Ciplox 500 MG Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

वर्तमान में हर तीसरा व्यक्ति किसी न किसी तरह के बैक्टीरियल इन्फेक्शन से जरूर घिरा मिलेगा। बाजारों में वैसे तो कई तरह की बैक्टीरियल इन्फेक्शन की टैबलेट आपको मिल जाएगी, लेकिन इस सभी टैबलेट में सिपलॉक्स 500 एमजी टैबलेट (Ciplox 500 MG Tablet Use In Hindi) काफी प्रभावी साबित होगी। 

सिपलॉक्स 500 एमजी टैबलेट गोनोरिया, ब्रोंकाइटिस, गैस्ट्रोएंटेराइटिस और प्लेग जैसे बैक्टीरिया के संक्रमण के रोगियों के उपचार में उपयोग में लायी जाती है। हम अपने पिछले आर्टिकल में आपको Unwanted 72 Tablet के Use के बारे में जानकारी दे चुके हैं। आज हम अपने आर्टिकल में आपको Ciplox 500 MG Tablet Use In Hindi के बारे में जानकारी देंगे। 

Ciplox 500 MG Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Ciplox 500 MG Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Ciplox 500 MG Tablet क्या है 

सिप्रोफ्लोक्सासिन के सक्रिय तत्वों वाली Ciplox 500 MG Tablet  फ़्लोरोक्विनोलोन जीवाणुरोधी दवाओं के परिवार से संबंधित है। सिप्ला लिमिटेड द्वारा Manufacturer की गयी सिपलॉक्स 500 एमजी टैबलेट एक एंटीबायोटिक है, इसका उपयोग विभिन्न प्रकार के जीवाणु संक्रमण के उपचार हेतु किया जाता है।

यह टैबलेट गोनोरिया, ब्रोंकाइटिस, गैस्ट्रोएंटेराइटिस और प्लेग जैसे बैक्टीरियल इन्फेक्शन में भी काफी ज्यादा प्रभावी मानी जाती है। यह टैबलेट आपको बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाती है, लेकिन आप इस टैबलेट का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लें। 


Ciplox 500 MG Tablet Use In Hindi

जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि सिपलॉक्स 500 एमजी टैबलेट में सिप्रोफ्लोक्सासिन के सक्रिय तत्व मौजूद है ऐसे में यह टैबलेट बैक्टीरियल इन्फेक्शन जैसे निमोनिया, एंथ्रेक्स, सिफलिस, गोनोरिया, ब्रोंकाइटिस, गैस्ट्रोएंटेराइटिस और प्लेग के उपचार में उपयोग में लायी जाती है।

इसके साथ ही यह टैबलेट  गले के संक्रमण, त्वचा के संक्रमण, कान के संक्रमण, नाक के संक्रमण, साइनस के संक्रमण, हड्डियों के संक्रमण, श्वसन प्रणाली के संक्रमण और मूत्र पथ के संक्रमण के उपचार में भी काफी सहायक होती है।

हेलिकोबैक्टर पाइलोरी संक्रमण, इरोसिव एसोफैगिटिस, ज़ोलिंजर-एलिसन सिंड्रोम, अन्य प्रकार के अल्सर जैसे खतरनाक रोगों के उपचार में भी यह दवा काफी लाभप्रद है। लेकिन इस टैबलेट का सेवन आपको डॉक्टर के परामर्श के बाद ही करना चाहिए। इसी के साथ गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को इस टैबलेट से दूर रखना चाहिए। 

Ciplox 500 MG Tablet Use In Hindi

Ciplox 500 MG Tablet Use In HindiCiplox 500 MG Tablet Use In Hindi
निमोनिया एंथ्रेक्स
सिफलिसगोनोरिया
ब्रोंकाइटिसगैस्ट्रोएंटेराइटिस
प्लेगत्वचा के संक्रमण
गले और नाक के संक्रमण कान के संक्रमण
अन्य प्रकार के अल्सरसाइनस के संक्रमण 
हड्डियों के संक्रमणश्वसन प्रणाली के संक्रमण
मूत्र पथ के संक्रमण हेलिकोबैक्टर पाइलोरी संक्रमण  
इरोसिव एसोफैगिटिसज़ोलिंजर-एलिसन सिंड्रोम 

Ciplox 500 MG Tablet किस तरह काम करती है 

सिप्रोफ्लोक्सासिन के सक्रिय तत्वों वाली सिपलॉक्स 500 एमजी टैबलेट फ्लोरोक्विनोलोन क्लास से संबंधित है। यहाँ टैबलेट बैक्टीरियल DNA गाइरेस एंजाइम को बाधित करके, जीवाणुनाशक के रूप में कार्य करती है, जो कि DNA प्रतिकृति, रिपेयर, ट्रांसक्रिप्शन और पुनर्संयोजन के लिए जरूरी है।

