समय के साथ में सरकारी कागजों की मांग को देखते हुए कहा जा सकता है कि Emitra sso को खोलकर बेहतरीन भविष्य बनाया जा सकता है। इसे खोलकर न केवल अच्छी कमाई की जा सकती है, बल्कि यह एक सम्मानजनक कार्य भी होता हैं।
समय के साथ सरकार द्वारा नई-नई योजनाएं लॉन्च की जा रही है, जिससे हर जगह Emitra की मांग भी बढ़ती जा रही है। अगर आप किसी छोटे गांव में जाएंगे तो आपको आसानी से 4 से 5 Emitra आसानी से मिल जाएंगे।
यह करियर के लिए एक बेहतर ऑप्शन है। जो भी इन दिनों नौकरी या काम की तलाश कर रहे है उनके लिए Emitra एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Table of Contents
Emitra sso क्या है
आपको बता दे कि Emitra राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है। शुरुआत में यह योजना काफी कम कार्यों के लिए शुरू की गई थी। लेकिन बाद में इसका उपयोग बढ़ने लगा।
वर्तमान में यह राजस्थान सरकार की सबसे सफल योजना हैं। अगर बात करें वर्तमान में राजस्थान में कुल Emitra की संख्या कि तो यह 40 हजार है।
Emitra के माध्यम से आप योजनाओं में आवेदन, बैंक से जुड़े कार्य, बिल भरना, सरकारी नौकरी के लिए आवेदन, भामाशाह कार्ड, पेन कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड पेंशन आदि से जुड़े कार्यों को कर सकते है।

ये भी पढ़िए
Power Bank लेते समय किन बातों का ध्यान रखें, जानिए पूरी जानकारी
Emitra के कार्य
वैसे तो Emitra के कई सारे अलग अलग कार्य है। अगर कहें की यह राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं का समावेश है तो यह बेमानी नहीं होगी। हमने टेबल के माध्यम से Emitra कियोस्क के विभिन्न कार्यों को बताया है।
Emitra के कार्य | कार्य | Emitra के कार्य |
---|---|---|
राशन कार्ड | जाती प्रमाण पत्र | पेंशन संबंधित |
बिजली का बिल | पेन कार्ड | सरकारी योजनाओं के फॉर्म |
पानी का बिल | आधार कार्ड | सरकारी नौकरी के फॉर्म |
मूल प्रमाण पत्र | RTO संबंधित कार्य | विद्यालय के फॉर्म |
ड्राइविंग लाइसेंस | वोटर कार्ड | कॉलेज के फॉर्म |

ये भी पढ़िए
BHIM App का कस्टमर केयर नंबर क्या है तथा इससे कैसे संपर्क करें
Emitra से कितनी कमाई होती है
ज्यादातर युवा वर्तमान समय में अपनी नौकरी के लेकर चिंता में रहते है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उनके मन में एक ही विचार चलता रहता है कि क्या उन्हें कोई अच्छी नौकरी मिलेगी या फिर अगर वो कोई काम शुरू करते है तो क्या उसमें उनकी इनकम अच्छी होगी।
ऐसे लोगों के लिए Emitra करियर के हिसाब से बेहतरीन ऑप्शन है। बता दे कि अगर दुकान की लोकेशन ठीक हो तो एक Emitra संचालक हर माह 25 हजार से 60 हजार रुपए तक कमाई कर सकता है।
आपको बता दे कि सरकार भी Emitra संचालक की सहायता करती है और उसे बिजली बिल या पानी बिल पर 2 या 3 रूपए हर बिल पर देती है। यह काम कुल मिलकर आपकी मेहनत पर निर्भर करता है। आप जितना ज्यादा काम करेंगे उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी।
ईमित्र sso की कमाई आपके क्षेत्र पर भी निर्भर करती है, जैसे शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र में आप ईमित्र कियोस्क खोलकर अच्छी कमाई कर सकते है। इसके साथ ही आपके व्यवहार, बोलचाल के तरीके और आपके कार्य पर भी आपकी कमाई निर्भर करती है।

ये भी पढ़िए
Doctor बनने के लिए क्या करें, जानिए डॉक्टर बनने की पूरी जानकारी
Emitra के लिए लोकेशन कैसे देखे
अगर आप ईमित्र कियोस्क शुरू करना चाहते है तो आपको इसके लिए लोकेशन देखने के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं आएगी। सबसे पहले आपको ऐसे लोकेशन का चुनाव करना होगा जहां पहले से कोई Emitra कियोस्क न हो।
इससे उस क्षेत्र के बहुत से लोग आपके ग्राहक बन जाएंगे। इसके अलावा आप ऐसे लोकेशन का चुनाव भी कर सकते है, जहां आस पास ग्राम पंचायत, तहसील कार्यालय, जिला अध्यक्ष कार्यालय या न्यायालय हो। ऐसी जगह पर आपको ढेर सारा काम मिलने की संभावना रहती है।

