भी ठीक ना हो तो आपको अपने डॉक्टर से परामर्श लेने की आवश्यकता है। साथ ही बच्चो, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए।

एटोशाइन 90 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 

Etoshine 90 MG Tablet के साइड इफेक्ट Etoshine 90 MG Tablet के साइड इफेक्ट 
चक्कर आना पेट दर्द
धुंधली दृष्टिआँख या स्किन का पिला होना
दस्तफड़कन
चेहरे और होंट पर सूजनहाथ और पैरों में सुजन
सांस लेने में परेशानीह्रदय ताल विकार
मत्तली और उल्टीपेट के निचले हिस्से में दर्द
अपचसामान्य सेंसेशन
मुंह के अल्सर जीभ पर सूजन

Etoshine 90 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये जानते है Etoshine 90 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन- 

शराब के साथ 

एटोशाइन 90 एमजी टैबलेट का शराब के साथ इंटरैक्शन अज्ञात है। ऐसे में अगर आप शराब का सेवन कर रहे है तो उपभोग से पहले आपको अपने डॉक्टर से परामर्श कर लेना चाहिए।

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में इस टैबलेट की किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन की जानकारी उपलब्ध नहीं है। फिर भी डॉक्टर से परामर्श बेहद जरूरी है। 

दवाओं के साथ

एटोशाइन 90 एमजी टैबलेट रामिप्रिल, वारफेरिन, एथीनील एस्ट्रॉडिऑल जैसे सक्रिय ड्रग वाली टैबलेट के साथ में इंटरैक्शन करती है। ऐसे में अगर आप बताई गई किसी भी टैबलेट का उपयोग कर रहे है तो आपको एटोशाइन 90 एमजी टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। 

भोजन के साथ  

यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में कोई इंटरैक्शन नहीं करती है। लेकिन फिर भी आपको एक बार अपने डॉक्टर से सलाह कर लेना चाहिए। 

रोग के साथ 

लिवर की बीमारी और किडनी के मरीज को इस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Etoshine 90 MG Tablet Use In Hindi क्या है।


ये भी पढ़िए

  1. Cepodem 200 MG Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Safexim 200 MG Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Almox 250 MG Capsule Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Met Xl 25 MG Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Etoshine 90 MG Tablet के Manufacturer कौन है?

Etoshine 90 MG Tablet के Manufacturer सन फार्मा लेबोरेटरीज लिमिटेड है। 

Etoshine 90 MG Tablet का Medicine Composition क्या है?

Etoshine 90 MG Tablet में एटोरिकॉसिब के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Etoshine 90 MG Tablet Use In Hindi क्या है?

एटोशाइन 90 एमजी टैबलेट एटोरिकॉसिब के सक्रिय तत्व से बनी हुई है। ऐसे में इस टैबलेट का उपयोग पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस, संधिशोथ, तीव्र गाउट, प्सोरिअटिक गठिया, आदि के उपचार में प्रयोग में लाया जाता है।


Spread the love

Leave a Comment