Decdan 0.5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

बाइपोलर डिसऑर्डर एक ऐसी समस्या है जिसका इलाज काफी जटिल है। ऐसे में बाजार में इस समस्या के प्रभावी ढंग से इलाज हेतु मौजूद दवाओं में डेक्डैन 0.5 एमजी टैबलेट (Decdan 0.5 MG Tablet Uses In Hindi) एक लाभकारी विकल्प है। इस टैबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह पर ही किए जाने की सलाह दी जाती है।

जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Vermact 12Mg Tablet Uses In Hindi में आपको Vermact 12Mg Tablet के Uses के विषय में विस्तार से जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Decdan 0.5 MG Tablet Uses In Hindi क्या है। वहीं हम डेक्डैन 0.5 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट्स और इसके इंटरैक्शन के विषय में भी आपको विस्तार से बताएंगे। 

Decdan 0.5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Decdan 0.5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Decdan 0.5 MG Tablet क्या है?

डेक्डैन 0.5 एमजी टैबलेट एक एंटीकॉन्वेलसेंट के रूप में अपना कार्य करती है। अगर बात की जाए इस टैबलेट के Manufacturer की तो इस टैबलेट का निर्माण वोकहार्ट लिमिटेड (Wockhardt Ltd) द्वारा किया गया है। वहीं कार्बामाजेपीन (Carbamazepine) इस टैबलेट में Medicine composition के रूप में मौजूद है।

बाइलोपर डिसऑर्डर के इलाज के लिए उपयोग में लाई जाने वाली डेक्डैन 0.5 एमजी टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले आपको चिकित्सक से परामर्श अवश्य कर लेना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आपको अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। 


Decdan 0.5 MG Tablet Uses In Hindi 

जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि डेक्डैन 0.5 एमजी टैबलेट में कार्बामाजेपीन (Carbamazepine) सक्रिय तत्व के रूप में मौजूद है, ऐसे में इस टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से प्रभावी ढंग से बाइपोलर डिसऑर्डर के इलाज हेतु किया जाता है।

इसके साथ ही इस टैबलेट का उपयोग मिर्गी, ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के साथ-साथ डायबिटिक न्यूरोपैथी जैसे नर्व दर्द के उपचार हेतु किया जाता है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बाद में ही किया जाए तो बेहतर होगा। बिना डॉक्टर की सलाह के इस टैबलेट का उपयोग गंभीर दुष्प्रभाव का भी कारण बन सकता है। 

Decdan 0.5 MG Tablet Uses In Hindi 

Decdan 0.5 MG Tablet Uses In HindiDecdan 0.5 MG Tablet Uses In Hindi
बाइपोलर डिसऑर्डर मिर्गी 
ट्राइजेमिनल न्यूराल्जियाडायबिटिक न्यूरोपैथी

Decdan 0.5 MG Tablet के विकल्प 

हर दवा के कुछ न कुछ विकल्प होते है, जिनका उपयोग आप दवा के स्थान पर उस स्थिति में कर सकते है जब वह उपलब्ध न हो। बता दे कि किसी भी दवा के विकल्पों में मौजूद सक्रिय तत्व दवा के समान ही होते है। यहां अगर कुछ बदलता है तो वह होता है दवा कम्पनी का नाम। आइये जानते है डेक्डैन 0.5 एमजी टैबलेट के विकल्पों के बारे में- 

TabletManufacturer
डेकडाक एसटी 0.5 एमजी टैबलेट (Decdak St 0.5 MG Tablet)वोकहार्ट लिमिटेड (Wockhardt Ltd)
वायमेसोन 0.5 एमजी टैबलेट (Wymesone 0.5 MG Tablet)फाइजर लिमिटेड (Pfizer Ltd)
डेमिसोन 0.5 एमजी टैबलेट (Demisone 0.5 MG Tablet)कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Cadila Pharmaceuticals Ltd)
लुपिडेक्सा 0.5 एमजी टैबलेट (Lupidexa 0.5 MG Tablet)ल्यूपिन लिमिटेड (Lupin Ltd)

Decdan 0.5 MG Tablet किस तरह काम करती है?

