फेफड़ों और यौन संचारित रोगों के इन्फेक्शन के उपचार में बाजार में मौजूद दवाओं की तुलना में डॉक्सीसाइक्लिन 100 एमजी टैबलेट (Doxycycline 100 MG Tablet Uses In Hindi) एक प्रभावकारी विकल्प है। यह टैबलेट के एंटीबायोटिक दवा है। यौन संचारित रोगों और प्रजनन अंगो के संक्रमण के लिए निर्धारित यह टैबलेट मलेरिया को रोकने और गंभीर मुहांसों के उपचार के लिए भी इस्तेमाल में लायी जाती है।
जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Cheston Cold Tablet Uses In Hindi में आपको Cheston Cold Tablet के उपयोग के बारे में जानकारी दे चुके है, वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको Doxycycline 100 MG Tablet Uses In Hindi के बारे में बताएंगे।

Table of Contents
Doxycycline 100 MG Tablet क्या है
सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) द्वारा Manufacturer की गई डॉक्सीसाइक्लिन 100 एमजी टैबलेट के Medicine composition की अगर बात करें तो, इस टैबलेट में डॉक्सीसाइक्लिन (Doxycycline) के सक्रिय तत्व मौजूद है।
यह टैबलेट एक एंटीबायोटिक दवा है, जो की मुख्य रूप से यौन संचारित रोगों के उपचार के लिए उपयोग में लायी जाती है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए।
Doxycycline 100 MG Tablet Uses In Hindi
डॉक्सीसाइक्लिन (Doxycycline) के सक्रिय तत्व वाली डॉक्सीसाइक्लिन 100 एमजी टैबलेट एक एंटीबायोटिक दवा है। ऐसे में इस टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से फेफड़ों और प्रजनन अंगो के इन्फेक्शन के उपचार में किया जाता है। इसके साथ ही इस टैबलेट का उपयोग मलेरिया को रोकने और गंभीर मुहांसों के उपचार में उपयोगी मानी जाती है।
यह टैबलेट बैक्टीरियल संक्रमण के साथ त्वचा के संक्रमण, सिलफिस, आंखो के संक्रमण, श्वसन संक्रमण, आंतो के संक्रमण, मूत्र पथ के संक्रमण आदि के उपचार में भी काफी लाभकारी मानी जाती है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए।
Doxycycline 100 MG Tablet Uses In Hindi
Doxycycline 100 MG Tablet Uses In Hindi | Doxycycline 100 MG Tablet Uses In Hindi |
---|---|
फेफड़ों के इन्फेक्शन | प्रजनन अंगो के इन्फेक्शन |
मलेरिया को रोकने | गंभीर मुहांसों |
त्वचा के संक्रमण | सिलफिस |
आंखो के संक्रमण | श्वसन संक्रमण |
आंतो के संक्रमण | मूत्र पथ के संक्रमण |
Doxycycline 100 MG Tablet के विकल्प
अगर आप किसी कारणवश इस टैबलेट का उपयोग करने में असमर्थ है तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है।
हर टैबलेट के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते है डॉक्सीसाइक्लिन 100 एमजी टैबलेट के विकल्प के बारे में।
Tablet | Manufacturer |
---|---|
डोक्स्ट 100 एमजी टैबलेट (Doxt 100 MG Tablet) | डा. रेड्डीज़ लेबोरेटरीज लिमिटेड (Dr। Reddys Laboratories Ltd) |
डोक्सी प्लस 100 एमजी टैबलेट (Doxy Plus 100 MG Tablet) | सन फार्मा लेबोरेटरीज लिमिटेड (Sun Pharma Laboratories Ltd) |
माइक्रोडॉक्स 100 एमजी टैबलेट (Microdox 100 MG Tablet) | माइक्रो लैब्स लिमिटेड (Micro Labs Ltd) |
टेट्राडॉक्स 100 एमजी टैबलेट (Tetradox 100 MG Tablet) | रैनबैक्सी लेबोरेटरीज लिमिटेड (Ranbaxy Laboratories Ltd) |
Doxycycline 100 MG Tablet किस तरह काम करती है
बता दे कि यह टैबलेट टेट्रासाइक्लिन नामक दवाओं के एक वर्ग से संबंधित है। यह टैबलेट बैक्टीरिया के प्रोटीन संश्लेषण को रोकती है तथा जिवानुनाशक के रूप में अपना कार्य करती है।
अपने इन्ही गुणों के चलते यह टैबलेट यौन संचारित रोगों के उपचार के साथ फेफड़ो के संक्रमण और अन्य बैक्टीरियल संक्रमण के इलाज में भी उपयोग में लायी जाती है।
इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श के बाद ही किया जाना चाहिए,वर्ना इसके कई साइड इफेक्ट हो सकते है।
Doxycycline 100 MG Tablet के साइड इफेक्ट
