Eliwel 10 MG Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

वर्तमान समय में डिप्रेशन एक बड़ी समस्या बन चुकी है। हर व्यक्ति किसी ना किसी कारण से इस समस्या का शिकार हो ही जाता है। इस समस्या का समय रहते इलाज बहुत जरूरी है क्योकि यह समस्या धीरे-धीरे गंभीर रूप ले सकती है। वैसे बाजार में डिप्रेशन के उपचार के लिए कई दवाए उपलब्ध है, इन्ही में से एक है एलीवेल 10 एमजी टैबलेट (Eliwel 10 MG Tablet Use In Hindi)।

यह टैबलेट एक ट्राइसाइक्लिक एंटीडिप्रेसेंट के रूप में कार्य करती है। जहां हम अपने पिछले आर्टिकल में आपको जानकारी दे चुके है कि Levocet 5 MG Tablet के उपयोग क्या है, वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Eliwel 10 MG Tablet Use In Hindi क्या है। 

Eliwel 10 MG Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Eliwel 10 MG Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Eliwel 10 MG Tablet क्या है 

सन फार्मा लेबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा Manufacturer की गई, एलीवेल 10 एमजी टैबलेट में अमिट्रिप्टीलिन के सक्रिय तत्व मौजूद है। यह टैबलेट एक ट्राइसाइक्लिक एंटीडिप्रेसेंट के रूप में कार्य करती है।

ऐसे में इस टैबलेट का उपयोग डिप्रेशन और उसके लक्षणों के उपचार के लिए किया जाता है।

यह टैबलेट मस्तिष्क के असंतुलित रसायनों को नियंत्रित करने का कार्य करती है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। साथ ही इस टैबलेट को छोटे बच्चो और गर्भवती महिलाओं की पहुंच से दूर रखना चाहिए। 


Eliwel 10 MG Tablet Use In Hindi

अमिट्रिप्टीलिन के सक्रिय तत्व वाली एलीवेल 10 एमजी टैबलेट डिप्रेशन और उसके लक्षणों के उपचार के लिए निर्धारित है।

लेकिन इसके साथ ही इस टैबलेट माइग्रेन की रोकथाम के लिए किया जाता है। यह टैबलेट मस्तिष्क से जुडी किसी ही तरह की बीमारी में आराम पहुंचाती है।

इसके साथ ही बिस्तार को गिले करने की समस्या से निजात दिलाने में भी इस टैबलेट को काफी लाभकारी माना जाता है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक की सलाह से ही होना चाहिए। साथ ही गभवती महिलाओं और छोटे बच्चों को इस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

Eliwel 10 MG Tablet Use In Hindi

Eliwel 10 MG Tablet Use In HindiEliwel 10 MG Tablet Use In Hindi
डिप्रेशनमाइग्रेन
मस्तिष्क से जुडी बीमारी बिस्तार को गिले करने की समस्या 

Eliwel 10 MG Tablet किस तरह काम करती है  

जैसा कि हमने आपको जानकारी दी कि एलीवेल 10 एमजी टैबलेट एक ट्राइसाइक्लिक एंटीडिप्रेसेंट के रूप में कार्य करती है। ऐसे में यह टैबलेट नोरेपेनेफ्रिन और सेरोटोनिन के फटने को रोककर अपना कार्य करती है। यह टैबलेट  मानसिक बीमारी और डिप्रेशन से पीड़ित व्यक्तियों के लिए उपयोग में लायी जाती है।

यह टैबलेट मरीज के मस्तिष्क के असंतुलित रसायनों को नियंत्रित करने का कार्य करती है। लेकिन यह केवल चिकित्सक के परामर्श और देखरेख में ही उपयोग में लायी जानी चाहिए अन्यथा कई गंभीर दुष्परिणाम उत्पन्न हो सकते है। 


Eliwel 10 MG Tablet के साइड इफेक्ट 

हर टैबलेट की तरह एलीवेल 10 एमजी टैबलेट के भी कुछ गंभीर दुष्परिणाम होते है, जैसे सिरदर्द, मत्तली, उल्टी , कब्ज़, धुंधली दृष्टि, सीने में दर्द, सांस की कमी, दौरे, बोलने में कठिनाई, असामान्य ब्लीडिंग, अप्रत्याशित वजन बढ़ना या कम होना, कामवासना की कमी आदि।

बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है।इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए। इस दवा के उपयोग से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य किया जाना चाहिए। 

एलीवेल 10 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट  

Eliwel 10 MG Tablet के साइड इफेक्ट Eliwel 10 MG Tablet के साइड इफेक्ट
सिरदर्दमत्तली
उल्टीकब्ज़
धुंधली दृष्टिसीने में दर्द
सांस की कमीदौरे 
बोलने में कठिनाईअसामान्य ब्लीडिंग
अप्रत्याशित वजन बढ़ना या कम होनाकामवासना की कमी

Eliwel 10 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये जानते है Eliwel 10 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-

शराब के साथ 

एलीवेल 10 एमजी टैबलेट शराब के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर आप इस टैबलेट के साथ में शराब का सेवन करते है तो आपका रक्त शर्करा परीक्षण गलत आ सकता है। ऐसे में आपको अपने डॉक्टर से परामर्श करना आवश्यक है। 

लैब टेस्ट के साथ

जैसा कि हमने आपको बताया कि अगर आप शराब के साथ में इस टैबलेट का सेवन करते है तो आपका गलत सकारात्मक रक्त शर्करा परीक्षण आ सकता है.

दवाओं के साथ  

एलीवेल 10 एमजी टैबलेट सिसाप्रिड, क्लोज़ापाइन, फ्लुओक्सेटीन, लिनज़ोलिड, ओंडैनसैटरोन, सेलेगिलीन, फेनिलेफ्रीने के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर आप बताई गई दवाओं में से किसी भी दवा का सेवन कर रहे है तो आपको  एलीवेल 10 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

भोजन के साथ

यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में कोई भी क्रिया नहीं करती है। लेकिन फिर भी आपको अपने डॉक्टर से एक बार परामर्श अवश्य कर लेना चाहिए। 

रोग के साथ

हृदय रोग, फीयोक्रोमोसाइटोमा, सीज़र डिसऑर्डर, डायबिटीज और ग्लूकोमा से पीड़ित रोगियों को एलीवेल 10 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए।   

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Eliwel 10 MG Tablet Use In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Ultracet 325 Mg/37.5 Mg Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Loxof 500 MG Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकरी हिंदी में
  3. Domstal 10 MG Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Ambrodil Plus Syrup Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  5. Cepodem 200 MG Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  6. Safexim 200 MG Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  7. Almox 250 MG Capsule Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Eliwel 10 MG Tablet के Manufacturer कौन है?

Eliwel 10 MG Tablet के  Manufacturer सन फार्मा लेबोरेटरीज लिमिटेड है। 

Eliwel 10 MG Tablet का Medicine composition क्या है?

Eliwel 10 MG Tablet में अमिट्रिप्टीलिन के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Eliwel 10 MG Tablet Use In Hindi क्या है?

एलीवेल 10 एमजी टैबलेट डिप्रेशन और उसके लक्षणों के उपचार के लिए निर्धारित है। लेकिन इसके साथ ही इस टैबलेट माइग्रेन की रोकथाम के लिए किया जाता है।

Spread the love

Leave a Comment