कार्बामाजेपीन (Carbamazepine) के सक्रिय तत्व वाली डेक्डैन 0.5 एमजी टैबलेट एंटीकॉन्वेलसेंट वर्ग से संबंध रखती है। ऐसे में यह टैबलेट सोडियम चैनलों को अवरुद्ध कर मस्तिष्क कोशिकाओं की उत्तेजना को कम करके अपना कार्य करती है, जो कि तीव्र दर्द और दौरे जैसी गंभीर प्रतिक्रियाओं का कारण है।

अपने इसी गुण के चलते यह टैबलेट ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के साथ-साथ डायबिटिक न्यूरोपैथी जैसे नर्व दर्द के इलाज हेतु प्रयोग में लायी जाती है। लेकिन ध्यान रखने योग्य बात यह है कि इस टैबलेट का इस्तेमाल केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 


Decdan 0.5 MG Tablet के साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह डेक्डैन 0.5 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट होते है जैसे चक्कर आना,  थ्रोम्बोसाइटोपेनिया, ओएडिमा, अटेक्सिया, सिरदर्द, धुंधली दृष्टि आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य से साइड इफेक्ट है जो कि समय के साथ धीरे-धीरे अपने आप ठीक हो जाते है।

लेकिन अगर किसी कारण वश बताए गए साइड इफेक्ट ठीक न हो तो आपको अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य करना चाहिए। साथ ही गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस टैबलेट की इस्तेमाल से बचना चाहिए। 

डेक्डैन 0.5 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 

डेक्डैन 0.5 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट डेक्डैन 0.5 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 
चक्कर आना थ्रोम्बोसाइटोपेनिया
ओएडिमाअटेक्सिया
सिरदर्दधुंधली दृष्टि

Decdan 0.5 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन देखा जाता है। कभी कभी किसी दवा का अन्य दवाओं के साथ में या अन्य पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन गंभीर दुष्प्रभाव का कारण बन सकता है। इन गंभीर दुष्प्रभावों से कभी-कभी जान का ख़तरा भी हो सकता है। ऐसे में किसी भी दवा का उपयोग करने से पहले उसके इंटरैक्शन से जुडी जानकारियां अवश्य ले लाना चाहिए। आइये जानते है डेक्डैन 0.5 एमजी टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन-

शराब के साथ 

डेक्डैन 0.5 एमजी टैबलेट शराब के साथ में इंटरैक्शन करती है। शराब के साथ में इस टैबलेट के सेवन से चक्कर आना, एकाग्रता में कठिनाई आदि समस्याएं हो सकती है। 

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में किसी भी लैब टेस्ट के साथ डेक्डैन 0.5 एमजी टैबलेट के इंटरैक्शन की जानकारी उपलब्ध नहीं है। फिर भी यदि आप कोई लैब टेस्ट कराने जा रहे है तो अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य ले लें। 

दवाओं के साथ 

डेक्डैन 0.5 एमजी टैबलेट एथीनील ऐस्ट्राडिओल, डिलटिअज़ेम, अजोल एंटीफंगल एजेंट्स, आदि दवाओं के साथ में प्रतिकिया करती है। ऐसे में आप बताई गई दवा का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको डेक्डैन 0.5 एमजी टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। 

भोजन के साथ 

वर्तमान में किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में डेक्डैन 0.5 एमजी टैबलेट के इंटरैक्शन की जानकारी उपलब्ध नहीं है। 

रोग के साथ 

अवसाद और लिवर रोग से पीड़ित व्यक्ति को डेक्डैन 0.5 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर की सलाह ले सकते है। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Decdan 0.5 MG Tablet Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Anafortan 25 Mg/300 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए  पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Lupisulide P Tablet Uses In Hindi, जानिये पूरी जानकारी हिंदी में 
  3. Cetzine 10 MG Tablet Uses In Hindi, जानिये पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Paracip 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  5. L Hist Mont Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  6. Montair Fx Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  7. Febustat 40 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  8. Amoxyclav 625 Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Decdan 0.5 MG Tablet का Medicine composition क्या है?

Decdan 0.5 MG Tablet में कार्बामाजेपीन (Carbamazepine) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

Decdan 0.5 MG Tablet Uses In hindi क्या है?

डेक्डैन 0.5 एमजी टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से प्रभावी ढंग से बाइपोलर डिसऑर्डर के इलाज हेतु किया जाता है। इसके साथ ही इस टैबलेट का उपयोग मिर्गी, ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के साथ-साथ डायबिटिक न्यूरोपैथी जैसे नर्व दर्द के उपचार हेतु किया जाता है। 

Decdan 0.5 MG Tablet के Manufacturer कौन है?

Decdan 0.5 MG Tablet के Manufacturer वोकहार्ट लिमिटेड (Wockhardt Ltd) है। 

Spread the love

Leave a Comment