मत्तली मोशन सिकनेस, उल्टी, सिरदर्द चक्कर आना जैसी स्थिति के उपचार के लिए बाजार में उपलब्ध अन्य दवाओं की तुलना में डोमपेरिडोन 10 एमजी टैबलेट (Domperidone 10 MG Tablet Uses In Hindi) एक बेहतर और प्रभावकारी विकल्प है। यह टैबलेट पेट के प्रवेश द्वार के पास की मांसपेशियों को मजबूत करती है।
साथ ही साथ में बहारी द्वारा के पास स्थित मांसपेशियों को भी आराम पहुंचाती है। हम अपने पिछले आर्टिकल Disprin Plus 500Mg Tablet Uses In Hindi में Disprin Plus 500Mg Tablet के Uses के विषय में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Domperidone 10 MG Tablet Uses In Hindi क्या है।

Table of Contents
Domperidone 10 MG Tablet क्या है
सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) द्वारा Manufacturer की गई डोमपेरिडोन 10 एमजी टैबलेट एंटी-हिस्टामाइन की श्रेणी में आती है। अगर बात करें इस टैबलेट के Medicine composition की तो इस टैबलेट में डोमपेरिडन (Domperidone) के सक्रिय तत्व मौजूद है।
यह टैबलेट मोशन सिकनेस, मत्तली, चक्कर आना, सिरदर्द आदि समस्याओ के उपचार में इस्तेमाल होती है। इस टैबलेट के उपयोग हेतु वैसे तो चिकित्सक के परामर्श की आवश्यकता नहीं है, लेकिन फिर भी आपको एक बार डॉक्टर से सलाह लेकर ही इस टैबलेट का उपयोग करना चाहिए।

Domperidone 10 MG Tablet Uses In Hindi
डोमपेरिडन (Domperidone) के सक्रिय तत्व वाली Domperidone 10 MG Tablet एक एंटी हिस्टामाइन की श्रेणी में आती है। यह टैबलेट मुख्य रूप से मोशन सिकनेस, मत्तली, उल्टी, चक्कर आना, सिरदर्द आदि के उपचार में उपयोग में लायी जाती है।
इसके साथ ही इस टैबलेट का इस्तेमाल अपच, वर्टिगो और वेस्टिबुलर विकार के इलाज में भी लाभकारी माना जाता है। लेकिन ध्यान रहे इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह पर ही किया जाना चाहिए।
वहीं छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए।
Domperidone 10 MG Tablet Uses In Hindi
Domperidone 10 MG Tablet Uses In Hindi | Domperidone 10 MG Tablet Uses In Hindi |
---|---|
मोशन सिकनेस | मत्तली |
उल्टी | चक्कर आना |
सिरदर्द | अपच |
वर्टिगो | वेस्टिबुलर विकार |

Domperidone 10 MG Tablet के विकल्प
अगर आप किसी कारणवश इस दवा का उपयोग नहीं कर पा रहे है, तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है।
हर दवा के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते डोमपेरिडोन 10 एमजी टैबलेट के विकल्प के बारे में।
Tablet | Manufacturer |
---|---|
अंटेम 10 एमजी टैबलेट (Antem 10 MG Tablet) | एलेम्बिक लिमिटेड (Alembic Ltd) |
गैस्ट्राक्टिव 10 एमजी टैबलेट (Gastractiv 10 MG Tablet) | जानसेन (Janssen) |
न्यूडोम 10 एमजी टैबलेट (Nudom 10 MG Tablet) | मैनकाइड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Mankind Pharmaceuticals Ltd) |
डोम्बैक्स 10 एमजी टैबलेट (Dombax 10 MG Tablet) | रैनबैक्सी लेबोरेटरीज लिमिटेड (Ranbaxy Laboratories Ltd) |

