Dolo 650 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

तीव्र दर्द की स्थितियां जैसे, पीठ में दर्द, सिरदर्द, गठिया और दांत दर्द आदि वर्तमान में एक आम समस्या है, जिनके उपचार के लिए बाजार में कई तरह की दवाएं मौजूद है। इन्ही दवाओं में डोलो 650 एमजी टैबलेट (Dolo 650 MG Tablet Uses In Hindi) एक प्रभावकारी विकल्प है।

यह टैबलेट सक्रिय संघटक एनाल्जेसिक की श्रेणी में आती है और NSAID की श्रेणी से संबध रखती है। यह टैबलेट बुखार के चलते शरीर में होने वाले दर्द को बनही कम करने का कार्य करती है।

जहां हम अपने पिछले आर्टिकल में आपको जानकारी दे चुके है कि Combiflam Tablet के उपयोग क्या है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Dolo 650 MG Tablet Uses In Hindi क्या है। 

Dolo 650 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Dolo 650 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Dolo 650 MG Tablet क्या है

माइक्रो लैब्स लिमिटेड द्वारा Manufacturer की गई डोलो 650 एमजी टैबलेट एक दर्द निवारक दवा है।

इस टैबलेट में पेरासिटामोल (Paracetamol) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

इस टैबलेट का उपयोग तीव्र दर्द की स्थितियों में जैसे पीठ दर्द, सिरदर्द, दांत दर्द और गठिया आदि के उपचार में किया जाता है। यह टैबलेट बुखार के कारण शरीर में होने वाले दर्द में भी काफी लाभकारी मानी जाती है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 


Dolo 650 MG Tablet Uses In Hindi

पेरासिटामोल (Paracetamol) के सक्रिय तत्व वाली डोलो 650 एमजी टैबलेट एक दर्द निवारक है। इस टैबलेट का उपयोग तीव्र दर्द की स्थिति में, दांत दर्द, पीठ दर्द, सिरदर्द, गठिया आदि के उपचार में किया जाता है। इसके साथ में यह टैबलेट बुखार के चलते होने वाले दर्द से भी राहत पहुंचाती है।

इसके साथ मासिक धर्म ऐंठन, पोस्ट इम्यूनाइजेशन पाइरेक्सिया, कान में दर्द, मस्ल पेन आदि के उपचार में भी यह टैबलेट काफी लाभकारी मानी जाती है। लेकिन इस टैबलेट के उपयोग से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लेनी चाहिए तथा छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को इस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

Dolo 650 MG Tablet Uses In Hindi 

Dolo 650 MG Tablet Uses In Hindi Dolo 650 MG Tablet Uses In Hindi
तीव्र दर्द की स्थिति में दांत दर्द
पीठ दर्दसिरदर्द
गठियाबुखार
मासिक धर्म ऐंठन  पोस्ट इम्यूनाइजेशन पाइरेक्सिया
कान में दर्दमस्ल पेन 

Dolo 650 MG Tablet किस तरह से काम करती है

जैसा कि हम आपको बता चुके है कि डोलो 650 एमजी टैबलेट एक दर्द निवारक दवा है तथा मौकिर रूप और अन्तःशिरा दोनों से ली जा सकती है। यह टैबलेट मस्तिष्क में एंजाइम फंक्शन को रोककर दर्द और बुखार का इलाज करती है। यह मस्तिष्क में कुछ रिसेप्टर्स को सक्रिय करने का काम करती है, जो कि दर्द संकेतो को रकते है।

अपने इसी गुण के चलते यह टैबलेट पीठ दर्द, सिरदर्द, गठिया, दांत दर्द, आदि के उपचार में उपयोग में लायी जाती है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए अन्यथा आपको कई गंभीर परीणाम भुगतने पड़ सकते है। 


Dolo 650 MG Tablet के साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह डोलो 650 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है, जैसे मत्तली और उल्टी, एलर्जिक स्किन रिएक्शन, गैस्ट्रिक / मुंह अल्सर, स्टेवेंस जॉनसन सिंड्रोम, थकान, एनीमिया आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है।

लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए। इस दवा के उपयोग से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य किया जाना चाहिए।  

डोलो 650 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 

Dolo 650 MG Tablet के साइड इफेक्ट Dolo 650 MG Tablet के साइड इफेक्ट
मत्तली और उल्टी एलर्जिक स्किन रिएक्शन
गैस्ट्रिक / मुंह अल्सरस्टेवेंस जॉनसन सिंड्रोम
थकानएनीमिया

Dolo 650 MG Tablet  का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये जानते है Dolo 650 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन- 

शराब के साथ 

डोलो 650 एमजी टैबलेट शराब के साथ में इंटरैक्शन करती है। शराब के साथ में इस टैबलेट का सेवन करने से चक्कर आना, बुखार, थकान, जोड़ों के दर्द आदि दुष्प्रभाव हो सकते है। ऐसे में इस टैबलेट के सेवन के दौरान शराब के सेवन से बचना चाहिए। 

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में इस टैबलेट की किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी जब कभी आप लैब टेस्ट कराने जाए तो अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लें।  

दवाओं के साथ 

डोलो 650 एमजी टैबलेट केटोकोनाज़ोल, मेटफॉर्मिन, एंटी-हाइपरटेन्सिव आदि दवाओं के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर आप बताई गई किसी भी दवा का सेवन कर रहे है तो आपको डोलो 650 एमजी टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए।

भोजन के साथ 

यह टैबलेट उच्च कार्बोहाइड्रेट वाले खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन नहीं करती है। इसे में आपको एक बार डॉक्टर से इस बारे में संपर्क कर लेना चाहिए।

रोग के साथ 

अगर आप लिवर की बीमारी,मद्यपान, जीर्ण कुपोषण आदि से पीड़ित है तो आपको डोलो 650 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Dolo 650 MG Tablet Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Azithromycin Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Panazep 12.5Mg Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Dronis 30 MG Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Suhagra 100 MG Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Dolo 650 MG Tablet के Manufacturer कौन है?

Dolo 650 MG Tablet के Manufacturer माइक्रो लैब्स लिमिटेड है। 

Dolo 650 MG Tablet का Medicine composition क्या है?

Dolo 650 MG Tablet में पेरासिटामोल (Paracetamol) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Dolo 650 MG Tablet Uses In Hindi क्या है?

डोलो 650 एमजी टैबलेट एक दर्द निवारक है। इस टैबलेट का उपयोग तीव्र दर्द की स्थिति में, दांत दर्द, पीठ दर्द, सिरदर्द, गठिया आदि के उपचार में किया जाता है। इसके साथ में यह टैबलेट बुखार के चलते होने वाले दर्द से भी राहत पहुंचाती है।

Spread the love

Leave a Comment