किडनी की पथरी होना वर्तमान समय की एक ऐसी समस्या है, जो हर तीसरे व्यक्ति को होती है। यह समस्या अगर समय पर दूर न की जाए तो यह मौत का कारण भी बन सकती है। ऐसे में इस बीमारी के उपचार के लिए बाजार में उपलब्ध दवाओं में डिसोडियम हाइड्रोजन साइट्रेट सिरप (Disodium Hydrogen Citrate Syrup Uses In Hindi) एक बेहद ही लाभकारी विकल्प है।
जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Bandy-Plus 12 Tablet Uses In Hindi में आपको Bandy-Plus 12 Tablet के Uses के विषय में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Disodium Hydrogen Citrate Syrup Uses In Hindi क्या है।

Table of Contents
Disodium Hydrogen Citrate Syrup क्या है
जैसा कि हमने आपको जानकारी दी है कि यह डिसोडियम हाइड्रोजन साइट्रेट सिरप किडनी की पथरी जैसी समस्या को ठीक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जीवाणुरोधी और एंटिफंगल एजेंट दवाओं के वर्ग से संबंधित यह सिरप मुख्य रूप से शरीर में यूरिक एसिड के उत्पादन को रोककर अपना काम करती है।
लेकिन इस सिरप का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। अन्यथा आपको इसके कई सारे साइड इफेक्ट्स हो सकते है।
Disodium Hydrogen Citrate Syrup Uses In Hindi
जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि डिसोडियम हाइड्रोजन साइट्रेट सिरप किडनी की पथरी को ठीक करने के लिए उपयोग में लाया जाता है। इसके साथ ही यह गाउट जैसी गंभीर समस्या के उपचार में भी इस्तेमाल किया जाता है।
इस सिरप का उपयोग केवल चिकित्सक की सलाह पर ही किया जाना चाहिए। साथ है गर्भवती महिला, छोटे बच्चों, स्तनपान कराने वाली महिलाओं और किसी अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति को इस सिरप के इस्तेमाल से बचना चाहिए।
Disodium Hydrogen Citrate Syrup Uses In Hindi
Disodium Hydrogen Citrate Syrup Uses In Hindi | Disodium Hydrogen Citrate Syrup Uses In Hindi |
---|---|
किडनी की पथरी | गाउट |
Disodium Hydrogen Citrate Syrup के विकल्प
अगर आप किसी कारणवश इस सिरप का उपयोग नहीं कर पा रहे है, तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है। हर दवा के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते एल्कासोल सिरप के विकल्प के बारे में।
Syrup | Manufacturer |
---|---|
एल्कानोल सिरप (Alkanol Syrup) | फार्मार्ड रिसर्च लैब प्राइवेट लिमिटेड (The Pharmed Research Lab Pvt Ltd) |
सिट्राकेम सिरप (Citrakem Syrup) | मोनोकैम लैब्स (Monokem Labs) |
इंटाल्का सिरप (Intalka Syrup) | इंटस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Intas Pharmaceuticals Ltd) |
अल्कलाइन सिट्रट 1।4जीएम लिक्विड (Alkaline Citrate 1।4Gm Liquid) | वेरिटाज हेल्थकेयर लिमिटेड (Veritaz Healthcare Ltd) |
Disodium Hydrogen Citrate Syrup किस तरह काम करता है
जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि डिसोडियम हाइड्रोजन साइट्रेट सिरप जीवाणुरोधी और एंटिफंगल एजेंट दवाओं के वर्ग से संबंधित है। यह सिरप शरीर में यूरिक एसिड के उत्पादन को अवरुद्ध करता है।
अपने इसी गुण के चलते यह सिरप पथरी और गाउट जैसी गंभीर समस्याओं के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है। बताते चले कि इस सिरप का इस्तेमाल केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए।
Disodium Hydrogen Citrate Syrup के साइड इफेक्ट
हर दवा की तरह डिसोडियम हाइड्रोजन साइट्रेट सिरप के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे ठीला मल, मत्तली, उल्टी, चक्कर आना, पेट दर्द, थकान आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस सिरप के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है।
लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है। साथ ही गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों, स्तनपान कराने वाली महिलाओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस सिरप के उपयोग से बचना चाहिए।
डिसोडियम हाइड्रोजन साइट्रेट सिरप के साइड इफेक्ट
डिसोडियम हाइड्रोजन साइट्रेट सिरप के साइड इफेक्ट | डिसोडियम हाइड्रोजन साइट्रेट सिरप के साइड इफेक्ट |
---|---|
ठीला मल | थकान |
मत्तली | उल्टी |
पेट दर्द | चक्कर आना |
Disodium Hydrogen Citrate Syrup का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन
हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।
जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।
आइये जानते है डिसोडियम हाइड्रोजन साइट्रेट सिरप का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-
शराब के साथ
डिसोडियम हाइड्रोजन साइट्रेट सिरप शराब के साथ में प्रतिक्रिया करता है। ऐसे में आप अगर इस सिरप का सेवन कर रहे है तो आपको शराब के सेवन से बचना चाहिए।
लैब टेस्ट के साथ
वर्तमान में इस सिरप का किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन अज्ञात है। लेकिन अगर आप किसी भी लैब टेस्ट को कराने जा रहे है तो अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।
दवाओं के साथ
डिसोडियम हाइड्रोजन साइट्रेट सिरप की वर्तमान में किसी भी दवा के साथ में इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से परामर्श कर सकते है।
भोजन के साथ
यह सिरप किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन नहीं करता है। फिर भी आप अपने भोजन के बारे में अपने डॉक्टर से सलाह ले सकते है।
रोग के साथ
दिल की बीमारी, किडनी की समस्या से पीड़ित व्यक्ति को डिसोडियम हाइड्रोजन साइट्रेट सिरप के उपयोग से बचना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप अपने चिकित्सक से परामर्श कर सकते है।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Disodium Hydrogen Citrate Syrup Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Montas L 5 Mg/10 Mg Tablet Uses In HIndi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Okacet Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Clavam 625 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Alkasol Syrup Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Calpol 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Cypon Syrup Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Avil 25Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Levofloxacin 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Disodium Hydrogen Citrate Syrup किन बीमारियों के साथ में इंटरैक्शन करता है?
दिल की बीमारी, किडनी की समस्या से पीड़ित व्यक्ति को डिसोडियम हाइड्रोजन साइट्रेट सिरप के उपयोग से बचना चाहिए।
Disodium Hydrogen Citrate Syrup Uses In Hindi क्या है?
डिसोडियम हाइड्रोजन साइट्रेट सिरप किडनी की पथरी को ठीक करने के लिए उपयोग में लाया जाता है। इसके साथ ही यह गाउट जैसी गंभीर समस्या के उपचार में भी इस्तेमाल किया जाता है।
Disodium Hydrogen Citrate Syrup के साइड इफेक्ट क्या है?
डिसोडियम हाइड्रोजन साइट्रेट सिरप के कुछ साइड इफेक्ट है जैसे ठीला मल, मत्तली, उल्टी, चक्कर आना, पेट दर्द, थकान आदि।