Dulcoflex 5Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकरी हिंदी में

वर्तमान समय में कब्ज एक ऐसी समस्या है, जो हर दूसरे व्यक्ति में पायी जाती है। यह होने को तो एक आम समस्या है लेकिन समय पर इसका इलाज नहीं किया जाए तो यह एक बड़ी समस्या बन जाती है। इस समस्या के उपचार के लिए बाजार में मौजूद अन्य दवाओं की तुलना में डुल्कॉलेक्स 5एमजी टैबलेट (Dulcoflex 5Mg Tablet Uses In Hindi) एक बेहद लाभकारी विकल्प है। यह टैबलेट कब्ज से राहत देने हेतु एक स्टीमुलेंट लैक्सेटिव की भांति कार्य करती है।

हम अपने पिछले आर्टिकल Amlodipine Uses In Hindi में आपको Amlodipine के उपयोग के बारे में आपको जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको Dulcoflex 5Mg Tablet Uses In Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। 

Dulcoflex 5Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकरी हिंदी में
Dulcoflex 5Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकरी हिंदी में

Dulcoflex 5Mg Tablet क्या है 

रेसीफार्म फार्मासर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड (Recipharm Pharmaservices Pvt. Ltd.) के द्वारा Manufacturer डुल्कॉलेक्स 5एमजी टैबलेट के Medicine composition की बात करें तो इसमें बिसाकोडाइल (Bisacodyl) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

यह टैबलेट कब्ज से राहत के लिए एक स्टीमुलेंट लैक्सेटिव की तरह अपना कार्य करती है। लेकिन ध्यान रहे इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 


Dulcoflex 5Mg Tablet Uses In Hindi

बिसाकोडाइल (Bisacodyl) के सक्रिय तत्व वाली डुल्कॉलेक्स 5एमजी टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से कब्ज से राहत पहुंचाने हेतु किया जाता है।यह टैबलेट किसी भी तरह के कब्ज से राहत पहुंचाने में कारगर है। कब्ज से राहत हेतु यह टैबलेट स्टीमुलेंट लैक्सेटिव की तरह कार्य करती है।

लेकिन इस टैबलेट को चिकित्सक के परामर्श पर ही उपयोग में लाया जाना चाहिए। साथ ही छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति को इस टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। उम्मीद है आप जान गए होंगे कि Dulcoflex 5Mg Tablet Uses In Hindi क्या है।

Dulcoflex 5Mg Tablet Uses In Hindi

Dulcoflex 5Mg Tablet Uses In HindiDulcoflex 5Mg Tablet Uses In Hindi
कब्ज

Dulcoflex 5Mg Tablet के विकल्प 

किसी कारणवश अगर आप इस दवा का उपयोग नहीं कर पा रहे है, तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है। हर दवा के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते है डुल्कॉलेक्स 5एमजी टैबलेट के विकल्प के बारे में। 

Tablet Manufacturer
गेर्बिसा 5 एमजी टैबलेट (Gerbisa 5Mg Tablet)ज़्यडस कैडिला (Zydus Cadila)
बिसाफोर्ट 5 एमजी टैबलेट (Bisafort 5Mg Tablet)मोंटाना उपचार (Montana Remedies)
लुपिप्लैक्स टैबलेट (Lupiplax Tablet)ल्यूपिन लिमिटेड (Lupin Ltd)
लैक्सीडाइल टैबलेट (Laxidyl Tablet)ट्रोका फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Troikaa Pharmaceuticals Ltd)

Dulcoflex 5Mg Tablet किस तरह काम करती है 

जैसा कि हमने आपको जानकारी दी है कि डुल्कॉलेक्स 5एमजी टैबलेट में बिसाकोडाइल (Bisacodyl) के सक्रिय तत्व मौजूद है। यह टैबलेट एक स्टीमुलेंट लैक्सेटिव की तरह कार्य करती है। जो कि सक्रिय मेटाबोलाईट बनाने के लिए आंतो के एंजाइम और बैक्टीरिया को हाइड्रोलाइज करने का कार्य करते है।

यह टैबलेट कब्ज के उपचार हेतु कोलन के आंतो के म्यूकोसा पर सीधे कार्य करने वाले कोलन पेरिस्टलसिस को प्रेरित करने का काम करती है। अपने इसी गुण के चलते यह टैबलेट कब्ज में राहत पहुंचाती है। ध्यान रहे यह टैबलेट चिकित्सक की सलाह पर ही उपयोग में लायी जाए। 


Dulcoflex 5Mg Tablet के साइड इफेक्ट 

हर दवा की भांति डुल्कॉलेक्स 5एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे मत्तली, उल्टी, पेट के निचले हिस्से में दर्द, एंजियोएडिमा, पेट फूलना, डिहाइड्रेशन, चक्कर आना, पेट की ऐंठन, वाहिकाशोफ, दस्त आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है।

लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए। इस दवा के उपयोग से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य किया जाना चाहिए। 

डुल्कॉलेक्स 5एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 

Dulcoflex 5Mg Tablet के साइड इफेक्ट  Dulcoflex 5Mg Tablet के साइड इफेक्ट 
मत्तली उल्टी
पेट के निचले हिस्से में दर्दएंजियोएडिमा
पेट फूलनाडिहाइड्रेशन
चक्कर आनापेट की ऐंठन
वाहिकाशोफदस्त

Dulcoflex 5Mg Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये टेबल के माध्यम से जानते है Dulcoflex 5Mg Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन- 

शराब के साथ 

डुल्कॉलेक्स 5एमजी टैबलेट का शराब के साथ इंटरैक्शन अज्ञात है। लेकिन फिर भी आपको शराब के सेवन से बचना चाहिए। अगर बहुत जरुरी हो तो आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते है। 

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान संमय में यह टैबलेट के किसी भी लैब टेस्ट के साथ इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी अगर आप किसी लैब टेस्ट को कराने जा रहे है तो एक बार अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य कर लें।

दवाओं के साथ 

डुल्कॉलेक्स 5एमजी टैबलेट लैक्टुलोज, कैल्शियम कार्बोनेट और मैग्नीशियम कार्बोनेट जैसी दवाओं के साथ में इंटरैक्शन करती है। ऐसे में अगर आप बताई गई दवाओं का उपयोग करते है तो आप डुल्कॉलेक्स 5एमजी टैबलेट के उपयोग से बचें। 

भोजन के साथ 

यह दवा दूध और दूध से बने उत्पादों के साथ प्रतिक्रिया करती है। अगर आप इस दवा का सेवन कर रहे है तो आप दूध और दूध से बने उत्पादों का सेवन न करें। 

रोग के साथ 

डुल्कॉलेक्स 5एमजी टैबलेट की वर्तमान में किसी भी रोग के साथ में इंटरैक्शन की जानकारी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में आप चाहे तो अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते है। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Dulcoflex 5Mg Tablet Uses In Hindi क्या है।


ये भी पढ़िए

  1. Betnovate-N Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Pan 40 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Limcee 500mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Montek Lc Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Dulcoflex 5Mg Tablet के Manufacturer कौन है?

Dulcoflex 5Mg Tablet के Manufacturer  रेसीफार्म फार्मासर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड (Recipharm Pharmaservices Pvt. Ltd.) है। 

Dulcoflex 5Mg Tablet का Medicine composition क्या है?

Dulcoflex 5Mg Tablet में बिसाकोडाइल (Bisacodyl) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Dulcoflex 5Mg Tablet Uses In Hindi क्या है?

डुल्कॉलेक्स 5एमजी टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से कब्ज से राहत पहुंचाने हेतु किया जाता है।


Spread the love

Leave a Comment