Dizone 250Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

शराब एक ऐसी लत है, जो न केवल शराब पिने वाले को बरबाद करती है, बल्कि उसके पूरे परिवार को भी पूरी तरह से तबाह कर देती है। बाजारों में इस समस्या के उपचार के लिए वैसे तो कई तरह की दवाएं उपलब्ध है, लेकिन इन दवाओं में डिज़ोन 250 एमजी टैबलेट (Dizone 250Mg Tablet Uses In Hindi) एक बेहद है चमत्कारी विकल्प है।

यह दवा मुख्य रूप से शराबियों से शराब की लत को छुड़ाने के लिए इस्तेमाल की जाती है। जहां हम आपको अपने पिछले आर्टिकल Medrol 16 MG Tablet Uses In Hindi में Medrol 16 MG Tablet के Uses के  बारे में विस्तार से जानकारी दे चुके है, वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Dizone 250Mg Tablet Uses In Hindi क्या है। 

Dizone 250Mg Tablet Uses In Hindi
Dizone 250Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

Dizone 250Mg Tablet क्या है?

अगर बात की जाए डिज़ोन 250 एमजी टैबलेट के बारे में तो इस टैबलेट के Manufacturer ओजोन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Ozone Pharmaceuticals Ltd) है। वहीं इस टैबलेट में डिसुलफिराम (Disulfiram) Medicine composition के रूप में मौजूद है।

यह दवा शराब के आदी व्यक्ति के उपचार में उपयोग में लायी जाती है। लेकिन इस टैबलेट को विशिष्ट चिकित्सकीय देखभाल में ही उपयोग में लायी जाने की सलाह दी जाती है। अतः इस टैबलेट का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से राय अवश्य ले लें। 


Dizone 250Mg Tablet Uses In Hindi 

जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि डिज़ोन 250 एमजी टैबलेट में डिसुलफिराम (Disulfiram) के सक्रिय तत्व मौजूद है और यह टैबलेट मुख्य रूप से शराबियों के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाती है।

इसके साथ में ही यह टैबलेट शराब के चलते आने वाले दुष्प्रभावों को भी रोकने का कार्य करती है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का सेवन डॉक्टर की सलाह के बिना किया जाना काफी खतरनाक साबित हो सकता है। 

Dizone 250Mg Tablet Uses In Hindi

Dizone 250Mg Tablet Uses In HindiDizone 250Mg Tablet Uses In Hindi
शराबियों के उपचारशराब के चलते आने वाले दुष्प्रभाव

Dizone 250Mg Tablet के विकल्प 

हर दवा के विकल्प बाजारों में उपलब्ध होते है, जो कि दवा के न मिलने की स्थिति में उपयोग में लाये जाते है। बता दे कि किसी भी दवा के विकल्पों में मौजूद सक्रिय तत्व एक सामान रहते है, उनमें किसी तरह का बदलाव नहीं होता।

अगर कुछ बदलता है तो वह दवा का ब्रांड नेम होता है। आइये जानते है डिज़ोन 250 एमजी टैबलेट के विकल्प क्या है। 

TabletManufacturer
डिसुलफिराम 250एमजी टैबलेट (Disulfiram 250Mg Tablet)इंटस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Intas Pharmaceuticals Ltd)
सोबेरोल 250 एमजी टैबलेट (Soberol 250Mg Tablet)कॉन्स्टर्न फार्मा लि (Consern Pharma P Ltd)
एस्पेराल 250 एमजी टैबलेट (Esperal 250mg Tablet)टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Torrent Pharmaceuticals Ltd)
लिफेक्सोन 250एमजी टैबलेट (Lifexone 250Mg Tablet)लाइफ मेडिकेयर एंड बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड (Life Medicare & Biotech Pvt Ltd)

Dizone 250Mg Tablet क़िस तरह से काम करती है?

