Cypon Syrup Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

वर्तमान समय की भागदौड भरी जिन्दगी में आम व्यक्ति अपने लिए समय नहीं दे पाता, जिससे उसके खाने से लेकर अन्य दैनिक जीवन के कार्य प्रभावित होते है। ऐसे में शरीर में भूख की कमी हो जाती है, जो कि एक बड़ी समस्या है।ऐसे में बाजार में मौजूद दवाओं में साइपन सिरप (Cypon Syrup Uses In Hindi) एक बेहद ही प्रभावकारी विकल्प है। यह सिरप मुख्य रूप से भूख की कमी के उपचार में इस्तेमाल किया जाता है।

हम अपने पिछले आर्टिकल Domperidone 10 MG Tablet Uses In Hindi में जहां आपको Domperidone 10 MG Tablet के Uses के बारे में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Cypon Syrup Uses In Hindi क्या है। 

Cypon Syrup Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Cypon Syrup Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Cypon Syrup क्या है 

जेनो फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Geno Pharmaceuticals Limited) द्वारा Manufacturer किया गया साइपन सिरप एक कॉम्बिनेशन दवा है। अगर बात करें इस सिरप के Medicine composition की तो, इसमें सायप्रोहेप्टाडाइन (Cyproheptadine),  ट्राईकोलिन साइट्रेट (Tricholine Citrate) और सोर्बिटोल (Sorbitol) के सक्रिय तत्व मौजूद है। यह सिरप भूख को बढ़ाने वाली एक असरदार दवा है।

यह सिरप मुख्य रूप से भूख को नियंत्रित करने वाले केमिकल मैसेंजर के प्रभाव को कम करता है। लेकिन इस सिरप का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 


Cypon Syrup Uses In Hindi 

सायप्रोहेप्टाडाइन (Cyproheptadine), ट्राईकोलिन साइट्रेट (Tricholine Citrate) और सोर्बिटोल (Sorbitol) के सक्रिय तत्व वाला साइपन सिरप एक कॉम्बिनेशन दवा है। यह सिरप मुख्य रूप से भूख की कमी के उपचार के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

यह काफी लाभकारी और असरदार सिरप है, जो कि भूख को नियंत्रित करने वाले केमिकल मैसेंजर के प्रभाव को कम करता है। लेकिन इस सिरप का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श के बाद ही किया जाना चाहिए, वर्ना आपको हानिकारक प्रभावों का सामना भी करना पड़ सकता है। 

Cypon Syrup Uses In Hindi

Cypon Syrup Uses In HindiCypon Syrup Uses In Hindi
भूख की कमी

Cypon Syrup के विकल्प 

अगर आप किसी कारणवश इस सिरप का उपयोग नहीं कर पा रहे है, तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है। हर दवा के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते साइपन सिरप के विकल्प के बारे में। 

Syrup Manufacturer
अक्टाइजर सिरप (Actizer Syrup) फिटवेल फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड (Fitwel Pharmaceuticals Private Limited)
इन्फिट सिरप (Infit Syrup)सेंट शारदा लाइफसाइंस प्राइवेट लिमिटेड (St Sharda Lifescience Private Limited
पेप्सिप सिरप (Pepsip Syrup)ग्लोबस रेमेडीज़ लिमिटेड (Globus Remedies Limited)
योपोन सिरप (Yopon Syrup)मैक्समस फार्मा प्राइवेट लिमिटेड  (Maxamus Pharma Pvt Ltd)

Cypon Syrup किस तरह काम करता है 

जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि साइपन सिरप में सायप्रोहेप्टाडाइन (Cyproheptadine),  ट्राईकोलिन साइट्रेट (Tricholine Citrate) और सोर्बिटोल (Sorbitol) के सक्रिय तत्व मौजूद है। यह सिरप मस्तिष्क के एक भाग में सेरोटोनिन के प्रभाव को कम करता है। बता दे कि यह केमिकल ही भूख को नियंत्रित करने का काम करता है।

अपने इसी गुण के चलते यह सिरप भूख बढ़ाने की एक कारगर दवा है। लेकिन ध्यान रहे इस सिरप का उपयोग केवल चिकित्सक की निगरानी और सलाह के बाद में ही किया जाना चाहिए। 


Cypon Syrup के साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह Cypon Syrup के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे कब्ज, सुस्ती, धुंधली नज़र, थकान, मुंह में सूखापन, नींद आना आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस सिरप के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है।

लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है। साथ ही गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों, स्तनपान कराने वाली महिलाओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस सिरप के उपयोग से बचना चाहिए। 

साइपन सिरप के साइड इफेक्ट 

साइपन सिरप के साइड इफेक्ट साइपन सिरप के साइड इफेक्ट
कब्ज सुस्ती
धुंधली नज़रथकान
मुंह में सूखापननींद आना

Cypon Syrup का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये जानते है साइपन सिरप का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-  

शराब के साथ 

साइपन सिरप शराब के साथ में इंटरैक्शन करता है। इस सिरप को शराब के साथ में उपयोग में लाने से अत्यधिक नींद आ सकती है। ऐसे में आप अगर इस सिरप का सेवन कर रहे है तो आपको शराब के सेवन से बचना चाहिए। 

लैब टेस्ट के साथ

वर्तमान में इस सिरप का किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन अज्ञात है।

लेकिन अगर आप किसी भी लैब टेस्ट को कराने जा रहे है तो अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य लें। 

दवाओं के साथ 

साइपन सिरप की वर्तमान में किसी भी दवा के साथ में इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से परामर्श कर सकते है। 

भोजन के साथ 

यह सिरप किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन नहीं करता है। फिर भी आप अपने भोजन के बारे में अपने डॉक्टर से सलाह ले सकते है। 

रोग के साथ 

किडनी और लिवर से पीड़ित व्यक्तियों को साइपन सिरप के सेवन से बचना चाहिए। आप चाहे तो डॉक्टर के परामर्श के बाद इस सिरप का उपयोग कर सकते है। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Cypon Syrup Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Disprin Plus 500Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Methylprednisolone Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Norflox Tz Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Dexamethasone 0.5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  5. Enteroquinol 250Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  6. Azee 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Cypon Syrup के Manufacturer कौन है?

Cypon Syrup के Manufacturer जेनो फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Geno Pharmaceuticals Limited) है। 

Cypon Syrup Uses In Hindi क्या है?

साइपन सिरप एक कॉम्बिनेशन दवा है। यह सिरप मुख्य रूप से भूख की कमी के उपचार के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 

Cypon Syrup का Medicine composition क्या है?

Cypon Syrup में सायप्रोहेप्टाडाइन (Cyproheptadine),  ट्राईकोलिन साइट्रेट (Tricholine Citrate) और सोर्बिटोल (Sorbitol) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Spread the love

Leave a Comment