Electricity Bill को अपने मोबाइल पर कैसे चेक करे

वर्तमान भारत में हर घर पानी और हर घर बिजली के सपने को लेकर सरकार कार्य कर रही है। आज देश के हर छोटे से छोटे गाँव में आपको Electricity मिल जाएगी। अगर इलेक्ट्रिसिटी की बात होती है तो उससे जुड़े बिल की बात होना भी लाज़मी है।

अगर आपके घर में Electricity है तो उसका बिल भी हर महीने आपके घर आता होगा। लेकिन अगर आपका बिल आपके घर नहीं आता या अगर आता भी है तो वो आपको रीडिंग से कई गुना ज्यादा आता है तो उस समस्या के निराकरण के लिए आपको इलेक्ट्रीसिटी ऑफिस जाना पड़ता है।

लेकिन बदलते ज़माने के साथ बिजली विभाग भी बदल चुका है। आज बिजली का बिल आप ऑनलाइन ही भर सकते है और उससे जुड़ा स्टेटस आप ऑनलाइन ही जान सकते है।

आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको बिजली के बिल को अपने मोबाइल पर चेक करने का तरीका बताने जा रहे है।  उससे पहले आपका यह जानना जरूरी है कि हर महीने बिजली का बिल भरना क्यों जरूरी है। 

Electricity Bill को अपने मोबाइल पर कैसे चेक करे
Electricity Bill को अपने मोबाइल पर कैसे चेक करे

Table of Contents

हर महीने क्यों जरूरी है बिजली का बिल भरना 

हम आज आपको अपने आर्टिकल में जानकारी देंगे कि कैसे बिजली के बिल को अपने मोबाइल से चेक करे, लेकिन उससे पहले यह जानना आवश्यक है कि अगर हर महीने बिजली का बिल न भरे तो क्या होगा।

तो आपको बता दे कि जब भी कभी आप अपने एक महीने का बिल नहीं भरते तो अगले महीने उसमें नया बिल ऐड हो जाता है। इसके साथ ही उसमें लेट फ़ीस का चार्ज भी जुड़कर आता है। ऐसे में आप जितने महीने Electricity के बिल को नहीं भरेंगे, बिल के एड होने के साथ एक्स्ट्रा चार्ज भी आपके बिल में जुड़ता जाएगा।

इतना ही नहीं कई बार Electricity कंपनियां 3 महीने से ज्यादा समय तक बिजली का भुगतान न करने पर आपकी इलेक्ट्रिसिटी भी काट देती है। ऐसे में इस असुविधा से बचने के लिए बिल का भरना आवश्यक है। 


ये भी पढ़िए

जानिए दुनिया का सबसे ज़हरीला सांप कौन सा है, यहां पढ़िए पूरी जानकारी


ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे भरे 

आप बिजली के बिल को 2 तरीकों से भर सकते है, जहां पहला तरीका ऑफ़लाइन होता है। जहां आपको अपने बिजली विभाग के ऑफिस जाकर बिल भरना होता है। इसको भरने के लिए आपको लंबी लाइन में भी लगना पड़ सकता है। वहीं Electricity के बिल भरने का दूसरा तरीका ऑनलाइन होता है।

दरअसल आज सभी बिजली कंपनियां ऑनलाइन उपलब्ध है, आप अपनी  कंपनी की वेबसाइट में जाकर अपना बिल चेक कर सकते है।

यहां हमने बिजली कंपनियों शब्द का इस्तेमाल इसलिए किया क्योंकि भारत के सभी राज्यों में बिजली उपलब्ध कराने वाली कई अलग-अलग कंपनियाँ है। इसलिए आपको सबसे पहले अपनी बिजली कंपनी के बारे में जानना होगा। इसकी जानकारी आप अपने पुराने Electricity के बिल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

एक बार आपको अपनी बिजली कंपनी के बारे में पता चल गया तो आप ऑनलाइन अपने बिजली के बिल को चेक करने के साथ उसका ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते है। इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन/कंप्यूटर और डेबिट कार्ड का होना आवश्यक है। 

ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे भरे
ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे भरे 

ये भी पढ़िए

अपने मोबाइल से Free में Android App कैसे बनाए, जानिए पूरी जानकारी


ऐप के माध्यम से बिजली का बिल कैसे चेक करे 

वर्तमान में आप अपने फोन में उपलब्ध मोबाइल वॉलेट ऐप जैसे फोन पे, गूगल पे, जैसे ऐप्स की मदद से भी अपने बिजली के बिल को न केवल चेक कर सकते है बल्कि आप अपने बिल का भुगतान भी कर सकते है।

इसके साथ ही आप Electricity Bill Payment नाम के ऐप का उपयोग कर भी अपने बिजली के बिल का भुगतान कर सकते है। प्ले स्टोर पर मौजूद इस ऐप में आपको भारत की सभी इलेक्ट्रिसिटी कंपनियां मिल जाएंगी। इस ऐप से बिल भरने के लिए आप निम्न स्टेप को फ़ॉलो करें।

  1. सबसे पहले ऐप को ओपन करे और अपनी बिजली बिल उपलब्ध कराने वाली कंपनी का चुनाव करें।
  2. ऐसा करते है आपकी बिजली कंपनी की आधिकारिक बेवसाइट ओपन हो जाएगी। 
  3. यहां आपको ऑनलाइन बिल पेमेंट ऑप्शन पर जाना पड़ेगा। 
  4. अब आप अपनी अकाउंट आईडी इस ऑप्शन में डाले या अपने IVRS नंबर को यहां एड करे। IVRS नंबर आपके पुराने बिजली के बिल से मिल जाएगा। 
  5.  IVRS नंबर ऐड करने के बाद Get Billing Details पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक नया पेज ओपन होगा। 
  6. इस नए पेज में आपकी डिटेल्स के साथ आपके बिल की राशि भी दिखाई देगी। आप यहां पर अपने बिल का भुगतान भी कर सकते है। 
ऐप के माध्यम से बिजली का बिल कैसे चेक करे
ऐप के माध्यम से बिजली का बिल कैसे चेक करे 

