गैस्ट्रो-एसोफाजाल रिफ्लक्स डिजीज के इलाज हेतु बाजारों में मौजूद दवाओं की तुलना में साइरा-डी कैप्सूल एसआर (Cyra-D Capsule SR Uses In Hindi) एक बेहतरीन और प्रभावकारी दवा है। यह कैप्सूल जठरांत्र संबंधी समस्याओं से पीड़ित रोगियों में मतली और उल्टी को रोकने का भी कार्य करता है।
जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Fourderm Af Cream Uses In Hindi में आपको जानकारी दे चुके है कि Fourderm Af Cream के Uses क्या है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Cyra-D Capsule SR Uses In Hindi क्या है। वहीं हम आपको यह भी बताएंगे कि साइरा-डी कैप्सूल एसआर किन पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन करता है।

Table of Contents
Cyra-D Capsule SR क्या है?
जैसा कि हम आपको बता चुके है कि साइरा-डी कैप्सूल एसआर गैस्ट्रो-एसोफाजाल रिफ्लक्स डिजीज के उपचार हेतु उपयोग में लाया जाता है। अगर बात करें इसके Manufacturer की तो, इस कैप्सूल का निर्माण सिस्टोपिक लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड (Systopic Laboratories Pvt Ltd) द्वारा किया गया है।
वहीं इस कैप्सूल में डोमपेरिडन (Domperidone) और रैबिप्राज़ोल (Rabeprazole) के सक्रिय तत्व मौजूद है। लेकिन ध्यान रहे इस कैप्सूल का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श के बाद में ही किया जाना चाहिए।
Cyra-D Capsule SR Uses In Hindi
जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि साइरा-डी कैप्सूल एसआर कैप्सूल में डोमपेरिडन (Domperidone) और रैबिप्राज़ोल (Rabeprazole) के सक्रिय तत्व मौजूद है। बतादे कि डोमपेरिडन (Domperidone) और रैबिप्राज़ोल (Rabeprazole) क्रमशः डोपामाइन प्रतिपक्षी और प्रोटॉन पंप अवरोधक की श्रेणी में आते हैं।
ऐसे में इस कैप्सूल का उपयोग गैस्ट्रो-एसोफाजाल रिफ्लक्स डिजीज के उपचार हेतु किया जाता है। इसके साथ ही इस कैप्सूल का इस्तेमाल पेप्टिक अल्सर, जठरांत्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित रोगियों में मतली और उल्टी के प्रभाव को रोकने के लिए किया जाता है। लेकिन ध्यान रहे इस कैप्सूल का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाए तो बेहतर होगा।
Cyra-D Capsule SR Uses In Hindi
Cyra-D Capsule SR Uses In Hindi | Cyra-D Capsule SR Uses In Hindi |
---|---|
गैस्ट्रो-एसोफाजाल रिफ्लक्स डिजीज | पेप्टिक अल्सर |
मतली | उल्टी |
Cyra-D Capsule SR के विकल्प
हर दवा के कुछ न कुछ विकल्प होते है, जो कि दवा के न मिलने पर इस्तेमाल किये जाते है। दवा के विकल्पों में केवल उनके ब्रांड नेम में परिवर्तन होता है, जबकि उनमें मौजूद सक्रिय तत्वों में कोई बदलाव नहीं होता है। आइये जानते है साइरा-डी कैप्सूल एसआर के विकल्प क्या है।
Capsule | Manufacturer |
---|---|
एसेरा-डी कैप्सूल एसआर (Acera-D Capsule Sr) | इप्का लैबोरेटरीज लिमिटेड (Ipca Laboratories Ltd) |
स्ट्रोवो डी एसआर टैबलेट (Strovo D SR Tablet) | डॉ जॉन्स लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड (Dr. Johns Laboratories Pvt Ltd) |
रोल्स-डी कैप्सूल एसआर (Roles-D Capsule Sr) | सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sun Pharmaceutical Industries Ltd) |
साइक्लोचक कैप्सूल एसआर (Cyclochek Capsule Sr) | इंडोको रेमेडीज लिमिटेड (Indoco Remedies Ltd) |
Cyra-D Capsule SR किस तरह काम करता है?
