Drotin-M Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

चिकनी मांसपेशियों की मरोड़ और ऐंठन जैसी समस्यों के इलाज के लिए बाजार में उपलब्ध दवाओं में ड्रोटिन-एम टैबलेट (Drotin-M Tablet Uses In Hindi) एक प्रभावकारी विकल्प है। यह टैबलेट मुख्य तौर पर पेट में दर्द के लिए इस्तेमाल की जाती है।

यह टैबलेट आंत की बीमारी, ग्रीवा ऐंठन और मासिक धर्म के दर्द के उपचार में भी आराम दिलाने वाली है। जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Amoxicillin Uses In Hindi में आपको Amoxicillin के Uses के विषय में जानकारी दे चुके है, वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Drotin-M Tablet Uses In Hindi क्या है।  

Drotin-M Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Drotin-M Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Drotin-M Tablet क्या है 

वाल्टर बुशनेल (Walter Bushnell) द्वारा Manufacturer की गई ड्रोटिन-एम टैबलेट चिकनी मांसपेशियों की मरोड़ के उपचार के लिए उपयोग में लायी जाती है।

अगर बात करें इस टैबलेट के Medicine composition की तो, इस टैबलेट में ड्रोटावेराइन (Drotaverine) और मेफ़ेनामिक एसिड (Mefenamic acid) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

यह टैबलेट मुख्य रूप से पेट दर्द से जुडी समस्याओं के इलाज में इस्तेमाल की जाती है। लेकिन ध्यान रहे इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 


Drotin-M Tablet Uses In Hindi 

ड्रोटावेराइन (Drotaverine) और मेफ़ेनामिक एसिड (Mefenamic acid) के सक्रिय तत्व वाली ड्रोटिन-एम टैबलेट मुख्य रूप से पेट दर्द का कारण बनने वाली चिकनी मांसपेसियों में ऐंठन और मरोड़ के उपचार में इस्तेमाल की जाती है।

इसके साथ ही यह मासिक धर्म के दर्द, ग्रीवा ऐंठन और संवेदनशील आंत की बीमारी के इलाज में भी उपयोग में लायी जाती है। साथ ही साथ इस टैबलेट का उपयोग सीने में दर्द, किडनी में पित्त पथरी का दर्द, पेट दर्द, शरीर में सूजन, पल्स दर में परिवर्तन और रक्तचाप का कम होना आदि स्थितियों के इलाज में भी किया जाता है।

लेकिन यह टैबलेट डॉक्टर की सलाह और निगरानी में ही उपयोग में लायी जानी चाहिए। साथ ही छोटे बच्चों को इस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

Drotin-M Tablet Uses In Hindi

Drotin-M Tablet Uses In Hindi  Drotin-M Tablet Uses In Hindi 
चिकनी मांसपेसियों में ऐंठन और मरोड़मासिक धर्म के दर्द 
ग्रीवा ऐंठन संवेदनशील आंत की बीमारी 
सीने में दर्द किडनी में पित्त पथरी का दर्द
पेट दर्दशरीर में सूजन
रक्तचाप का कम होनापल्स दर में परिवर्तन

Drotin-M Tablet के विकल्प 

अगर आप किसी कारणवश इस दवा का उपयोग नहीं कर पा रहे है, तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है। हर दवा के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते ड्रोटिन-एम टैबलेट के विकल्प के बारे में।  

Tablet Manufacturer
टेम 40 एमजी इंजेक्शन (Tame 40 MG Injection)एलन फार्मा (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड (Elan Pharma(India) Pvt. Ltd)
ड्रोन 80 एमजी कैप्सूल (Dron 80 MG Capsule)इंटेल फार्मास्यूटिकल्स (Intel Pharmaceuticals)
नेमस्पास टैबलेट (Namspas Tablet)साइकोट्रोपिक्स इंडिया लिमिटेड (Psychotropics India Ltd)
स्पासमोफर्स्ट टैबलेट (Spasmofirst Tablet)वोकहार्ट लिमिटेड (Wockhardt Ltd)

