Clonazepam Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

वर्तमान में बहुत से लोग दौरे की समस्या से पीड़ित है, इस समस्या के उपचार के लिए डॉक्टर से परामर्श करना बेहद जरुरी है। बाजार में उपलब्ध दौरे की समस्या के इलाज के लिए दवाओं में क्लोनाज़ेपम (Clonazepam Uses In Hindi) एक बेहतर विकल्प है।

इस दवा को एंटी-कंवलसेन्ट के रूप में जाना जाता है। यह दवा पैनिक अटैक्स को नियंत्रित करने में भी सहायक है। जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Trypsin Chymotrypsin Uses In Hindi में आपको Trypsin Chymotrypsin के Uses के बारे में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको Clonazepam Uses In Hindi के बारे में बताएंगे।

Clonazepam Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Clonazepam Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Clonazepam क्या है 

जैसा कि हमने आपको जानकारी दी कि क्लोनाज़ेपम एक एंटी-कंवलसेन्ट के रूप में जानी जाती है। यह दवा मुख्य रूप से दौरे को रोकने और उसके उपचार के लिए इस्तेमाल में लायी जाती है।

यह दवा पैनिक अटैक्स को नियंत्रित करने के साथ उनके इलाज में भी सहायता करती है। लेकिन इस दवा का इस्तेमाल चिकित्सक की निगरानी में ही किया जाना चाहिए।


Clonazepam Uses In Hindi

क्लोनाज़ेपम मुख्य रूप से दौरे रोकने के साथ उसका उपचार करने के लिए उपयोग में लायी जाती है। इसके साथ ही इस दवा का उपयोग टिट माल वैरिएंट, एकाईनेटिक, मायोक्लोनिक दौरे, पेटिट माल दौरे के उपचार हेतु भी किया जाता है।

वहीं यह दवा घबराहट और स्लीप डिसऑर्डर के उपचार में भी काफी लाभकारी मानी जाती है। ध्यान रहे कि इस दवा का इस्तेमाल केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। साथ ही छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को इस दवा के सेवन से बचना चाहिए। 

Clonazepam Uses In Hindi 

Clonazepam Uses In HindiClonazepam Uses In Hindi
टिट माल वैरिएंट एकाईनेटिक
मायोक्लोनिक दौरेपेटिट माल दौरे 
घबराहट  स्लीप डिसऑर्डर

Clonazepam के विकल्प 

किसी कारणवश अगर आप इस दवा का उपयोग नहीं कर पा रहे है, तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है।

हर दवा के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते है क्लोनाज़ेपम के विकल्प के बारे में। 

Tablet Manufacturer
ऐपलाज़ डी 0.25 एमजी टैबलेट (Aplaz D 0.25 MG Tablet)क्रिसेंट फॉर्मुलेशन प्राइवेट लिमिटेड (Crescent Formulations Pvt. Ltd)
जेपीज़ 0.25 टैबलेट (Zapiz 0.25 Tablet)इंटस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Intas Pharmaceuticals Ltd)
क्लोन 0.25 एमजी टैबलेट (Klon 0.25 MG Tablet)Mayflower भारत (Mayflower India)
जेपीज़ 0.25 टैबलेट (Zapiz 0.25 Tablet)इंटस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Intas Pharmaceuticals Ltd)

Clonazepam किस तरह काम करती है 

जैसा कि हमने आपको जानकारी दी है कि क्लोनाज़ेपम एक एंटीइपीलेप्टिक और  एंटी-कंवलसेन्ट के रूप में जानी जाती है। ऐसे में यह दवा केंद्रीय तंत्रिका तंत्र में होने वाले सिनेप्टिक ट्रांसमिशन को अवरोध करती है।

साथ ही साथ यह न्यूरॉन्स द्वारा सेरोटोनिन के इस्तेमाल को भी कम करती है। जिसके चलते तंत्रिकाओं और मस्तिष्क को शांत करने में सहायता मिलती है। अपने इन्ही गुणों के चलते यह दवा पैनिक अटैक्स को नियंत्रित करने और उनके इलाज करने में उपयोग में लायी जाती है। 


