जोड़ो के दर्द और उसके चलते होने वाली सुजन एक बहुव्यापी समस्या है। इस समस्या का समय पर इलाज न होने पर यह आर्थराइटिस जैसी गंभीर बीमारी का रूप भी ले सकता है। ऐसे में जोड़ो के दर्द की इस समस्या के उपचार हेतु बाजार में उपलब्ध दवाओं की तुलना में डीनेपर टैबलेट (Dynapar Tablet Uses In Hindi) एक बेहतरीन और प्रभावकारी विकल्प है।
जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Meftal Forte Tablet Uses In Hindi में आपको Meftal Forte Tablet के Uses के विषय में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Dynapar Tablet Uses In Hindi क्या है।

Table of Contents
Dynapar Tablet क्या है?
आपको बता दे कि डीनेपर टैबलेट एक नॉन-स्टेरायड एंटी इम्फ्लेमेटरी दवा है। यह मुख्य रूप से एक दर्द निवारक की भांति कार्य करती है। अगर बात की जाए इस टैबलेट के Manufacturer की तो, इस टैबलेट का निर्माण ट्रोका फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Troikaa Pharmaceuticals Ltd) ने किया है।
वहीं इस टैबलेट में डिक्लोफेनाक (Diclofenac) और पेरासिटामोल (Paracetamol) Medicine composition के रूप में मौजूद है। यह दवा उपयोग में लाये जाने से पहले डॉक्टर के परामर्श का निर्देश दिया जाता है। ऐसे में डॉक्टर के परामर्श के बाद ही इस टैबलेट का उपयोग करें।
Dynapar Tablet Uses In Hindi
जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि डीनेपर टैबलेट एक दर्दनिवारक दवा है, ऐसे में इस टैबलेट का उपयोग रूमेटाइड अर्थेराइटिस, एंकायलूजिंग स्पॉन्डिलाइटिस, ऑस्टियोआर्थराइटिस, डिसमेनोरिया जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है।
इसके साथ ही यह टैबलेट मध्यम से गंभीर दर्द, माइग्रेन, ब्रूसिटिस, टेडिनाइटिस, बुखार और मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द के इलाज में भी इस्तेमाल की जाती है। लेकिन ध्यान रहे कि यह टैबलेट चिकित्सक की सलाह के बाद में ही उपयोग की जानी चाहिए।
Dynapar Tablet Uses In Hindi
Dynapar Tablet Uses In Hindi | Dynapar Tablet Uses In Hindi |
---|---|
रूमेटाइड अर्थेराइटिस | एंकायलूजिंग स्पॉन्डिलाइटिस |
ऑस्टियोआर्थराइटिस | डिसमेनोरिया |
मध्यम से गंभीर दर्द | माइग्रेन |
ब्रूसिटिस | टेडिनाइटिस |
बुखार | मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द |
Dynapar Tablet के विकल्प
हर दवा के कुछ न कुछ विकल्प होते है, जिनका उपयोग आप दवा के न मिलने की स्थिति में कर सकते है। बताते चले कि किसी दवा के विकल्पों में मौजूद सक्रिय तत्वों में कोई बदलाव नहीं होता, अगर कुछ बदलता है तो वह उस दवा का ब्रांड नेम। आइये जानते है डीनेपर टैबलेट के विकल्प क्या है-
Tablet | Manufacturer |
---|---|
डिक्लोवीन प्लस टैबलेट (Diclowin Plus Tablet) | विंग्स बायोटेक लिमिटेड (Wings Biotech Ltd) |
नैक प्लस टैबलेट (Nac Plus Tablet) | सिस्टोपिक लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड (Systopic Laboratories Pvt Ltd) |
सूमो जॉय टैबलेट (Sumo Joy Tablet) | अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd) |
इंटाजेसिक 50 एमजी/325 एमजी टैबलेट (Intagesic 50 mg/325 mg Tablet) | इंटस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Intas Pharmaceuticals Ltd) |
Dynapar Tablet किस तरह से काम करती है?
