Dalchini का उपयोग कैसे करें, जानिए दालचीनी के उपयोग की पूरी जानकारी

मसालों की रानी कही जाने वाली Dalchini को अगर सही मात्रा और समय पर इस्तेमाल किया जाए तो यह स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होती है। यह पाचन क्रिया को फायदा पहुंचाने के साथ साथ गैस की समस्या में भी राहत पहुंचती है। एक्सपर्ट इसे 100 बीमारियों की एक दवा मानते हैं।

वर्तमान की भागदौड़ भरी जिन्दगी में हम अक्सर किसी न किसी ऐसी बीमारी या संक्रमण के शिकार हो जाते है, जिससे हमारा शरीर पूरी तरह से कमजोर हो जाता है।

हालांकि वर्तमान में लोग हर छोटी बीमारी या परेशानी के लिए टेबलेट्स खा लेते हैं, लेकिन आज हम आपको दालचीनी के विषय में कुछ ऐसी जानकारी दे रहे है, जिससे आपकी छोटी मोटी बीमारियों का इजाल चुटकियों में हो जाएगा। 

Dalchini का उपयोग कैसे करें, जानिए दालचीनी के उपयोग की पूरी जानकारी
Dalchini का उपयोग कैसे करें, जानिए दालचीनी के उपयोग की पूरी जानकारी

Dalchini के शारीरिक फायदें

वैसे तो दालचीनी के कई सारे फायदे है। अगर बात करें इसके शारीरिक फायदों कि तो अगर इसका एक महीने तक सेवन किया जाए तो यह चलने फिरने में असमर्थ लोगों को भी चलने में सक्षम कर देती है।

यह आर्थाइटिस के दर्द निवारक का भी काम करती है। अगर कोई दिल से संबंधित बिमारी से दूर रहना चाहते है तो, वह रोटी के साथ दालचीनी और शहद के मिश्रण का सेवन कर सकता है। वहीं वहीं खांसी, सर्दी, गले कि तकलीफों में दालचीनी बेहद असरदार है।

आप चाहे तो इसे शहद के साथ मिलकर ले सकते है। गर्म या गुनगुने पानी में दालचीनी को शहद के साथ लेना भी फायदेमंद होता है। कफ से राहत के लिए आप दालचीनी पाउडर को पिसी मिर्च के साल में ले सकते है। 

Dalchini के शारीरिक फायदें
Dalchini के शारीरिक फायदें

ये भी पढ़िए

कैसे पता करें कि Abortion सफल हुआ था या नहीं, जानिए पूरी जानकारी


पेट से संबंधित परेशानियों में Dalchini का उपयोग 

अगर आप गैस, एसिडिटी, पेट दर्द जैसी समस्याओं से परेशान है, तो दालचीनी आपके लिए एक रामबाण औषधि साबित हो सकती है। इसका सेवन उल्टी और दस्त में भी फायदेमंद होता है। यह भोजन को पचाने में बेहद प्रभावी माना गया है।

अल्सर को जड़ से ख़त्म अकरने के लिए दालचीनी पाउडर और शहद का मिश्रण लेना काफी प्रभावी और फायदेमंद होता है।

इसके साथ ही जानकार मानते है कि अमाशय के कैंसर में दालचीनी काफी प्रभावकारी साबित हो सकता है। यह अमाशय की हड्डी के बढ़ने पर भी आपको लाभ पहुंचती है। 

पेट से संबंधित परेशानियों में Dalchini का उपयोग
पेट से संबंधित परेशानियों में Dalchini का उपयोग

ये भी पढ़िए

थाना प्रभारी को Application कैसे लिखे, जानिए पूरी जानकारी


अन्य बीमारियों में Dalchini का उपयोग 

दालचीनी कई बड़ी बीमारियों में राहत देता है। यह शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम भी करती है। दालचीनी के तेल के प्रयोग से घाव, दर्द और सूजन को ठीक किया जा सकता है। यह त्वचा की खुजली, दांतों के दर्द, मुंह से आने वाली बदबू की समस्या को भी जड़ से दूर कर देती है।

गंजेपन या बाल गिरने की समस्या में गरमा जैतून के तेल में शहद के साथ दालचीनी के एक चम्मच पाउडर को मिलाकर लगाने से फायदा पहुंचता है। यह चेहरे के लिए भी काफी लाभदायक मानी जाती है।

अगर आप दालचीनी और शहद के पेस्ट को रात को सोते समय चेहरे पर लगाकर सुबह गुनगुने पानी से धोएंगे तो आपका चेहरा चमक उठेगा। इसके साथ ही यह याददास्त बढ़ाने में, गर्मी से होने वाले सिरदर्द में भी बेहद लाभकारी है।

अन्य बीमारियों में Dalchini का उपयोग
अन्य बीमारियों में Dalchini का उपयोग

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Dalchini का उपयोग कैसे करें। 


ये भी पढ़िए

  1. Janam Kundli कैसे बनाये, जानिए ऑनलाइन जन्म कुंडली बनाने की पूरी जानकारी
  2. 2021 में भारत के टॉप 5 Best Monitor कौन से है, जानिए पूरी लिस्ट
  3. Besan ke laddu कैसे बनाये, जानिए बेसन के लड्डू बनाने की पूरी जानकारी

FAQ

Dalchini किस जगह बहुतायत में मिलती है?

Dalchini श्रीलंका एवं दक्षिण भारत में बहुतायत में मिलती है। इसकी छाल मसाले की तरह प्रयोग होती है। इसमें एक अलग ही सुगन्ध होती है, जो कि इसे गरम मसालों की श्रेणी में रखती है।

Spread the love

Leave a Comment