Clonazepam के साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह क्लोनाज़ेपम के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे अवसाद, चक्कर आना, अनियंत्रित शरीरिक गतिविधियां, अटेक्सिया, डिसअर्थ्रिया, थकान, डर्मेटाइटिस, उनींदापन, एनोरेक्सिया, स्मृति हानि, कब्ज़, राइनाइटिस, कामेच्छा में कमी, खांसी, अनियमित मासिक धर्म, दस्त आदि।

बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है।

इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए। इस दवा के उपयोग से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य किया जाना चाहिए।  

क्लोनाज़ेपम के साइड इफेक्ट 

Clonazepam के साइड इफेक्ट  Clonazepam के साइड इफेक्ट 
अवसाद चक्कर आना
अनियंत्रित शरीरिक गतिविधियांअटेक्सिया
डिसअर्थ्रियाडर्मेटाइटिस
उनींदापनएनोरेक्सिया
स्मृति हानिकब्ज़
राइनाइटिसकामेच्छा में कमी
खांसीअनियमित मासिक धर्म
दस्तथकान

Clonazepam का अन्य दवा और पदार्थो के साथ इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये टेबल के माध्यम से जानते है Clonazepam का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन- 

शराब के साथ 

क्लोनाज़ेपम शराब के साथ में इंटरैक्शन करती है। शराब के साथ में इस दवा के सेवन से चक्कर आना, सांस लेने में कठिनाई जैसे दुष्प्रभाव हो सकते है। ऐसे में आपको शराब के सेवन से बचना चाहिए। 

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में इस दवा की किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी अगर आप कोई लैब टेस्ट कराने जा रहे है तो आपको एक बारे अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य कर लेना चाहिए। 

दवाओं के साथ 

क्लोनाज़ेपम  सिमेटिडाइन, लेबेटालोल, लेवोडोपा, लॉक्सापाइन, सिप्रोफ्लोक्सासिन, क्लैरिथ्रोमाइसिन, डिसुल्फिरम, डिगॉक्सिन, एरिथ्रोमाइसिन, इथेनॉल, फ्लुकोनाज़ोल, फ्लुओक्सेटीन, फ़्लूवोक्सामाइन, आइसोनियाज़िड,  क्लोज़ापाइन, सीएनएस डिप्रेसेंट्स, डिल्टियाज़ेम, इट्राकोनाज़ोल, केटोकोनाज़ोल, मेटोप्रोलोल आदि दवाओं के साथ में इंटरैक्शन करती है। 

भोजन के साथ 

यह दवा किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन नहीं करती है, लेकिन फिर भी आपको एक बार अपने चिकित्सक की सलाह लेना चाहिए। 

रोग के साथ 

क्लोज्ड-एंगल ग्लूकोमा, रेस्पिरेटरी डिसऑर्डर्स, लीवर की बीमारी और मोटापे से पीड़ित व्यक्ति को क्लोनाज़ेपम के उपयोग से बचना चाहिए। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Clonazepam Uses In Hindi क्या है।


ये भी पढ़िए

  1. Dulcoflex 5Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकरी हिंदी में
  2. Amlodipine Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Betnovate-N Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Pan 40 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Clonazepam के साइड इफेक्ट क्या है?

क्लोनाज़ेपम के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे अवसाद, चक्कर आना, अनियंत्रित शरीरिक गतिविधियां, अटेक्सिया, डिसअर्थ्रिया, थकान आदि।

Clonazepam Uses In Hindi क्या है?

Clonazepam मुख्य रूप से दौरे रोकने के साथ उसका उपचार करने के लिए उपयोग में लायी जाती है।

किन रोगियों को Clonazepam के उपयोग से बचना चाहिए?

क्लोज्ड-एंगल ग्लूकोमा, रेस्पिरेटरी डिसऑर्डर्स, लीवर की बीमारी और मोटापे से पीड़ित व्यक्ति को क्लोनाज़ेपम के उपयोग से बचना चाहिए। 

Spread the love

Leave a Comment