Ecosprin 75 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

सीने में दर्द, बुखार, सूजन आदि के लिए बाजार में मौजूद अन्य दवाओं की तुलना में इकोस्प्रिन 75 एमजी टैबलेट (Ecosprin 75 MG Tablet Uses In Hindi) एक बेहद ही लाभकारी दवा है।

यह टैबलेट एसिटिसालिसिलिक एसिड एनाल्जेसिक, एंटीप्रेट्रिक्स अर्थात बुखार कम करने, सूजन कम करने और प्लेटलेट एकत्रीकरण अवरोधक अर्थात एंटीक्लॉटिंग एजेंट नामक दवाओं के समूह से संबंधित है।

जहां हम अपने पिछले आर्टिकल में आपको जानकारी दे चुके है कि Flexon 400 Mg/500 Mg Tablet के Uses क्या है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Ecosprin 75 MG Tablet Uses In Hindi क्या है।

Ecosprin 75 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Ecosprin 75 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Ecosprin 75 MG Tablet क्या है

Usv लिमिटेड द्वारा Manufacturer की गई इकोस्प्रिन 75 एमजी टैबलेट एक दर्दनिवारक दवा है। अगर बात करें इस टैबलेट के Medicine composition की तो, इस टैबलेट में एस्प्रीन (Aspirin) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

यह टैबलेट शरीर में दर्द, सूजन, बुखार और रक्त के थक्के बनने के लिए जिम्मेदार यौगिको के उत्पादन में इंटरैक्ट करके अपना काम करती है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग डॉक्टर के परामर्श के बिना नहीं किया जाना चाहिए। 


Ecosprin 75 MG Tablet Uses In Hindi

एस्प्रीन (Aspirin) के सक्रिय तत्व वाली इकोस्प्रिन 75 एमजी टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से दर्द, सूजन, बुखार और रक्त के थक्के के इलाज के लिए किया जाता है। इसके साथ ही इस टैबलेट को एनजाइना, दिल का दौरा, स्ट्रोक को रोकने के लिए भी किया जाता है।

लेकिन यह दवा केवल डॉक्टर के परामर्श और देखरेख में ही उपयोग में लायी जानी चाहिए तथा छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

Ecosprin 75 MG Tablet Uses In Hindi

Ecosprin 75 MG Tablet Uses In Hindi Ecosprin 75 MG Tablet Uses In Hindi
दर्द  बुखार
सूजनरक्त के थक्के
एनजाइनादिल का दौरा
स्ट्रोक को रोकने

Ecosprin 75 MG Tablet के विकल्प 

अगर आप किसी कारणवश इस टैबलेट का उपयोग करने में असमर्थ है तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है। हर टैबलेट के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते है इकोस्प्रिन 75 एमजी टैबलेट के विकल्प के बारे में। 

Tablets Manufacturer
असा 75 एमजी टैबलेट (Asa 75 MG Tablet)ज़्यडस कैडिला (Zydus Cadila)
डेलीस्प्रीन 75 एमजी टैबलेट (Delisprin 75 MG Tablet)अरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड (Aristo Pharmaceuticals Pvt।Ltd)
इ प्रिं 75 एमजी टैबलेट (E Prin 75 MG Tablet)टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Torrent Pharmaceuticals Ltd)
एस्पिरिन 75 एमजी टैबलेट (Aspirin 75 MG Tablet)ज़्यडस कैडिला (Zydus Cadila)
स्प्रिंटस 75 एमजी टैबलेट (Sprintas 75 MG Tablet)इंटस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Intas Pharmaceuticals Ltd)

Ecosprin 75 MG Tablet किस तरह काम करती है

जैसा कि हमने आपको जानकारी दी कि इकोस्प्रिन 75 एमजी टैबलेट में एस्प्रीन (Aspirin) के सक्रिय तत्व मौजूद है। यह टैबलेट शरीर में यौगिको के उत्पादन में अवरोध कर अपना कार्य करती है।

