बैक्टीरिया के कारण रोगों का होना वर्तमान में एक आम बात हो गया है, ऐसे में बाजार में बैक्टीरियल इन्फेक्शन के उपचार के लिए मौजूद दवाओं में सिप्रोफ्लोक्सासिन 500 एमजी टैबलेट (Ciprofloxacin 500 MG Tablet Uses In Hindi) एक बेहद असरदार दवा है।
यह टैबलेट मुख्य रूप से विभिन्न एंटीबायोटिक संक्रमणों के इलाज के लिए निर्धारित की गई है। जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Zifi 200 MG Tablet Uses In Hindi में आपको Zifi 200 MG Tablet के उपयोग के विषय में जानकारी दे चुके है।
वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको Ciprofloxacin 500 MG Tablet Uses In Hindi के बारे में जानकारी देंगे।

Table of Contents
Ciprofloxacin 500 MG Tablet क्या है
सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) द्वारा Manufacturer की गई सिप्रोफ्लोक्सासिन 500 एमजी टैबलेट एक एंटीबायोटिक दवा है। इस टैबलेट के Medicine composition की बात करें तो इस टैबलेट में सिप्रोफ्लोक्सासिन (Ciprofloxacin) के सक्रिय तत्व मौजूद है। यह टैबलेट मुख्य रूप से बैक्टीरियल इन्फेक्शन के लिए निर्धारित है।
लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह के बाद ही किया जाना चाहिए अन्यथा यह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है।
Ciprofloxacin 500 MG Tablet Uses In Hindi
सिप्रोफ्लोक्सासिन (Ciprofloxacin) के सक्रिय तत्व वाली सिप्रोफ्लोक्सासिन 500 एमजी टैबलेट एक एंटीबायोटिक टैबलेट है। ऐसे में इस टैबलेट का उपयोग ब्रोंकाइटिस, गोनोकोकल, निमोनिया तथा अन्य बैक्टेरियल इन्फेक्शन के इलाज के लिए किया जाता है।
इसके साथ ही यह टैबलेट त्वचा और संरचना संक्रमण, बोन एंड जॉइंट इंफेक्शन, लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, मूत्र पथ के संक्रमण आदि के उपचार में इस्तेमाल की जाती है। लेकिन यह टैबलेट केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही उपयोग में लायी जानी चाहिए तथा बच्चों और गर्भवती महिलाओं को इस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए।
Ciprofloxacin 500 MG Tablet Uses In Hindi
Ciprofloxacin 500 MG Tablet Uses In Hindi | Ciprofloxacin 500 MG Tablet Uses In Hindi |
---|---|
ब्रोंकाइटिस | गोनोकोकल |
निमोनिया | बैक्टेरियल इन्फेक्शन |
त्वचा और संरचना संक्रमण | बोन एंड जॉइंट इंफेक्शन |
लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन | मूत्र पथ के संक्रमण |
Ciprofloxacin 500 MG Tablet के विकल्प
किसी कारणवश अगर आप इस टैबलेट का उपयोग नहीं कर पा रहे है, तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है।
हर टैबलेट के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते है सिप्रोफ्लोक्सासिन 500 एमजी टैबलेट के विकल्प के बारे में।
Tablet | Manufacturer |
---|---|
सिप्रोडैक 500 एमजी टैबलेट (Ciprodac 500 MG Tablet) | कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Cadila Pharmaceuticals Ltd) |
सी-फ्लोक्स 500 एमजी टैबलेट (C-Flox 500 MG Tablet) | इंटस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Intas Pharmaceuticals Ltd) |
सिप्रोक्योर 500 एमजी टैबलेट (Ciprocure 500 MG Tablet) | रेडिकुरा फार्मा (Radicura Pharma) |
सिप्रोसिन 250 एमजी टैबलेट (Ciprocin 250 MG Tablet) | ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Glenmark Pharmaceuticals Ltd) |
Ciprofloxacin 500 MG Tablet किस तरह काम करती है
जैसा कि हमने आपको जानकारी दी कि सिप्रोफ्लोक्सासिन 500 एमजी टैबलेट में सिप्रोफ्लोक्सासिन (Ciprofloxacin) के सक्रिय तत्व मौजूद है।
ऐसे में यह टैबलेट डीएनए प्रतिकृति, प्रतिलेखन, मरम्मत और पुनर्संयोजन के लिए जरूरी बैक्टीरियल DNA गाइरेस एंजाइम को अवरुद्ध कर एक जीवाणुनाशक की भांति कार्य करती है।