ये भी पढ़िए
सपने में पानी (Water) देखने का क्या अर्थ होता है, जानिए पूरी जानकारी
Emitra खोलने के लिए आवश्यक योग्यता
जैसे हर कार्य को करने के लिए सरकार ने कुछ न कुछ योग्यता रखी है ठीक उसी तरह ईमित्र कियोस्क खोलने के लिए भी सरकार द्वारा कुछ योग्यता रखी गई है, जो की निम्न है।
- आपको 10वीं पास होना अनिवार्य है।
- आवेदक ने कंप्यूटर कोर्स किया हुआ हो।
- आवेदक के पास अपना पहचान पत्र हो।
- इसके साथ ईमित्र खोलने के लिए आवश्यक पैसे हों।
आपको बता दे कि ईमित्र को खोलने के लिए ज्यादा पैसों की आवश्यकता नहीं होती। आप कम पैसों से भी इसकी शुरुआत कर सकते है।
इसकी शुरुआत करने के लिए आपको एक कंप्यूटर, प्रिंटर मशीन, स्केनर, कागज़, स्याही, एक दूकान और ई मित्र लाइसेंस रजिस्ट्रेशन फ़ीस पर ही पैसे खर्च करने की आवश्यकता होती है। अगर अनुमान लगाया जाए तो यह कुल खर्च करीब 40 हजार रुपए से 50 हजार रुपए तक आएगा।

ये भी पढ़िए
TV का आविष्कार किसने किया था, जानिए टेलीविजन से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी
Emitra के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप ईमित्र कियोस्क लेना चाहते है तो इसके लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना बहुत जरूरी है। इन जरूरी दस्तावेजों में आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, बैंक पासबुक, 10th की मार्कशीट, पुलिस वेरिफिकेशन, कीओस्क की लोकेशन, पेन कार्ड, 4 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होती है।

ये भी पढ़िए
DSP का फुल फॉर्म क्या होता है तथा DSP Officer कैसे बने, जानिए पूरी जानकारी
Emitra कैसे ले तथा इसपर काम कैसे करें
अगर आप ईमित्र खोलना चाहते है तो आपको राजस्थान सरकार के जिला कलेक्टर कार्यालय में संपर्क कर सकते है। यहां सरकार द्वारा कुछ अधिकारी Emitra का लाइसेंस देने के लिए निर्धारित किये गए है। आपको इन अधिकारियों को अपने जरूरी दस्तावेज बताने होंगे।
इसके बाद यह आपकी योग्यता देखकर आपको ईमित्र का लाइसेंस देते है। अब बात करते है की ईमित्र का काम कैसे करें, तो आपको सबसे पहले किसी ईमित्र में कुछ महीने नौकरी करनी होगी। जब आप ईमित्र के कार्य को पूरी तरह सीख जाएं तो आप ईमित्र की शुरुआत कर सकते है। इसके साथ ही आप ऑनलाइन भी ईमित्र के कार्य सीख सकते है।

ये भी पढ़िए
Business Loan कैसे लेते है, इसमें लगने वाले दस्तावेज, इंटरेस्ट रेट और चार्ज
Emitra लेने पर हर महीने होने वाला खर्च
अधिकांश लोग किसी काम को शुरू करने से पहले उसमें कितना खर्च आएगा तथा कितनी बचत होगी, इसका अनुमान जरूर लगाते है। ऐसे में अगर आप ईमित्र की शुरुआत करते है तो आपको उसके कुल खर्च और हर महीने खर्च के बारे में जानकारी एकत्रित करना होगी। अगर बात करें ईमित्र लेने पर हर महीने होने वाले खर्च की तो वह इस प्रकार है।
- अगर आप ईमित्र लेते है तो आपका बिजली का बिल हर महीने 1500 से 2000 रुपए तक आ सकता है।
- आपको तेज इंटरनेट कनेक्शन के लिए wifi लगवाना होगा जिसका बिल हर माह 500 रुपए से 1000 रुपए तक आएगा।
- ईमित्र लेने के लिए अगर आपने दुकान किराए से ली है तो हार माह उसका किराया भी आपके खर्च में जुड़ेगा।
- इसके अलावा आप जैसी जैसी सुविधा लेंगे आपके खर्चे बढ़ते जाएंगे।

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जान गए होंगे कि Emitra क्या है तथा Emitra कैसे खोलते है।
ये भी पढ़िए
- EEE क्या है व EEE का कोर्स कैसे करें, जानिए पूरी जानकारी
- EWS फॉर्म क्या है तथा इसे डाउनलोड कैसे करते है, जानिए पूरी जानकारी
- PMGSY की खराब सड़क की ऑनलाइन शिकायत कैसे करें, जानिए पूरी जानकारी
FAQ
Emitra किस सरकार की योजना है?
Emitra राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है। शुरुआत में यह योजना काफी कम कार्यों के लिए शुरू की गई थी।
लेकिन बाद में इसका उपयोग बढ़ने लगा। वर्तमान में यह राजस्थान सरकार की सबसे सफल योजना हैं।
Emitra संचालक हर महीने कितने रूपए तक कमा सकता है?
Emitra संचालक हर माह 25 हजार से 60 हजार रुपए तक कमाई कर सकता है।