डिसुलफिराम (Disulfiram) के सक्रिय तत्वों वाली डिज़ोन 250 एमजी टैबलेट शरीर में जाकर शराब के मोटाबोलिज्म के तरीकों में बाधा पहुंचाती है। शरीर अल्कोहल को एसीटैल्डिहाइड यौगिकों में बांट देता है, जो आगे जाकर एल्डिहाइड डिहाइड्रोजनेज एंजाइम के माध्यम से टूट जाते है।

इसी के साथ यह एंजाइम को भी ठीक से कार्य करने से रोकता है। फलस्वरूप एसिटालडिहाइड एसिटिक एसिड में नहीं बदलता, बल्कि रक्तप्रवाह में जमा हो जाता है। अपने इसी गुण के चलते यह शराबियों के इलाज के लिए उपयोग में लायी जाती है। 


Dizone 250Mg Tablet के साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह डिज़ोन 250 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है, जैसे चक्कर आना, स्किन रैश, सिरदर्द, कमज़ोरी, गहरे रंग का मूत्र, उल्टी, मैटेलिक स्वाद, भूख की कमी, बेचैनी, सांस लेने में परेशानी, घबराहट, पेट दर्द, मतली, पसीना आदि। बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय के लिए ही रहते है।

धीरे धीरे समय के साथ में यह साइड इफेक्ट ठीक हो जाते है। लेकिन अगर किसी कारणवश यह साइड इफेक्ट ठीक न हो तो आपको अपने चिकित्सक से परामर्श करने की आवश्यकता है। वहीं गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को इस टैबलेट के इस्तेमाल से दूर रखना चाहिए। 

डिज़ोन 250 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट  

डिज़ोन 250 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट  डिज़ोन 250 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट  
चक्कर आना स्किन रैश
सिरदर्दकमज़ोरी
गहरे रंग का मूत्रउल्टी
मैटेलिक स्वादबेचैनी
भूख की कमीसांस लेने में परेशानी
घबराहटपेट दर्द
मतलीपसीना

Dizone 250Mg Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य दवा या पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन जरुर होता है। यह प्रकिय कभी कभी बेहद ही सामान्य होती है, किन्तु कभी-कभी यह प्रकिया इनती खतरनाक होती है कि उपयोगकर्त्ता को गंभीर दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है। आइये जानते है कि डिज़ोन 250 एमजी टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन क्या होता है – 

शराब के साथ 

डिज़ोन 250 एमजी टैबलेट शराब के साथ में प्रतिक्रिया करती है। शराब के साथ में इस टैबलेट के उपयोग से उल्टी, सांस लेने में तकलीफ और चिंता जैसी स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। 

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में किसी भी लैब टेस्ट के साथ में डिज़ोन 250 एमजी टैबलेट के इंटरैक्शन की जानकारी उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन फिर भी अगर आप कोई लैब टेस्ट कराने जा रहे है तो आपको अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य कर लेना चाहिए। 

दवाओं के साथ 

डिज़ोन 250 एमजी टैबलेट पैराल्डेहाइड, लेफ्लोनोमाइड और शराब युक्त सिरप जैसी दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया करती है। अगर आप बताई गई दवाओं में से किसी का भी इस्तेमाल कर रहे है तो आपको डिज़ोन 250 एमजी टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। 

भोजन के साथ 

किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में डिज़ोन 250 एमजी टैबलेट के इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। 

रोग के साथ 

डिज़ोन 250 एमजी टैबलेट की वर्तमान में किसी भी रोग के साथ में इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Dizone 250Mg Tablet Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Vertigon 25 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  2. Azithro 250 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  3. Dynapar Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Meftal Forte Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  5. Fenak Plus 50mg/325mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  6. Udiliv 300 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  7. Wysolone 10 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  8. Decdan 0.5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  9. Vermact 12Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Dizone 250Mg Tablet के Manufacturer कौन है?

Dizone 250Mg Tablet के Manufacturer ओजोन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Ozone Pharmaceuticals Ltd) है।

Dizone 250Mg Tablet Uses In Hindi क्या है?

डिज़ोन 250 एमजी टैबलेट शराबियों के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाती है।

Dizone 250Mg Tablet का Medicine composition क्या है?

Dizone 250Mg Tablet में डिसुलफिराम (Disulfiram) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

Spread the love

Leave a Comment