अपने इसी गुण के चलते यह टैबलेट निमोनिया, ब्रोंकाइटिस और गोनोकोकल जैसे संक्रमण के उपचार में काफी लाभकारी सिद्ध होती है।
Ciprofloxacin 500 MG Tablet के साइड इफेक्ट
हर दवा की तरह सिप्रोफ्लोक्सासिन 500 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे, मत्तली, उल्टी, भूख की कमी, पेट के निचले हिस्से में दर्द, बेचैनी, रैश, दस्त, चक्कर आना, सिरदर्द, दौरे, एनीमिया, कंफ्यूजन आदि बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है।
लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए। इस दवा के उपयोग से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य किया जाना चाहिए।
सिप्रोफ्लोक्सासिन 500 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट
सिप्रोफ्लोक्सासिन 500 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट | सिप्रोफ्लोक्सासिन 500 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट |
---|---|
मत्तली | उल्टी |
भूख की कमी | पेट के निचले हिस्से में दर्द |
बेचैनी | रैश |
दस्त | चक्कर आना |
सिरदर्द | दौरे |
एनीमिया | कंफ्यूजन |
Ciprofloxacin 500 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ इंटरैक्शन
हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।
जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।
आइये टेबल के माध्यम से जानते है Ciprofloxacin 500 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-
शराब के साथ
सिप्रोफ्लोक्सासिन 500 एमजी टैबलेट की शराब के साथ इंटरैक्शन की वर्तमान में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। फिर भी अगर आप इस टैबलेट के साथ शराब का सेवन करने से बचें।
लैब टेस्ट के साथ
वर्तमान में किसी भी लैब टेस्ट के साथ इस टैबलेट के इंटरैक्शन की कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी अगर आप कोई लैब टेस्ट कराने जा रहे है तो अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लें।
दवाओं के साथ
सिप्रोफ्लोक्सासिन 500 एमजी टैबलेट कैल्शियम, आयरन, जिंक, मल्टीविटामिन, एल्यूमिनियम / मैग्नीशियम उत्पाद, डेडानोसिन, सुक्रालफेट के साथ इंटरैक्शन करती है। अगर आप बताई गई किसी भी टैबलेट का सेवन कर रहे है तो सिप्रोफ्लोक्सासिन 500 एमजी टैबलेट के उपयोग से बचें।
भोजन के साथ
यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में कोई भी इंटरैक्शन नहीं करती है। लेकिन फिर भी आपको एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लेना चाहिए।
रोग के साथ
कोलाइटिस,क्यूटी प्रोलोगेशन और रीनल इंफेक्शन से पीड़ित मरीजों को सिप्रोफ्लोक्सासिन 500 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Ciprofloxacin 500 MG Tablet Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Albendazole 400 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Folvite 5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Doxycycline 100 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Cheston Cold Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Ciprofloxacin 500 MG Tablet के Manufacturer कौन है?
Ciprofloxacin 500 MG Tablet के Manufacturer सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) है।
Ciprofloxacin 500 MG Tablet का Medicine composition क्या है?
Ciprofloxacin 500 MG Tablet में सिप्रोफ्लोक्सासिन (Ciprofloxacin) के सक्रिय तत्व मौजूद है।
Ciprofloxacin 500 MG Tablet Uses In Hindi क्या हैं?
सिप्रोफ्लोक्सासिन 500 एमजी टैबलेट का उपयोग ब्रोंकाइटिस, गोनोकोकल, निमोनिया तथा अन्य बैक्टेरियल इन्फेक्शन के लिए किया जाता है।