बता दे कि ये यौगिक शरीर में दर्द बुखार, रक्त के थक्के और सूजन का कारण बनता है। अपने इसी गुण के चलते यह टैबलेट एनजाइना, दिल का दौरा और स्ट्रोक को रोकने के लिए भी प्रयोग किया जाता है।

लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श और देखरेख में किया जाना चाहिए। 


Ecosprin 75 MG Tablet के साइड इफेक्ट 

हर टैबलेट की तरह इकोस्प्रिन 75 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है, जैसे सिरदर्द, चक्कर आना, चेहरे की फ्लुशिंग, दस्त, ब्लड प्रेशर कम होना, मत्तली आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है।

लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए। इस दवा के उपयोग से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य किया जाना चाहिए।   

इकोस्प्रिन 75 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट

Ecosprin 75 MG Tablet के साइड इफेक्ट Ecosprin 75 MG Tablet के साइड इफेक्ट
सिरदर्द चक्कर आना
चेहरे की फ्लुशिंगदस्त
ब्लड प्रेशर कम होनामत्तली

Ecosprin 75 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये टेबल के माध्यम से जानते है Ecosprin 75 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन- 

शराब के साथ 

इकोस्प्रिन 75 एमजी टैबलेट शराब के साथ इंटरैक्शन करती है। शराब के साथ में इसके उपयोग से जीआई इर्रिटेशन, संभावित ब्लीडिंग का कारण बनता है। ऐसे में आपको शराब के सेवन से बचना चाहिए। 

लैब टेस्ट के साथ 

इकोस्प्रिन 75 एमजी टैबलेट ग्लूकोज ऑक्सीडेज यूरिनरी ग्लूकोज टेस्ट्स, गेरहार्ट परीक्षण, वीएमए निर्धारण, 5-HIAA, ज़ायलोज टॉलरेंस टेस्ट आदि के साथ में इंटरैक्शन करती है। ऐसे में अगर आप बताए गए टेस्ट कराने जा रहे है, तो आपको शराब के सेवन से बचना चाहिए। 

दवाओं के साथ 

इकोस्प्रिन 75 एमजी टैबलेट वार्फरिन, सल्फोनील्यूरिया, हेपरिन, बसपिरोन, आदि के साथ इंटरैक्शन करती है। अगर आप बताई गई दवाओं का उपयोग कर रहे है तो आपको इकोस्प्रिन 75 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

भोजन के साथ 

इकोस्प्रिन 75 एमजी टैबलेट करी पाउडर, पैपरिका, लिकोराइस, बेनेडिक्टिन मदिरा, प्रून्स, किशमिश, चाय और खीरा जैसे खाद्य पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर आप इस टैबलेट का सेवन करते है, तो आपको बताए गए खाद्य पदार्थो के उपयोग से बचना चाहिए। 

रोग के साथ 

इकोस्प्रिन 75 एमजी टैबलेट गंभीर किडनी की विफलता, टिनिटस, प्लेटलेट और ब्लीडिंग डिसऑर्डर्स, रीनल डिसफंक्शन,  डीहाइड्रेशन, इरोसिव गैस्ट्रिटिस आदि बीमारियों के साथ में प्रतिक्रिया करती है। अगर आप बताई गई किसी भी बीमारी से पीड़ित है तो आपको इकोस्प्रिन 75 एमजी टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Ecosprin 75 MG Tablet Uses In Hindi क्या है।


ये भी पढ़िए

  1. Metronidazole 400 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Ranitidine 150 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Nimesulide 100 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Zerodol-S Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Ecosprin 75 MG Tablet के Manufacturer कौन है?

Ecosprin 75 MG Tablet के Manufacturer Usv लिमिटेड (Usv Ltd) है। 

Ecosprin 75 MG Tablet का Medicine composition क्या है?

Ecosprin 75 MG Tablet में एस्प्रीन (Aspirin) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Ecosprin 75 MG Tablet Uses In Hindi क्या है?

इकोस्प्रिन 75 एमजी टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से दर्द, सूजन, बुखार और रक्त के थक्के के इलाज के लिए किया जाता है।

Spread the love

Leave a Comment