यह बैक्टीरियल DNA के विस्तार और अस्थिरता की तरफ जाता है तथा कोशिका की मृत्यु का कारण बनती है। अपने इन्ही गुणों के चलते यह टेबल निमोनिया, एंथ्रेक्स, सिफलिस, गोनोरिया, ब्रोंकाइटिस, गैस्ट्रोएंटेराइटिस और प्लेग जैसी खतरनाक बीमारियों के उपचार में सहायक होती है।   


Ciplox 500 MG Tablet के साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह Ciplox 500 MG Tablet के भी कुछ साइड इफेक्ट है, जैसे स्वाद में बदलाव, डायरिया, मुंह में या जीभ पर सफेद धब्बे, नाक बहना, खांसी, दस्त,  जोड़ों में दर्द, काले या टेरी मल, बुखार, सीने में जकड़न, मांसपेशियों में दर्द, पेट में दर्द, सिरदर्द, मत्तली और उल्टी आदि।

बताए गए साइड इफेक्ट इस टैबलेट के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है।

इसके साथ ही गर्भवती महिलाऐं और छोटे बच्चे या फिर किसी अन्य बिमारी से पीड़ित व्यक्ति Ciplox 500 MG Tablet के उपयोग से बचें।

सिपलॉक्स 500 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 

स्वाद में बदलाव डायरिया
मुंह में या जीभ पर सफेद धब्बेनाक बहना
खांसीदस्त
जोड़ों में दर्दकाले या टेरी मल
बुखारसीने में जकड़न
मांसपेशियों में दर्दपेट में दर्द
सिरदर्दमत्तली और उल्टी 

Ciplox 500 MG Tablet का अन्य दवा और पदाथों के साथ में इंटरेक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये जानते है Ciplox 500 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-   

शराब के साथ  

सिपलॉक्स 500 एमजी टैबलेट का शराब के साथ इंटरेक्शन अज्ञात है। ऐसे में अगर आप इस दवा के साथ शराब का सेवन कर रहे ही तो, डॉक्टर से परामर्श अवश्य करें।

लैब टेस्ट के साथ 

इस टैबलेट के किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन की वर्तमान में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में आप इस टैबलेट के बारे में अपने डॉक्टर से परामर्श करें। 

दवाओं के साथ  

सिपलॉक्स 500 एमजी टैबलेट एस्सिटालोप्राम, एथिनिल एस्ट्राडियोल, कॉर्टिकॉस्टिरॉइड्स, क्विनिडाइन, एस्पिरिन और एंटीडायबिटिक दवाओं के साथ में इंटरैक्शन करती है। ऐसे में अगर आप बताई गई दवा में से कोई दवा ले रहे है तो, सिपलॉक्स 500 एमजी टैबलेट का सेवन न करें।

भोजन के साथ 

यह टैबलेट भोजन के साथ में कोई प्रतिक्रिया नहीं करता है। हालांकि आपको इस टैबलेट के सेवन के पहले अपने डॉक्टर से परामर्श कर लेना चाहिए। 

रोग के साथ

अगर आप किडनी की बीमारी से पीड़ित है तो आपको इस टैबलेट को लेते समय सावधानी बरतनी चाहिए।  आप चाहे तो इस दवा को लेने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श कर सकते है।

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Ciplox 500 MG Tablet Use In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Mox 500 MG Capsule Use In Hindi, जानिए जानकारी हिंदी में
  2. Cefix 200 MG Tablet Use In Hindi, जानिए जानकारी हिंदी में
  3. Deviry 10Mg Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Nuforce 150 MG Tablet Use In Hindi, जानिए जानकारी हिंदी में

FAQ

Ciplox 500 MG Tablet के Manufacturer कौन है?

Ciplox 500 MG Tablet के Manufacturer सिप्ला लिमिटेड है।

Ciplox 500 MG Tablet का Medicine composition क्या है?

 Ciplox 500 MG Tablet में सिप्रोफ्लोक्सासिन के सक्रिय तत्व मौजूद है।

Ciplox 500 MG Tablet Use In Hindi क्या है?

जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि सिपलॉक्स 500 एमजी टैबलेट में सिप्रोफ्लोक्सासिन के सक्रिय तत्व मौजूद है ऐसे में यह टैबलेट बैक्टीरियल इन्फेक्शन जैसे निमोनिया, एंथ्रेक्स, सिफलिस, गोनोरिया, ब्रोंकाइटिस, गैस्ट्रोएंटेराइटिस और प्लेग के उपचार में उपयोग में लायी जाती है।

Spread the love

Leave a Comment