नाक में खुजली, बहती नाक बदलते मौसम की कुछ ऐसी समस्याएं है, जिसका सामना आज हर दूसरे व्यक्ति को करना पड़ता है। बाजार में इन समस्याओं के उपचार हेतु कई तरह की दवाएं उपलब्ध है। लेकिन इन दवाओं में सीटीजेड 10 एमजी टैबलेट (CTZ 10 MG Tablet Uses In Hindi) एक बेहद ही लाभकारी विकल्प हैं।
यह दवा एलर्जिक रिएक्शन पैदा करने वाले यौगिकों को रोककर अपना कार्य करती है। जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Labebet 200 MG Tablet Uses In Hindi में आपको Labebet 200 MG Tablet के Uses के विषय में जानकारी दे चुके हैं, वहीं आज हम आपको जानकारी देंगे कि CTZ 10 MG Tablet Uses In Hindi क्या हैं।

Table of Contents
CTZ 10 MG Tablet क्या है?
सीटीजेड 10 एमजी टैबलेट सैकेंड जनरेशन की एक एंटीहिस्टामाइन टैबलेट है। अगर बात की जाए इस टैबलेट के Manufacturer की तो, इस टैबलेट का निर्माण साइकोट्रोपिक्स इंडिया लिमिटेड (Psychotropics India Ltd) द्वारा किया गया है। वहीं इस टैबलेट में Medicine composition के रूप में सेट्रीज़ीन (Cetirizine) के सक्रिय तत्व मौजूद है।
यह टैबलेट एलर्जिक रिएक्शन के लिए मुख्य रूप से इस्तेमाल की जाती है। लेकिन ध्यान रहे की इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह पर किया जाना चाहिए।
CTZ 10 MG Tablet Uses In Hindi
जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि सीटीजेड 10 एमजी टैबलेट में सेट्रीज़ीन (Cetirizine) के सक्रिय तत्व मौजूद है और यह सैकेंड जनरेशन की एंटीहिस्टामाइन टैबलेट है, ऐसे में इस टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से छीकना, अर्टिकेरिया, अवरुद्ध या बहती नाक, एलर्जीक राइनाइटिस जैसी गंभीर स्थिति के उपचार हेतु किया जाता है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए।
CTZ 10 MG Tablet Uses In Hindi
CTZ 10 MG Tablet Uses In Hindi | CTZ 10 MG Tablet Uses In Hindi |
---|---|
छीकना | अर्टिकेरिया |
अवरुद्ध या बहती नाक | एलर्जीक राइनाइटिस |
CTZ 10 MG Tablet के विकल्प
हर दवा के कुछ न कुछ विकल्प होते है, जो कि दवा के न मिलने की स्थिति में उपयोग में लाए जाते हैं। ध्यान रहे कि किसी भी दवा के विकल्पों में मौजूद सक्रिय तत्व हमेशा एक समान ही रहते है, अगर कुछ बदलता है, तो वह उस टैबलेट का ब्रांड नेम। आइये जानते है सीटीजेड 10 एमजी टैबलेट के विकल्प क्या है।
Tablet | Manufacturer |
---|---|
ऐलग्निल 10 एमजी टैबलेट (Elgnil 10 MG Tablet) | कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Cadila Pharmaceuticals Ltd) |
स्टीरिज़ीने 10 एमजी टैबलेट (Cetirizine 10 MG Tablet) | वोकहार्ट लिमिटेड (Wockhardt Ltd) |
ऑकासेट 10 एमजी टैबलेट (Okacet 10 MG Tablet) | सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) |
सेरजीन 10 एमजी टैबलेट (Cerzin 10 MG Tablet) | रैनबैक्सी लेबोरेटरीज लिमिटेड (Ranbaxy Laboratories Ltd) |
CTZ 10 MG Tablet किस तरह काम करती है?
