Dexamethasone 0.5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के उपचार के लिए बाजार में उपलब्ध अन्य दवाओं की तुलना में डेक्सामेथासोन 0.5 एमजी टैबलेट (Dexamethasone 0.5 MG Tablet Uses In Hindi) एक बेहतर विकल्प है।

यह टैबलेट एक एंटीकॉन्वेलसेंट के रूप में कार्य करती है। यह टैबलेट नर्व दर्द के उपचार में काफी प्रभावी मानी जाती है। जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Enteroquinol 250Mg Tablet Uses In Hindi में आपको Enteroquinol 250Mg Tablet के Uses के विषय में विस्तार से जानकारी दे चुके है।

वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Dexamethasone 0.5 MG Tablet Uses In Hindi क्या है। 

Dexamethasone 0.5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Dexamethasone 0.5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Dexamethasone 0.5 MG Tablet क्या है

कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Cadila Pharmaceuticals Ltd) के द्वारा Manufacturer की गई डेक्सामेथासोन 0.5 एमजी टैबलेट एक एंटीकॉन्वेलसेंट दवा है।

अगर बात करें इस टैबलेट के Medicine composition की तो इस टैबलेट में कार्बामाजेपीन (Carbamazepine) के सक्रिय तत्व मौजूद है। यह टैबलेट नर्व दर्द के उपचार के लिए मुख्यतः उपयोग में लायी जाती है।

लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक की सलाह और देखरेख में ही किया जाना चाहिए, वर्ना यह हानिकारक परिणाम भी दे सकती है। 


Dexamethasone 0.5 MG Tablet Uses In Hindi

कार्बामाजेपीन (Carbamazepine) के सक्रिय तत्व वाली डेक्सामेथासोन 0.5 एमजी टैबलेट एक एंटीकॉन्वेलसेंट की तरह कार्य करती है। ऐसे में इस टैबलेट का उपयोग ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के इलाज के लिए किया जाता है। साथ ही साथ में डायबिटीज न्यूरोपैथी जैसे नर्व दर्द के उपचार में भी यह टैबलेट इस्तेमाल की जाती है।

वहीं बाइपोलर विकार, मिर्गी आदि के उपचार में भी यह टैबलेट काफी लाभकारी है। लेकिन ध्यान रहे इस टैबलेट का इस्तेमाल केवल चिकित्सक की निगरानी और परामर्श पर ही किया जाए। वहीं छोटे बच्चो, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित रोगियों को इस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

Dexamethasone 0.5 MG Tablet Uses In Hindi

Dexamethasone 0.5 MG Tablet Uses In Hindi Dexamethasone 0.5 MG Tablet Uses In Hindi
ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया डायबिटीज न्यूरोपैथी
बाइपोलर विकारमिर्गी

Dexamethasone 0.5 MG Tablet के विकल्प 

अगर आप किसी कारणवश इस दवा का उपयोग नहीं कर पा रहे है, तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है। हर दवा के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते हैडेक्सामेथासोन 0.5 एमजी टैबलेट के विकल्प के बारे में। 

Tablet Manufacturer
डेक्डैन 0.5 एमजी टैबलेट (Decdan 0.5 MG Tablet)वोकहार्ट लिमिटेड (Wockhardt Ltd)
डेमिसोन 0.5 एमजी टैबलेट (Demisone 0.5 MG Tablet)कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Cadila Pharmaceuticals Ltd)
वायमेसोन 0.5 एमजी टैबलेट (Wymesone 0.5 MG Tablet)फाइजर लिमिटेड (Pfizer Ltd)
डेक्सोना 0.5 एमजी टैबलेट (Dexona 0.5 MG Tablet)ज़्यडस कैडिला (Zydus Cadila)

Dexamethasone 0.5 MG Tablet किस तरह काम करती है

जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि डेक्सामेथासोन 0.5 एमजी टैबलेट में  कार्बामाजेपीन (Carbamazepine) के सक्रिय तत्व मौजूद है। ऐसे में यह सोडियम चैनलों को अवरुद्ध कर मस्तिष्क की कोशिकाओं की उत्तेजना को कम करके अपना काम करती है।

अपने इसी गुण के चलते यह टैबलेट डायबिटीज न्यूरोपैथी और बाइपोलर विकार जैसे गंभीर रोगों में उपयोग में लायी जाती है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 


Dexamethasone 0.5 MG Tablet के साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह डेक्सामेथासोन 0.5 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे थ्रोम्बोसाइटोपेनिया, चक्कर आना, अटेक्सिया, ओएडिमा, सिरदर्द, धुंधली दृष्टि आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है।

लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है। साथ ही गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों, स्तनपान कराने वाली महिलाओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। 

डेक्सामेथासोन 0.5 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 

डेक्सामेथासोन 0.5 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट  डेक्सामेथासोन 0.5 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 
थ्रोम्बोसाइटोपेनियाचक्कर आना
अटेक्सियाओएडिमा
सिरदर्दधुंधली दृष्टि

Dexamethasone 0.5 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये जानते है डेक्सामेथासोन 0.5 एमजी टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-  

शराब के साथ 

डेक्सामेथासोन 0.5 एमजी टैबलेट शराब के साथ में इंटरैक्शन करती है। शराब के साथ में इस टैबलेट के सेवन से चक्कर आना, एकाग्रता में कठिनाई आदि समस्या हो सकती है। ऐसे में आपको अपने चिकित्सक से परामर्श करना चाहिए। 

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में इस टैबलेट की किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी अगर आप कोई लैब टेस्ट कराने जा रहे है तो अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य ले लें।

दवाओं के साथ 

डेक्सामेथासोन 0.5 एमजी टैबलेट बेंजोडायजेपाइन, सीटालोप्राम, क्लोज़ापाइन, कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स, सिमेटिडाइन, क्लैरिथ्रोमाइसिन, डैनाज़ोल, डिल्टियाज़ेम, साइक्लोस्पोरिन, डॉक्सीसाइक्लिन, एथोसक्सिमाइड, फेलबैमेट, फेलोडिपिन, हेलोपरिडोल, मेबेंडाजोल, मेथाडोन,  एरिथ्रोमाइसिन आदि के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर आप बताई गई दवाओं का सेवन कर रहे है तो आपको डेक्सामेथासोन 0.5 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

भोजन के साथ 

यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन नहीं करती है। लेकिन फिर भी आपको अपने चिकित्सक से एक बार परामर्श अवश्य कर लेना चाहिए। 

रोग के साथ 

अवसाद और लिवर रोग से पीड़ित व्यक्तियों को डेक्सामेथासोन 0.5 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप अपने चिकित्सक से परामर्श कर सकते है। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Dexamethasone 0.5 MG Tablet Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Azee 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Alprazolam 0.5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Lulican Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Manforce 100 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  5. Crocin 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  6. Taxim O 200 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Dexamethasone 0.5 MG Tablet के Manufacturer कौन है?

Dexamethasone 0.5 MG Tablet के Manufacturer कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Cadila Pharmaceuticals Ltd) है। 

Dexamethasone 0.5 MG Tablet Uses In Hindi क्या है?

डेक्सामेथासोन 0.5 एमजी टैबलेट एक एंटीकॉन्वेलसेंट की तरह कार्य करती है। ऐसे में इस टैबलेट का उपयोग ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के इलाज के लिए किया जाता है।

Dexamethasone 0.5 MG Tablet का Medicine composition क्या है?

Dexamethasone 0.5 MG Tablet में कार्बामाजेपीन (Carbamazepine) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 


Spread the love

Leave a Comment