डोमपेरिडन (Domperidone) और रैबिप्राज़ोल (Rabeprazole) के सक्रिय तत्वों वाला साइरा-डी कैप्सूल एसआर डोपामिनर्जिक रिसेप्टर्स, रासायनिक डोपामाइन के किसी भी रिलीज के बिना प्रदान करता है। जिसके बदले में यह गैस्ट्रिक काली करता है और छोटे बोवेल ट्रांसिट के समय में कमी कर देता है।
साथ ही यह गैस्ट्रिक पार्श्विक कोशिकाओं में H / K -exchanging ATPase को बांधने का कार्य करता है, जिसके फलस्वरूप एसिड स्त्राव अवरुद्ध हो जाता है। लेकिन ध्यान रहे इस कि इस कैप्सूल का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाए तो बेहतर होगा।
Cyra-D Capsule SR के साइड इफेक्ट
साइरा-डी कैप्सूल एसआर के भी अन्य दवाओं की तरह कुछ साइड इफेक्ट है जैसे पेट दर्द, स्किन रैश, चक्कर आना, दस्त, खांसी, राइनाइटिस, सिरदर्द, पेट फूलना, कमज़ोरी, ड्राई माउथ आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य से साइड इफेक्ट है, जो कि समय के साथ में अपने आप ठीक हो जाते है।
लेकिन अगर किसी कारणवश ये साइड इफेक्ट ठीक न हो, तो आपको अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य कर लेना चाहिए। वहीं गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए।
साइरा-डी कैप्सूल एसआर के साइड इफेक्ट
साइरा-डी कैप्सूल एसआर के साइड इफेक्ट | साइरा-डी कैप्सूल एसआर के साइड इफेक्ट |
---|---|
पेट दर्द | स्किन रैश |
चक्कर आना | दस्त |
खांसी | राइनाइटिस |
सिरदर्द | पेट फूलना |
कमज़ोरी | ड्राई माउथ |
Cyra-D Capsule SR का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन
हर दवा किसी न किसी अन्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन करती है। यह इंटरैक्शन कभी कभी गंभीर दुष्प्रभाव उत्पन्न कर सकता है।
हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी दे रहे है कि साइरा-डी कैप्सूल एसआर का शराब के साथ, अन्य दवाओं के साथ, लैब टेस्ट के साथ, खाद्य पदार्थों के साथ और अन्य गंभीर रोगों के साथ में क्या इंटरैक्शन है। आइये जानते है साइरा-डी कैप्सूल एसआर का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन-
शराब के साथ
साइरा-डी कैप्सूल एसआर शराब के साथ में प्रतिक्रिया करता है। शराब के साथ में इस कैप्सूल का उपयोग पेट के अल्सर और रक्तस्राव के विकास के जोखिम को बढ़ा सकता है।
लैब टेस्ट के साथ
सीक्रेटिन उत्तेजना परीक्षण, न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर की जांच, टीएचसी के लिए मूत्र परीक्षण के साथ साइरा-डी कैप्सूल एसआर इंटरैक्शन करता है। ऐसे में अगर आप बताए गए किसी भी तरह के लैब टेस्ट को कराने जा रहे है तो आप इस टैबलेट के इस्तेमाल से पहले अपने चिकित्सक से सलाह अवश्य कर लें।
दवाओं के साथ
साइरा-डी कैप्सूल एसआर एंटीरेट्रोवाइरल, मेथोट्रेक्सेट, वार्फरिन, डिगॉक्सिन, ड्रग डिपेंडेंट ऑन गैस्ट्रिक पीएच ऑन अबॉर्शन, सिस्टमिक एज़ोल अँटीफंगल्स, अन्तिअररिथमिक्स, अपोमोर्फिन, टैक्रोलिमस, प्रोटीज इन्हिबिटर्स, आदि दवाओं के साथ में इंटरैक्शन करता है। ऐसे में अगर आप बताई गई दवा में से किसी भी दवा का उपयोग कर रहे है तो, आप साइरा-डी कैप्सूल एसआर का उपयोग करने से बचें।
भोजन के साथ
वर्तमान में साइरा-डी कैप्सूल एसआर किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरेक्शन नहीं करता है। लेकिन फिर भी अगर आप इस कैप्सूल का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको डॉक्टर से अपने द्वारा खाए जाने वाले पदार्थों के विषय में जान लेना चाहिए।
रोग के साथ
साइरा-डी कैप्सूल एसआर अस्थमा, बिगड़ा किडनी फंक्शन और गैस्ट्रो-आंत्र विषाक्तता आदि के साथ में प्रतिक्रिया करता है। अगर आप बताई गई किसी भी बीमारी से पीड़ित है तो आपको साइरा-डी कैप्सूल एसआर का सेवन नहीं करना चाहिए।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Cyra-D Capsule SR Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Regestrone 5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Crocin Advance 500Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Almox 500 MG Capsule Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Drotin 40 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Chymoral Forte Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Russia And Ukraine Dispute, जानिए रूस और यूक्रेन के बीच विवाद का पूरा इतिहास
- Metrogyl 400 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Perinorm 10Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Cyra-D Capsule SR का Medicine composition क्या है?
Cyra-D Capsule SR में डोमपेरिडन (Domperidone), रैबिप्राज़ोल (Rabeprazole) के सक्रिय तत्व मौजूद है।
Cyra-D Capsule SR Uses In Hindi क्या है?
साइरा-डी कैप्सूल एसआर कैप्सूल का उपयोग गैस्ट्रो-एसोफाजाल रिफ्लक्स डिजीज के उपचार हेतु किया जाता है।
Cyra-D Capsule SR के Manufacturer कौन है?
Cyra-D Capsule SR के Manufacturer सिस्टोपिक लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड (Systopic Laboratories Pvt Ltd) है।