Domperidone 10 MG Tablet किस तरह काम करती है
जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि डोमपेरिडोन 10 एमजी टैबलेट में डोमपेरिडन (Domperidone) के सक्रिय तत्व मौजूद है। यह टैबलेट डोपामिनर्जिक रिसेप्टर्स से जुड़ी होती है तथा यह गैस्ट्रिक खाली करने की सुविधा प्रदान करती है। साथ ही में यह छोटे आंत्र पारगमन समय को कम करती है।
वहीं यह मस्तिष्क में उल्टी केंद्र में आंतरिक कान में नसों से दोहराए जाने वाले संदेशों के रिले को भी रोकने का कार्य करती है। अपने इसी गुणों के चलते यह टैबलेट मोशन सिकनेस, उल्टी, मतली, चक्कर आना, सिरदर्द आदि के उपचार में उपयोग में लायी जाती है। ध्यान रहे इस टैबलेट का उपयोग चिकित्सक की सलाह के बाद ही किया जाना चाहिए।

Domperidone 10 MG Tablet के साइड इफेक्ट
हर दवा की तरह डोमपेरिडोन 10 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे स्किन रैश, ड्राई माउथ, अत्याधिक पसीना, कमज़ोरी, अनिद्रा, असामान्य थकान, डिप्रेस्ड मूड, मांसपेशियों की जकड़न आदि।
बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है।
साथ ही गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों, स्तनपान कराने वाली महिलाओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए।
डोमपेरिडोन 10 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट
डोमपेरिडोन 10 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट | डोमपेरिडोन 10 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट |
---|---|
स्किन रैश | ड्राई माउथ |
अत्याधिक पसीना | कमज़ोरी |
अनिद्रा | असामान्य थकान |
डिप्रेस्ड मूड | मांसपेशियों की जकड़न |

Domperidone 10 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन
हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।
जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।
आइये जानते है डोमपेरिडोन 10 एमजी टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-

शराब के साथ
डोमपेरिडोन 10 एमजी टैबलेट शराब के साथ में इंटरैक्शन नहीं करती है। लेकिन फिर भी शराब का सेवन करने से पहले आपको अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य कर लेना चाहिए।
लैब टेस्ट के साथ
न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर, सीक्रेटिन स्टिमुलेशन टेस्ट, मूत्र परीक्षण की जांच आदि के साथ डोमपेरिडोन 10 एमजी टैबलेट इंटरैक्शन करती है। ऐसे में अगर आप बताए गए लैब टेस्ट कराने जा रहे है, तो अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य कर लें।
दवाओं के साथ
डोमपेरिडोन 10 एमजी टैबलेट एंटीरेट्रोवाइरल, वार्फरिन, मेथोट्रेक्सेट, डिगॉक्सिन, टैकरोलिमस, एंटी-अररिथमिक्स, एपोमोर्फिन, प्रोटीज इनहिबिटर, सिस्टमिक एजोल एंटीफंगल आदि दवाओं के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर आप बताई गई दवाओं का सेवन कर रहे है तो डोमपेरिडोन 10 एमजी टैबलेट के सेवन से बचें।
भोजन के साथ
यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन नहीं करती है। अधिक जानकारी के लिए आपको अपने डॉक्टर से परामर्श कर लेना चाहिए।
रोग के साथ
किडनी रोग, आंत डिसऑर्डर, लिवर रोग आदि से पीड़ित व्यक्ति को डोमपेरिडोन 10 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Domperidone 10 MG Tablet Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Methylprednisolone Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Norflox Tz Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Dexamethasone 0.5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Enteroquinol 250Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Azee 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Alprazolam 0.5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Domperidone 10 MG Tablet के Manufacturer कौन है?
Domperidone 10 MG Tablet के Manufacturer सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) है।
Domperidone 10 MG Tablet Uses In Hindi क्या है
डोमपेरिडोन 10 एमजी टैबलेट मुख्य रूप से मोशन सिकनेस, मत्तली, उल्टी, चक्कर आना, सिरदर्द आदि के उपचार में उपयोग में लायी जाती है।
Domperidone 10 MG Tablet का Medicine composition क्या है?
Domperidone 10 MG Tablet में डोमपेरिडन (Domperidone) के सक्रिय तत्व मौजूद है।