डिक्लोफेनाक (Diclofenac) और पेरासिटामोल (Paracetamol) के सक्रिय तत्वों वाली डीनेपर टैबलेट एक दर्द निवारक दवा है। ऐसे में यह टैबलेट प्रोस्टाग्लैंडीन के निर्माण के लिए जिम्मेदार साइक्लोऑक्सीजिनेज नामक एंजाइम को रोकने का काम करती है।
बता दे कि प्रोस्टाग्लैंडीन ही शरीर में सूजन और दर्द के लिए जिम्मेदार होता है। अपने इसी गुणों के चलते यह टैबलेट रूमेटाइड अर्थेराइटिस, एंकायलूजिंग स्पॉन्डिलाइटिस, ऑस्टियोआर्थराइटिस जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार में इस्तेमाल की जाती है।
Dynapar Tablet के साइड इफेक्ट
हर दवा की तरह डीनेपर टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट होते है जैसे कब्ज़, पेट के निचले हिस्से में दर्द, स्किन रैश, दस्त, टिन्नीटस, मत्तली और उल्टी आदि। बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय के बाद में अपने आप ठीक हो जाते है।
लेकिन अगर किसी कारणवश ये साइड इफेक्ट ठीक न हो तो आपको अपने चिकित्सक से संपर्क करने की जरूरत है। वहीं छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस टैबलेट को उपयोग के लिए देने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लेना चाहिए।
डीनेपर टैबलेट के साइड इफेक्ट
डीनेपर टैबलेट के साइड इफेक्ट | डीनेपर टैबलेट के साइड इफेक्ट |
---|---|
कब्ज़ | पेट के निचले हिस्से में दर्द |
स्किन रैश | दस्त |
टिन्नीटस | मत्तली और उल्टी |
Dynapar Tablet का दवा और अन्य पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन
हर दवा की किसी अन्य पदार्थ के साथ में प्रतिक्रिया देखी जाती है, यह प्रतिक्रिया कभी सामान्य होती है तो कभी यह गंभीर दुष्परिणाम उत्पन्न कर सकती है। हर दवा किसी अन्य दवा, खाद्य पदार्थ या अन्य तत्वों के साथ में इंटरैक्शन करती है, जो कि एक सामान्य बात है।
लेकिन यह प्रक्रिया तब गंभीर रूप ले लेती है, जब यह इंटरैक्शन गंभीर दुष्प्रभाव उत्पन्न कर देता है। ऐसे में आइये जानते है कि डीनेपर टैबलेट का दवा और अन्य पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन क्या है-
शराब के साथ
डीनेपर टैबलेट शराब के साथ में इंटरैक्शन करती है। इस टैबलेट के सेवन से चक्कर आना, मतली और गंभीर अपच जैसे दुष्प्रभाव हो सकते है। ऐसे में शराब के साथ में इस टैबलेट के इस्तेमाल से बचना चाहिए।
लैब टेस्ट के साथ
वर्तमान में डीनेपर टैबलेट की किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन की जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी अगर आप इस टैबलेट का उपयोग कर रहे है और लैब टेस्ट कराने जा रहे है तो आपको अपने डॉक्टर की सलाह लेना चाहिए।
दवाओं के साथ
डीनेपर टैबलेट एस्पिरिन, इबुप्रोफेन, नेप्रोक्सन और ब्लड थिनर टैबलेट के साथ में प्रतिक्रिया करती है। ऐसे में अगर आप बताई गई इन दवाओं का उपयोग करते है तो आपको डीनेपर टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए।
भोजन के साथ
वर्तमान में डीनेपर टैबलेट की किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते है।
रोग के साथ
अस्थमा, इमपेयर्ड किडनी फंक्शन, गैस्ट्रो-इंटेसटाइनल विषाक्तता, फ्लूइड रिटेंशन और एडिमा, त्वचा पर लाल चकत्ते, दिल का दौरा आदि बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को डीनेपर टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Dynapar Tablet Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Fenak Plus 50mg/325mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Udiliv 300 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Wysolone 10 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Decdan 0.5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Vermact 12Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Anafortan 25 Mg/300 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Lupisulide P Tablet Uses In Hindi, जानिये पूरी जानकारी हिंदी में
- Cetzine 10 MG Tablet Uses In Hindi, जानिये पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Dynapar Tablet के Manufacturer कौन है?
Dynapar Tablet के Manufacturer ट्रोका फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Troikaa Pharmaceuticals Ltd) है।
Dynapar Tablet Uses In Hindi क्या है?
डीनेपर टैबलेट का उपयोग रूमेटाइड अर्थेराइटिस, एंकायलूजिंग स्पॉन्डिलाइटिस, ऑस्टियोआर्थराइटिस, डिसमेनोरिया जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है।
Dynapar Tablet का Medicine composition क्या है?
Dynapar Tablet में डिक्लोफेनाक (Diclofenac) और पेरासिटामोल (Paracetamol) के सक्रिय तत्व मौजूद है।