Drotin-M Tablet किस तरह काम करती है

जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि ड्रोटिन-एम टैबलेट में ड्रोटावेराइन (Drotaverine) और मेफ़ेनामिक एसिड (Mefenamic acid) के सक्रिय तत्व मौजूद है। ऐसे में यह टैबलेट फॉस्फोडाइस्टरेज़-IV एंजाइम को अवरुद्ध कर चिकनी मांसपेशियों पर ऐंठन की जगह पर कैल्शियम और साइक्लिक AMP आयनों के संतुलन को बहाल करने में सहायता करती है।

इसके साथ ही यह प्रोस्टाग्लैंडिन्स के उत्पादन के लिए जिम्मेदार  साइक्लो-ऑक्सीजनेज की कार्यवाही को रोकने का काम भी करती है, जिसके चलते दर्द और सूजन में राहत मिलती है। लेकिन ध्यान रहे इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 


Drotin-M Tablet के साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह ड्रोटिन-एम टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे- मत्तली, उल्टी, ड्राई माउथ, पल्स रेट से बदलाव, चक्कर आना, सिरदर्द, भूख की कमी, हार्टबर्न आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है।

लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है। साथ ही गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों, स्तनपान कराने वाली महिलाओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए।  

ड्रोटिन-एम टैबलेट के साइड इफेक्ट 

ड्रोटिन-एम टैबलेट के साइड इफेक्ट  ड्रोटिन-एम टैबलेट के साइड इफेक्ट 
मत्तलीउल्टी
ड्राई माउथपल्स रेट से बदलाव
चक्कर आनासिरदर्द
भूख की कमीहार्टबर्न 

Drotin-M Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये जानते है बैंडी-प्लस 12 टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन- 

शराब के साथ 

ड्रोटिन-एम टैबलेट शराब के साथ के इंटरैक्शन करती है। ऐसे में इस दवा के सेवन के दौरान आपको शराब के उपयोग से बचना चाहिए।

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इस टैबलेट के इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी अगर आप कोई लैब टेस्ट कराने जा रहे है तो, आप अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य करें। 

दवाओं के साथ 

ड्रोटिन-एम टैबलेट एट्रोपिन, डाइक्लोफेनाक, लेवोडोपा और डायजेपाम आदि दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया करती है। ऐसे में आप अगर बताई गई इन दवाओं का सेवन करते है तो आपको ड्रोटिन-एम टैबलेट के सेवन बचना चाहिए। 

भोजन के साथ 

यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में कोई प्रतिक्रिया नहीं करती है। लेकिन फिर भी किसी भी खाद्य पदार्थ का सेवन करने पहले आपको अपने चिकित्सक की राय अवश्य ले लेना चाहिए। 

रोग के साथ 

गंभीर किडनी की बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को ड्रोटिन-एम टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से भी सलाह ले सकते है। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंदद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Drotin-M Tablet Uses In Hindi क्या है।


ये भी पढ़िए

  1. Betnovate-C Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Pantocid Dsr Capsule Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Disodium Hydrogen Citrate Syrup Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Bandy-Plus 12 Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  5. Montas L 5 Mg/10 Mg Tablet Uses In HIndi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  6. Okacet Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Drotin-M Tablet के Manufacturer कौन है?

Drotin-M Tablet  के Manufacturer ड्रोटिन-एम टैबलेट (Drotin-M Tablet) है।

Drotin-M Tablet Uses In Hindi क्या है?

ड्रोटिन-एम टैबलेट मुख्य रूप से पेट दर्द का कारण बनने वाली चिकनी मांसपेसियों में ऐंठन और मरोड़ के उपचार में इस्तेमाल की जाती है। इसके साथ ही यह मासिक धर्म के दर्द, ग्रीवा ऐंठन और संवेदनशील आंत की बीमारी के इलाज में भी उपयोग में लायी जाती है। 

Drotin-M Tablet का Medicine composition क्या है?

Drotin-M Tablet में ड्रोटावेराइन (Drotaverine) और मेफ़ेनामिक एसिड (Mefenamic acid) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

Spread the love

Leave a Comment