Clavam 625 mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

बदलते मौसम में बैक्टीरियल इन्फेक्शन का होना एक आम बात है, लेकिन समय पर इलाज ना करने पर यह इन्फेक्शन काफी खतरनाक रूप ले सकता है। ऐसे में बाजार में उपलब्ध अन्य दवाओं की तुलना में क्लवैम 625 एमजी टैबलेट (Clavam 625 mg Tablet Uses In Hindi) एक प्रभावकारी विकल्प है।

यह टैबलेट पेनिसिलिन एंटीबायोटिक के रूप में बैक्टीरियल इन्फेक्शन का उपचार करती है। जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Alkasol Syrup Uses In Hindi में आपको Alkasol Syrup के Uses के विषय में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको Clavam 625 mg Tablet Uses In Hindi के विषय में जानकारी देंगे। 

Clavam 625 mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Clavam 625 mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Clavam 625 mg Tablet क्या है 

अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd) द्वारा Manufacturer की गई क्लवैम 625 एमजी टैबलेट एक पेनिसिलिन एंटीबायोटिक की भांति कार्य करती है।

अगर बात करें इस टैबलेट के Medicine composition की तो इसमें एमोक्सीसिलिन (Amoxicillin) और क्लावुलानिक एसिड (Clavulanic Acid) के सक्रिय तत्व मौजूद है। यह टैबलेट बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकती है। ध्यान रहे यह टैबलेट केवल चिकित्सक के परामर्श के बाद ही उपयोग में लायी जानी चाहिए। 


Clavam 625 mg Tablet Uses In Hindi 

एमोक्सीसिलिन (Amoxicillin) और क्लावुलानिक एसिड (Clavulanic Acid) के सक्रिय तत्व वाली क्लवैम 625 एमजी टैबलेट एक पेनिसिलिन एंटीबायोटिक की तरह काम करती है। ऐसे में इसका उपयोग टॉन्सिलिटिस, ब्रोंकाइटिस, निमोनिया और गोनोरिया जैसी स्थितियों के इलाज में किया जाता है।

वहीं यह टैबलेट ओटिटिस मीडिया, नाक से खून बहना, गले का इंफेक्शन, स्किन इंफेक्शन, लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, मूत्र पथ संक्रमण आदि के इलाज में भी इस्तेमाल की जाती है।

लेकिन ध्यान रहे इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक की सलाह और देखरेख में ही किया जाए। वहीं छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

Clavam 625 mg Tablet Uses In Hindi

Clavam 625 mg Tablet Uses In Hindi  Clavam 625 mg Tablet Uses In Hindi 
टॉन्सिलिटिस ब्रोंकाइटिस
निमोनियागोनोरिया
ओटिटिस मीडिया नाक से खून बहना
गले का इंफेक्शनस्किन इंफेक्शन
लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शनमूत्र पथ संक्रमण

Clavam 625 mg Tablet के विकल्प 

अगर आप किसी कारणवश इस दवा का उपयोग नहीं कर पा रहे है, तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है।

हर दवा के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते क्लवैम 625 एमजी टैबलेट के विकल्प के बारे में। 

Tablet Manufacturer
अमॉक्सी प्लस 500 एमजी/125 एमजी टैबलेट (Amoxy Plus 500 Mg/125 Mg Tablet)सिंबायोसिस लैब (Symbiosis Lab)
थेमिक्लैव 500 एमजी/125 एमजी टैबलेट (Themiclav 500Mg/125Mg Tablet)थीमिस मेडिकर लिमिटेड (Themis Medicare Ltd)
ज़ोक्लैव 500 एमजी/125 एमजी टैबलेट (Xoclave 500 mg/125 mg Tablet)कोरोना रेमेडीज प्राइवेट लिमिटेड (Corona Remedies Pvt Ltd)
पॉलीक्लाव 625एमजी टैबलेट (Polyclav 625Mg Tablet)मैक्लोड फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड (Macleods Pharmaceuticals Pvt Ltd)

Clavam 625 mg Tablet किस तरह काम करती है 

जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि क्लवैम 625 एमजी टैबलेट में एमोक्सीसिलिन (Amoxicillin) और क्लावुलानिक एसिड (Clavulanic Acid) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

यह टैबलेट पेनिसिलिन एंटीबायोटिक के रूप में अपना कार्य करती है तथा बैक्टीरियल सेल की दीवार को बनने से रोकती है। परिणामस्वरूप बैक्टीरिया का विकास रूप जाता है।

अपने इसी गुण के चलते यह टैबलेट निमोनिया, टॉन्सिलिटिस, ब्रोंकाइटिस और गोनोरिया जैसी गंभीर स्थितियों के उपचार में इस्तेमाल की जाती है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 


Clavam 625 mg Tablet के साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह क्लवैम 625 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे हाइपरसेंसिटिविटी, जोड़ो में दर्द, बुखार, आसान चोट और ब्लीडिंग, त्वचा का पीला पड़ना, भारी मासिक धर्म रक्तस्राव आदि।

बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है।

साथ ही गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों, स्तनपान कराने वाली महिलाओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। 

क्लवैम 625 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 

क्लवैम 625 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट  क्लवैम 625 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 
हाइपरसेंसिटिविटी जोड़ो में दर्द
बुखारआसान चोट और ब्लीडिंग
त्वचा का पीला पड़नाभारी मासिक धर्म रक्तस्राव

Clavam 625 mg Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये जानते है क्लवैम 625 एमजी टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-  

शराब के साथ 

क्लवैम 625 एमजी टैबलेट की शराब के साथ में इंटरैक्शन की वर्तमान में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी शराब के सेवन से पहले आपको चिकित्सक की राय अवश्य लेना चाहिए। 

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में इस टैबलेट की किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन की कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन अगर फिर भी आप कोई लैब टेस्ट कराने जा रहे है तो अपने डॉक्टर से संपर्क अवश्य करें। 

दवाओं के साथ 

क्लवैम 625 एमजी टैबलेट डॉक्सीसाइक्लिन, मेथोट्रेक्सेट, वारफारिन, एथिनिल एस्ट्राडियोल आदि दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया करती है। ऐसे में आप अगर बताई गई दवाओं का उपयोग कर रहे है तो आपको क्लवैम 625 एमजी टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। 

भोजन के साथ 

यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में प्रतिक्रिया नहीं करती है। लेकिन फिर भी किसी भी खाद्य पदार्थ को खाने से पहले आपको अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लेना चाहिए। 

रोग के साथ 

मोनोन्यूक्लिओसिस, कोलाइटिस और गुर्दे की बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति को इस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Clavam 625 mg Tablet Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Calpol 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Cypon Syrup Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Domperidone 10 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Disprin Plus 500Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  5. Methylprednisolone Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  6. Norflox Tz Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Clavam 625 mg Tablet के Manufacturer कौन है?

Clavam 625 mg Tablet के के Manufacturer अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd) है।

Clavam 625 mg Tablet Uses In Hindi क्या है?

क्लवैम 625 एमजी टैबलेट का उपयोग टॉन्सिलिटिस, ब्रोंकाइटिस, निमोनिया और गोनोरिया जैसी स्थितियों के इलाज में किया जाता है।

Clavam 625 mg Tablet का Medicine composition क्या है?

Clavam 625 mg Tablet में एमोक्सीसिलिन (Amoxycillin) और क्लावुलानिक एसिड (Clavulanic Acid) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Spread the love

Leave a Comment