हर टैबलेट की तरह डॉक्सीसाइक्लिन 100 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे ग्रासनलीशोथ, दांत के रंग में बदलाव, रैश, फोटोसेंसिटिविटी, मत्तली, उल्टी, न्यूट्रोपेनिया, इंट्राकानियल प्रेशर बढ़ना, लिवर टोक्सिसिटी, दस्त आदि।
बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है।
इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए। इस दवा के उपयोग से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य किया जाना चाहिए।
डॉक्सीसाइक्लिन 100 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट
Doxycycline 100 MG Tablet के साइड इफेक्ट | Doxycycline 100 MG Tablet के साइड इफेक्ट |
---|---|
ग्रासनलीशोथ | दांत के रंग में बदलाव |
रैश | फोटोसेंसिटिविटी |
मत्तली | उल्टी |
न्यूट्रोपेनिया | इंट्राकानियल प्रेशर बढ़ना |
लिवर टोक्सिसिटी | दस्त |
Doxycycline 100 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ इंटरैक्शन
हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है। जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।
आइये टेबल के माध्यम से जानते है Cheston Cold Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-
शराब के साथ
डॉक्सीसाइक्लिन 100 एमजी टैबलेट की वर्तमान में शराब के साथ में इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन फिर भी आपको एक बार अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य कर लेना चाहिए।
लैब टेस्ट के साथ
यह टैबलेट लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन करती है।इस टैबलेट के सेवन के बाद फॉल्स-नकारात्मक मूत्र ग्लूकोज टेस्ट आ सकता है। ऐसे में अगर आप किसी भी लैब टेस्ट को कराने जा रहे है तो आपको डॉक्टर से परामर्श कर लेना चाहिए।
दवाओं के साथ
डॉक्सीसाइक्लिन 100 एमजी टैबलेट एंटीकोआगुलेंट ड्रग्स, पेनिसिलिन, एंटासिड,ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव, बार्बिटुरेट्स, एंटी-एपीलेप्टिक्स आदि ड्रग के साथ में इंटरैक्शन करती है। ऐसे में अगर आप बताई गई इन दवाओं में से किसी भी दवा का सेवन कर रहे है तो आपको डॉक्सीसाइक्लिन 100 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए।
भोजन के साथ
यह टैबलेट आयरन, कैल्शियम, दूध या अन्य डेयरी उत्पादों, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, जिंक और अमीनो एसिड से युक्त खाद्य पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन करती है। आप अगर इस टैबलेट का सेवन करते है तो आपको बताए गए खाद्य पदार्थो के सेवन से बचना चाहिए।
रोग के साथ
कोलाइटिस या किसी अन्य गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल विकार से पीड़ित व्यक्ति को डॉक्सीसाइक्लिन 100 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। इसके साथ ही आप अधिक जानकारी के लिए अपने चिकित्सक से परामर्श कर सकते है।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Doxycycline 100 MG Tablet Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Sumo Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Ecosprin 75 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Flexon 400 Mg/500 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Metronidazole 400 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Doxycycline 100 MG Tablet के Manufacturer कौन है?
Doxycycline 100 MG Tablet के Manufacturer सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) है।
Doxycycline 100 MG Tablet का Medicine composition क्या है?
Doxycycline 100 MG Tablet में डॉक्सीसाइक्लिन (Doxycycline) के सक्रिय तत्व मौजूद है।
Doxycycline 100 MG Tablet Uses In Hindi क्या है?
डॉक्सीसाइक्लिन 100 एमजी टैबलेट एक एंटीबायोटिक दवा है। ऐसे में इस टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से फेफड़ों और प्रजनन अंगो के इन्फेक्शन के उपचार में किया जाता है।