ये भी पढ़िए

सैनिटाइजर क्या है, जानिए हिंदी में Sanitizer का मतलब क्या होता है


भारत में मौजूद बिजली बिल कंपनियां 

आप अपने बिजली बिल का भुगतान सीधे कंपनी की वेबसाइट पर जाकर भी कर सकते है। भारत में भिन्न भिन्न राज्यों में अलग अलग बिजली कंपनियां है। आइए जानते है इन कंपनियों के नाम।

आंध्र प्रदेश की कंपनियां 

  1. Eastern Power Distribution Company Ltd (APEPDCL) 
  2. Northern Power Distribution Company Ltd (APNPDCL) 
  3. Central Power Distribution Company Ltd (APCPDCL) 

बिहार की कंपनियां 

  1. North Bihar Power Distribution Company Ltd (NBPDCL) 
  2. South Bihar Power Distribution Company Ltd (SBPDCL) 

असम की कंपनियां  

  1. Assam Power Distribution Company Ltd (APDCL) 

चंडीगढ़ की कंपनियां 

Chandigarh Electricity Department

दिल्ली की कंपनियां

  1. Delhi TATA Power
  2. Delhi BSES

गोवा की कंपनियां 

  1. Goa Electricity Department
  2. Goa Electricity Department ( Tiswadi, Panaji,Ponda & Verana)

गुजरात की कंपनियां

  1. Torrent Power
  2. Madhya Gujarat Vij Company Ltd (MGVCL)
  3. Uttar Gujarat Vij Company Ltd (UGVCL)
  4. Paschim Gujarat Vij Company Ltd (PGVCL)
  5. Dakshin Gujarat Vij Company Ltd (DGVCL)

हिमाचल की कंपनियां

  1. H.P. State Electricity Board Ltd (HPSEB)

हरियाणा की कंपनियां

  1. Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam Ltd (DHBVN)
  2. Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam Ltd (UHBVN)

कर्नाटक की कंपनियां 

  1. Bangalore Electricity Supply Company Ltd (BESCOM)
  2. Hubli Electricity Supply Company Ltd (HESCOM)
  3. Gulbarga Electricity Supply Company Ltd (GESCOM)
  4. Chamundeshwari Electricity Supply Company Ltd (BESCOM)

केरल की कंपनियां

  1. State Electricity Board Ltd (KSEB)

मध्य प्रदेश की कंपनियां

  1. Paschim Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd (MPPKVVCL)
  2. Madhya Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd (MPMKVVCL)
  3. Poorv Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd (MPPKVVCL) (Poorv)

मणिपुर की कंपनियां

  1. Manipur State Power Distribution Company Ltd (MSPDCL)

महाराष्ट्र की कंपनियां

  1. Maharashtra State Electricity Distribution Co. Ltd (MAHADISCOM)
  2. Nagpur Discom (SNDL)
  3. Reliance Infrastructure
  4. TATA Power Mumbai

मेघालय की कंपनियां 

  1. Meghalaya Power Distribution Corporation Ldt (MEPDCL)

पंजाब की कंपनियां 

  1. Punjab State Power Corporation Ltd (PSPCL)

उड़ीसा की कंपनियां

  1. Central Electricity Supply Utility of Odisha (CESU)
  2. North Electricity Supply Company of Odisha (NESCO)
  3. Western Electricity Supply Company of Odisha (WESCO)
  4. Southern Electricity Supply Company of Odisha (SOUTHCO)

राजस्थान की कंपनियां

  1. Jaipur Vidyut Vitran Nigam Ltd (JVVNL)
  2. Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd (AVVNL)
  3. Jodhpur Vidhyut Vitran Nigam Ltd (JDVVNL)

सिक्किम की कंपनियां

  1. Energy and Power Department Sikkim

तेलंगाना की कंपनियां

  1. Telangana State Southern Power Distribution Company Ltd (TSSPDCL)

तमिलनाडु की कंपनियां 

  1. Tamil Nadu Generation and Distribution Corporation Ltd (TANGEDCO)

उत्तर प्रदेश की कंपनियां

  1. Uttar Pradesh Corporation Ltd (UPPCL)
  2. Torrent Power

उत्तराखंड की कंपनियां 

  1. Uttarakhand Power Corporation Limited (UPCL)

पश्चिम बंगाल की कंपनियां

  1. Bengal State Electricity Distribution Company Limited (WBSEDCL)
  2. Calcutta Electric Supply Corporation (CESC)
  3. Damodar Valley Corporation

उम्मीद है आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप यह जान गए होंगे कि मोबाइल से बिजली का बिल कैसे चेक करें। 


ये भी पढ़िए

  1. Mp3 Song में कैसे लगाए अपना फोटो, जानिए पूरी जानकारी
  2. Phishing क्या है, जानिए फिशिंग अटैक से कैसे बचे
  3. गाड़ी के नंबर से Owner का नाम कैसे पता करे, जानिए पूरी जानकारी

FAQ

भारत में कितने राज्य है?

भारत में 28 राज्य है, जिनमें आंध्र प्रदेश, ओडिशा, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोआ, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, मेघालय, मिज़ोरम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर शामिल हैं।

Electricity का आविष्कार किसने किया था?

Electricity का आविष्कार माइकल फैराडे ने किया था।

Spread the love

Leave a Comment