पेट और ह्रदय में पाए जाने वाली चिकनी मांसपेशियों की ऐंठन और मरोड़ के उपचार के लेकिन बाजार में कई तरह की दवाए उपलब्ध है। इन दवाओं में ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट (Drotin 40 MG Tablet Uses In Hindi) एक बेहतरीन और लाभकारी विकल्प है। यह दवा सिरदर्द और मासिक धर्म में होने वाली ऐंठन के उपचार में भी प्रभावी मानी जाती है।
ऐसे में जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Chymoral Forte Tablet Uses In Hindi में आपको Chymoral Forte Tablet के Uses के विषय में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको विस्तार से जानकारी देंगे कि Drotin 40 MG Tablet Uses In Hindi क्या है।

Table of Contents
Drotin 40 MG Tablet क्या है?
चिकनी मांसपेशियों की मरोड़ या ऐंठन के उपचार में उपयोग में लायी जाने वाली ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट के विषय में अगर बात की जाए तो इस टैबलेट के Manufacturer वाल्टर बुशनेल (Walter Bushnell) है। वहीं इस टैबलेट के Medicine composition की बात की जाए तो इसमें ड्रोटावेराइन (Drotaverine) के सक्रिय तत्व मौजूद है।
यह टैबलेट मुख्यतः चिकनी मांसपेशियों की ऐंठन के इलाज के लिए उपयोग में लायी जाती है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का इस्तेमाल केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए।
Drotin 40 MG Tablet Uses In Hindi
जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट में ड्रोटावेराइन (Drotaverine) के सक्रिय तत्व मौजूद है, ऐसे में यह टैबलेट मुख्यतः पेट और हृदय की चिकनी मांसपेशियों की मरोड़ या ऐंठन के इलाज के लिए निर्धारित है।
इसके साथ ही इस टैबलेट का उपयोग इर्रिटेबल बॉवेल सिंड्रोम, मासिक धर्म में होने वाली ऐंठन, सिरदर्द, ग्रीवा की ऐंठन के इलाज में किया जाता है। यह टैबलेट सीने में दर्द, पेट में दर्द, सीने में दर्द, रीनल कोलिक में दर्द, किडनी में पित्त पथरी का दर्द आदि में राहत दिलाने में भी काफी प्रभावी है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह पर ही किया जाना चाहिए।
Drotin 40 MG Tablet Uses In Hindi
Drotin 40 MG Tablet Uses In Hindi | Drotin 40 MG Tablet Uses In Hindi |
---|---|
पेट और हृदय की चिकनी मांसपेशियों की मरोड़ | इर्रिटेबल बॉवेल सिंड्रोम,, |
मासिक धर्म में होने वाली ऐंठन | सिरदर्द |
ग्रीवा की ऐंठन के इलाज | सीने में दर्द |
पेट में दर्द | सीने में दर्द |
रीनल कोलिक में दर्द | किडनी में पित्त पथरी का दर्द |
Drotin 40 MG Tablet के विकल्प
हर टैबलेट के कई तरह के विकल्प होते है, जो तब उपयोग में लाये जाते है जब किसी कारणवश दवा उपलब्ध न हो। बताते चले कि विकल्पों में केवल उस दवा के नाम में परिवर्तन होता है, उसमें मौजूद सक्रिय तत्व समान रहते है। आइये जानते है ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट के विकल्प क्या है-
Tablet | Manufacturer |
---|---|
बरेलगैन डी 40 एमजी टैबलेट (Baralgan D 40 MG Tablet) | सैनोफी इंडिया लिमिटेड (Sanofi India Ltd) |
ड्रोटिकाइंड 40 एमजी टैबलेट (Drotikind 40 MG Tablet) | मैनकाइड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Mankind Pharmaceuticals Ltd) |
डोवेरिन 40 एमजी टैबलेट (Doverin 40 MG Tablet) | इंटस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Intas Pharmaceuticals Ltd) |
ट्रोस्पा 40 एमजी टैबलेट (Trospa 40 MG Tablet) | डा. रेड्डीज़ लेबोरेटरीज लिमिटेड (Dr. Reddys Laboratories Ltd) |
Drotin 40 MG Tablet किस तरह से काम करती है?
जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट में ड्रोटावेराइन (Drotaverine) के सक्रिय तत्व मौजूद है, ऐसे में यह टैबलेट फॉस्फोडिएस्टरेज़-IV एंजाइम को बाधित करती है तथा चिकनी मांसपेशियों पर ऐंठन के स्थान पर चक्रीय AMP और कैल्शियम आयनों के संतुलन को बहाल करने में सहायता करती है।
अपने इन्ही गुणों के चलते ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट इर्रिटेबल बॉवेल सिंड्रोम और रीनल कोलिक में दर्द के इलाज में इस्तेमाल की जाती है। लेकिन ध्यान रखे की इस टैबलेट का इस्तेमाल केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए।
Drotin 40 MG Tablet साइड इफेक्ट
हर दवा की तरह ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे मत्तली और उल्टी, पल्स रेट से बदलाव, सिरदर्द, सांस लेने में परेशानी, चक्कर आना, ड्राई माउथ, रक्तचाप में गिरावट, वर्टिगो, एलर्जिक स्किन रिएक्शन, चेहरे, होंठ, पलकें, जीभ, हाथ और पैरों में सूजन आदि।
बताए गए साइड इफेक्ट इस टैबलेट के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है जो कि समय के साथ में अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर समय के साथ में बताए गए साइड इफेक्ट ठीक ना हो तो आपको अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। वहीं छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए।
ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट
ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट | ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट |
---|---|
मत्तली और उल्टी | पल्स रेट से बदलाव |
सिरदर्द | सांस लेने में परेशानी |
चक्कर आना | ड्राई माउथ |
वर्टिगो | रक्तचाप में गिरावट |
चेहरे, होंठ, पलकें, जीभ, हाथ और पैरों में सूजन | एलर्जिक स्किन रिएक्शन |
Drotin 40 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन
हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।
जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।
आइये जानते है ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-
शराब के साथ
ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट का शराब के साथ इंटरैक्शन अज्ञात है। लेकिन फिर भी शराब के साथ इस टैबलेट के सेवन से पहले चिकित्सक से सलाह लेना चाहिए।
लैब टेस्ट के साथ
वर्तमान में ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट के किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन की जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी अगर आप कोई लैब टेस्ट कराने जा रहे है तो आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए।
दवाओं के साथ
ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट एट्रोपीन, डिक्लोफेनाक, डायजेपाम, लेवोडोपा आदि दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया करती है। अगर आप बताई गई दवाओं का उपयोग कर रहे है तो आपको ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए।
भोजन के साथ
वर्तमान में किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट प्रतिक्रिया नहीं करती है। लेकिन फिर भी आप अपने द्वारा खाए जाने वाले पदार्थों के विषय में अपने डॉक्टर से सलाह ले सकते है।
रोग के साथ
पोर्फिरीया और लो कार्डिएक आउटपुट जैसी बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते है।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Drotin 40 MG Tablet Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Russia And Ukraine Dispute, जानिए रूस और यूक्रेन के बीच विवाद का पूरा इतिहास
- Metrogyl 400 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Perinorm 10Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Pantosec D Sr Capsule Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Betahist 8 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Betadine 2% Gargle Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Stemil 5Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Ceefix 200 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Drotin 40 MG Tablet का Medicine composition क्या है?
Drotin 40 MG Tablet में ड्रोटावेराइन (Drotaverine) के सक्रिय तत्व मौजूद है।
Drotin 40 MG Tablet Uses In Hindi क्या है?
ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट मुख्यतः पेट और हृदय की चिकनी मांसपेशियों की मरोड़ या ऐंठन के इलाज के लिए निर्धारित है।
Drotin 40 MG Tablet के Manufacturer कौन है?
Drotin 40 MG Tablet के Manufacturer वाल्टर बुशनेल (Walter Bushnell) है।