Dermikem Oc Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

फंगल इन्फेक्शन वर्तमान समय की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक हैं। इस समस्या के लिए बाजार में कई तरह की दवाएं मौजूद है, इन्ही दवाओं में से एक दवा है, डर्मीकेम ऑक क्रीम (Dermikem Oc Cream Uses In Hindi)। यह दवा मुख्य रूप से संक्रमण के लिए जिम्मेदार फंगस को मारकर अपना कार्य करती है।

जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Soframycin 1% Cream Uses In Hindi में आपको Soframycin 1% Cream के उपयोग के बारे में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Dermikem Oc Cream Uses In Hindi क्या है। साथ ही में हम आपको बताएंगे कि डर्मीकेम ऑक क्रीम की कार्य विधि क्या है तथा इसके साइड इफेक्ट क्या है। 

Dermikem Oc Cream Uses In Hindi
Dermikem Oc Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Dermikem Oc Cream क्या है?

अगर बात की जाए डर्मीकेम ऑक क्रीम के बारे में तो इस क्रीम के Manufacturer अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd) है। तथा इस क्रीम में टर्बिनाफिन (Terbinafine), क्लोबेटासोल (Clobetasol), ओफ्लोक्सासिन (Ofloxacin) और ओरनिडाज़ोल (Ornidazole) Medicine composition के रूप में मौजूद है।

यह क्रीम मुख्य रूप से फंगल इन्फेक्शन के उपचार के लिए उपयोग में लायी जाती है। लेकिन ध्यान रहे कि इस क्रीम का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श के बाद में ही किया जाना चाहिए। 


Dermikem Oc Cream Uses In Hindi

टर्बिनाफिन (Terbinafine), क्लोबेटासोल (Clobetasol), ओफ्लोक्सासिन (Ofloxacin) और ओरनिडाज़ोल (Ornidazole) के सक्रिय तत्व वाली डर्मीकेम ऑक क्रीम मुख्य रूप से फंगल इन्फेक्शन का इलाज करती है। 

इसके साथ ही में यह क्रीम सूजन, लालिमा और खुजली जैसे स्थितियों में भी कारगर साबित होती है। लेकिन इस क्रीम का उपयोग केवल डॉक्टर से सलाह लेकर ही किया जाना चाहिए, वर्ना यह कई तरह के साइड इफेक्ट का भी कारण बन सकती है। 

Dermikem Oc Cream Uses In Hindi

Dermikem Oc Cream Uses In HindiDermikem Oc Cream Uses In Hindi
फंगल इन्फेक्शनक्रीम सूजन, 
लालिमा खुजली 

Dermikem Oc Cream के विकल्प 

हर दवा के कुछ न कुछ विकल्प होते है, जो कि दवा के न मिलने की स्थिति में उपयोग में लाए जाते है। लेकिन ध्यान रखने योग्य बात यह है कि दवा के विकल्पों में मौजूद सक्रिय तत्व हमेशा सामान रहते है। अगर कुछ बदलता है तो वह होता है दवा का ब्रांड नेम। आइये जानते है डर्मीकेम ऑक क्रीम के विकल्प के बारे में। 

CreamManufacturer
जिंक्लोविल ओटी क्रीम (Zinclovil Ot Cream)विलको लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड (Vilco Laboratories Pvt Ltd)

Dermikem Oc Cream किस तरह काम करती है?

जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि डर्मीकेम ऑक क्रीम में टर्बिनाफिन (Terbinafine), क्लोबेटासोल (Clobetasol), ओफ्लोक्सासिन (Ofloxacin) और ओरनिडाज़ोल (Ornidazole) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

ऐसे में यह क्रीम अतिसंवेदनशील कवक के कोशिका द्रव्य के निर्माण को रोककर अपना कार्य करती है।

यह बैक्टीरिया के DNA गाइरेज एंजाइम को बाधित कर एक जीवाणुनाशक की भांति कार्य करती है। अपने इसी गुण के चलते यह क्रीम फंगल इन्फेक्शन के उपचार में इस्तेमाल की जाती है। 


Dermikem Oc Cream के साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह डर्मीकेम ऑक क्रीम के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे एप्लीकेशन साइट पर जलन या चुभन महसूस होना, सूर्य की रोशनी से सेंसिटिव स्कैली स्किन, स्किन पतली होना आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस क्रीम के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट जो समय के साथ में अपने आप ठीक हो जाते है।

लेकिन अगर समय के साथ में यह साइड इफेक्ट ठीक न हो तो आपको अपने चिकित्सक से परामर्श करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही छोटे बच्चों, त्वचा से सम्बंधित बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस क्रीम के इस्तेमाल से बचना चाहिए। 

डर्मीकेम ऑक क्रीम के साइड इफेक्ट 

डर्मीकेम ऑक क्रीम के साइड इफेक्ट डर्मीकेम ऑक क्रीम के साइड इफेक्ट 
एप्लीकेशन साइट पर जलन या चुभन महसूस होना सूर्य की रोशनी से सेंसिटिव स्कैली स्किन
स्किन पतली होना

Dermikem Oc Cream का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन 

हर दवा किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया जरुर करती है।

यह प्रतिक्रिया कभी कभी तो समान्य होती है और कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाती है। लेकिन कभी कभी यह प्रतिक्रिया गंभीर दुष्परिणाम उत्पन्न कर सकती है।

आइये जानते है डर्मीकेम ऑक क्रीम के अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन- 

शराब के साथ  

डर्मीकेम ऑक क्रीम की शराब के साथ में कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है। लेकिन फिर भी आपको शराब के साथ इस दवा के उपयोग से बचना चाहिए। 

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में किसी भी लैब टेस्ट के साथ में डर्मीकेम ऑक क्रीम की प्रतिक्रिया की जानकारी नहीं है। लेकिन फिर भी अगर आप कोई लैब टेस्ट कराने जा रहे है तो आपको अपने चिकित्सक की सलाह लेना चाहिए। 

दवाओं के साथ 

डर्मीकेम ऑक क्रीम प्रोबेनेसिड, वारफारिन, सोटालोल, फेरस सल्फेट, थियोफिलाइन, फेनबुफेन आदि दवाओं के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर आप बताई गई दवाओं में से किसी का भी उपयोग कर रहे है तो आपको डर्मीकेम ऑक क्रीम के उपयोग से बचना चाहिए।

भोजन के साथ 

किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में डर्मीकेम ऑक क्रीम के इंटरैक्शन की जानकारी नहीं है। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर की सलाह लें।   

रोग के साथ 

मायस्थेनिया ग्रेविस और त्वचा सम्बंधित अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को डर्मीकेम ऑक क्रीम के उपयोग से बचना चाहिए। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गये होंगे कि Dermikem Oc Cream Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Dizone 250Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  2. Medrol 16 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  3. Vertigon 25 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Azithro 250 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  5. Dynapar Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  6. Meftal Forte Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  7. Fenak Plus 50mg/325mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  8. Udiliv 300 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  9. Wysolone 10 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

FAQ

Dermikem Oc Cream के Manufacturer कौन है?

Dermikem Oc Cream के Manufacturer अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd) है। 

Dermikem Oc Cream Uses In Hindi क्या है।

डर्मीकेम ऑक क्रीम मुख्य रूप से फंगल इन्फेक्शन का इलाज करती है।  

Dermikem Oc Cream का Medicine composition

Dermikem Oc Cream में टर्बिनाफिन (Terbinafine), क्लोबेटासोल (Clobetasol), ओफ्लोक्सासिन (Ofloxacin) और ओरनिडाज़ोल (Ornidazole) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Spread the love

Leave a Comment