सेट्रीज़ीन (Cetirizine) के सक्रिय तत्वों वाली सीटीजेड 10 एमजी टैबलेट शरीर में एलर्जिक रिएक्शन पैदा करने के लिए जिम्मेदार हिस्टामाइन के मार्ग को अवरुद्ध करने का कार्य करती है अपने इसी गुण के चलते यह टैबलेट खुजली, सर्दी, छींकने जैसी समस्याओं के साथ साथ एलर्जीक राइनाइटिस जैसी गंभीर स्थिति के उपचार में भी इस्तेमाल की जाती है।
लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह पर ही किया जाए तो बेहतर है, अन्यथा आपको गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
CTZ 10 MG Tablet के साइड इफेक्ट
सीटीजेड 10 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट होते है, जिनके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए। सुस्ती, ड्राई माउथ, उनींदापन, सिरदर्द, दस्त, धुंधली दृष्टि, चक्कर आना, थकान आदि इस टैबलेट के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कि कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते हैं।
लेकिन अगर समय के साथ में बताए गए साइड इफेक्ट ठीक न हो तो आपको अपने चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए।
सीटीजेड 10 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट
सीटीजेड 10 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट | सीटीजेड 10 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट |
---|---|
सुस्ती | ड्राई माउथ |
उनींदापन | सिरदर्द |
दस्त | धुंधली दृष्टि |
चक्कर आना | थकान |
CTZ 10 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन
हर दवा किसी अन्य दवा और पदार्थ के साथ मिलने पर कुछ अलग तरह की प्रतिक्रिया करती है, यह प्रतिक्रिया कभी-कभी गंभीर दुष्परिणाम उत्पन्न कर सकती है।
ऐसे में हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी दे रहे है कि सीटीजेड 10 एमजी टैबलेट का एल्कोहल, दवाओं और अन्य पदार्थों के साथ में क्या इंटरैक्शन होता है। आइये जानते है सीटीजेड 10 एमजी टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन –
शराब के साथ
सीटीजेड 10 एमजी टैबलेट शराब के साथ में इंटरैक्शन करती है। शराब के साथ में इस टैबलेट के सेवन से आपको स्मृति हानि, ध्यान में कमीआदि समस्याएं हो सकती है। ऐसे में शराब के साथ में आपको इस टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए।
लैब टेस्ट के साथ
वर्तमान में किसी भी लैब टेस्ट के साथ में सीटीजेड 10 एमजी टैबलेट के इंटरैक्शन की जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी अगर आप इस दवा के उपयोग के साथ में कोई लैब टेस्ट कराने जा रहे है तो, आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए।
दवाओं के साथ
सीटीजेड 10 एमजी टैबलेट अल्प्राजोलम, कोडीन या आइसोकारबॉक्सैजिड जैसी दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया करती हैं। अगर आप बताई गई दवाओं में से किसी दवा का उपयोग कर रहे है तो आपको सीटीजेड 10 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए।
भोजन के साथ
वर्तमान में किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में सीटीजेड 10 एमजी टैबलेट के प्रतिक्रिया की जानकारी उपलब्ध नहीं है। अधिक जानकारी के लिए आपको डॉक्टर से परामर्श कर लेना चाहिए।
रोग के साथ
लीवर या किडनी से संबंधित बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति को सीटीजेड 10 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि CTZ 10 MG Tablet Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Lanol 650 MG Tablet ER Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Ondem – Md 4Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Dermikem Oc Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Soframycin 1% Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Dizone 250Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Medrol 16 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Vertigon 25 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Azithro 250 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Dynapar Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
CTZ 10 MG Tablet के Manufacturer कौन है?
CTZ 10 MG Tablet के Manufacturer साइकोट्रोपिक्स इंडिया लिमिटेड (Psychotropics India Ltd) है।
CTZ 10 MG Tablet Uses In Hindi क्या हैं?
सीटीजेड 10 एमजी टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से छीकना, अर्टिकेरिया, अवरुद्ध या बहती नाक, एलर्जीक राइनाइटिस जैसी गंभीर स्थिति के उपचार हेतु किया जाता है।
CTZ 10 MG Tablet का Medicine composition क्या है?
CTZ 10 MG Tablet में सेट्रीज़ीन (Cetirizine) के सक्रिय तत्व मौजूद है।