Cipladine 5% Ointment Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

चोट का लगना एक ऐसी घटना है, जो कभी भी और किसी के साथ भी घट सकती है। हालांकि यह एक बहुत छोटी सी समस्या होती है, लेकिन समय पर उपचार न कराने पर यह गभीर रूप से लेती है। ऐसे में बजारों में इन चोट के घावों को भरने और इनके प्रारंभिक इलाज हेतु कई दवाएं उपलब्ध है।

लेकिन इस सभी दवाओं में सिप्लाडिन 5% ऑइंटमेंट (Cipladine 5% Ointment Uses In Hindi) बेहद ही लाभकारी दवा है। इस दवा का इस्तेमाल आप मामूली घाव, जलने और संक्रमण के इलाज के लिए कर सकते है।

जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Ibugesic Plus 200 Mg/325 Mg Tablet Uses In Hindi में आपको Ibugesic Plus 200 Mg/325 Mg Tablet के Uses के विषय में जानकारी दे चुके है, वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Cipladine 5% Ointment Uses In Hindi क्या है। 

Cipladine 5% Ointment Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
Cipladine 5% Ointment Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

Cipladine 5% Ointment क्या है?

जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि सिप्लाडिन 5% ऑइंटमेंट के Manufacturer सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) है। यह एक एंटीसेप्टिक दवा है इस दवा के Medicine composition की बात करें तो इसमें पॉविडोन आयोडीन (Povidone Iodine) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

यह ऑइंटमेंट मामूली घाव और बर्न्स के उपचार हेतु उपयोग में लाया जाता है। लेकिन ध्यान रहे कि इस ऑइंटमेंट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श के बाद में ही किया जाना चाहिए। 


Cipladine 5% Ointment Uses In Hindi 

जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि सिप्लाडिन 5% ऑइंटमेंट एक एंटीसेप्टिक दवा है, ऐसे में इसका मुख्य उपयोग मामूली घाव और बर्न्स के उपचार हेतु किया जाता है।

लेकिन इसके साथ में सिप्लाडिन 5% ऑइंटमेंट योनि कैंडिडिआसिस और ओरल इंफेक्शन के उपचार हेतु भी इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इस ऑइंटमेंट का उपयोग केवल चिकित्सक की सलाह के बाद में ही किया जाना चाहिए। इसे छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। छोटे बच्चों की त्वचा पर यह तेज जलन उत्पन्न कर सकता है। 

Cipladine 5% Ointment Uses In Hindi

Cipladine 5% Ointment Uses In Hindi Cipladine 5% Ointment Uses In Hindi 
मामूली घाव  बर्न्स 
योनि कैंडिडिआसिस  ओरल इंफेक्शन

Cipladine 5% Ointment के विकल्प 

हर दवा के कुछ विकल्प होते है, जो कि दवा की गैरमौजूदगी में उपयोग में लाये जाते है। इसी तरह सिप्लाडिन 5% ऑइंटमेंट के भी कुछ विकल्प है, जिनका इस्तेमाल आप इसके न मिलने की स्थिति में कर सकते है। विकल्प से हमारा अभिप्राय केवल कंपनी के नाम में परिवर्तन से, न की इसमें मौजूद सक्रिय तत्व के बदलने से।

अर्थात आप पॉविडोन आयोडीन (Povidone Iodine) वाली किसी भी दवा को सिप्लाडिन 5% ऑइंटमेंट के विकल्प के रूप में इस्तेमाल कर सकते है। आइये जानते है सिप्लाडिन 5% ऑइंटमेंट के विकल्प कौन कौन से है-

OintmentManufacturer
अलडिन 5% ऑइंटमेंट (Aldine 5% Ointment)अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd)
यूनिडिन 5- ऑइंटमेंट (Unidine 5% Ointment)यूनीकेम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Unichem Laboratories Ltd)
पोविसिडाल 5% ऑइंटमेंट (Povicidal 5% Ointment)कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Cadila Pharmaceuticals Ltd)
लुपिडाइन 5- ऑइंटमेंट (Lupidine 5% Ointment)ल्यूपिन लिमिटेड (Lupin Ltd)

Cipladine 5% Ointment किस तरह काम करता है?

जैसा कि हम शुरुआत में ही आपको बता चुके है कि सिप्लाडिन 5% ऑइंटमेंट एक एंटीसेप्टिक दवा है, ऐसे में यह त्वचा की सतह पर आयोडीन को जारी करने का कार्य करता है। बतादे कि यह आयोडीन त्वचा के कवक और बैक्टीरिया के विकास की गति को अवरुद्ध करता है। जिससे घाव में आराम मिलता है।

अपने इसी गुणों के चलते यह ऑइंटमेंट योनि कैंडिडिआसिस और ओरल इंफेक्शन की इलाज में भी इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन यह ध्यान रहे कि यह डॉक्टर के बताए गए निर्देशों के आधार पर ही उपयोग में लाया जाना चाहिए, वर्ना आपको इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है।


Cipladine 5% Ointment के साइड इफेक्ट 

हर दवा के कुछ न कुछ साइड इफेक्ट होते है, उसी तरह सिप्लाडिन 5% ऑइंटमेंट के भी कुछ साइड इफेक्ट होते है, जैसे एलर्जिक स्किन रिएक्शन, त्वचा लाल होना, थायराइड का असंतुलन, त्वचा की जलन, मुंहासे का फटना, एलर्जी आदि।

बताए गए सभी साइड इफेक्ट कुछ समय तक ही रहते है। लेकिन अगर ये साइड इफेक्ट ठीक न हो तो आपको अपने चिकित्सक के पास जाने की आवश्यकता है। वहीं छोटे बच्चों की पहुंच से इस ऑइंटमेंट को दूर रखना चाहिए। 

सिप्लाडिन 5% ऑइंटमेंट के साइड इफेक्ट 

सिप्लाडिन 5% ऑइंटमेंट के साइड इफेक्ट सिप्लाडिन 5% ऑइंटमेंट के साइड इफेक्ट 
एलर्जिक स्किन रिएक्शन  त्वचा की जलन
त्वचा लाल होनाएलर्जी
थायराइड का असंतुलनमुंहासे का फटना

Cipladine 5% Ointment का अन्य दवा और पदार्थो के साथ इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी न किसी अन्य पदार्थ या दवा के साथ में कुछ इंटरैक्शन होता है।

इसी तरह हम आपको जानकारी दे रहे है कि सिप्लाडिन 5% ऑइंटमेंट का अन्य पदार्थो के साथ, शराब के साथ, भोजन के साथ, दवाओं के साथ, लैब टेस्ट के साथ और बीमारियों के साथ में क्या इंटरैक्शन होता है।

आइये जानते है सिप्लाडिन 5% ऑइंटमेंट के इंटरैक्शन –

शराब के साथ 

सिप्लाडिन 5% ऑइंटमेंट शराब के साथ में कोई इंटरैक्शन नहीं करता है। लेकिन फिर भी शराब के सेवन से पहले आपको अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य कर लेना चाहिए। 

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में किसी भी लैब टेस्ट के साथ में सिप्लाडिन 5% ऑइंटमेंट के इंटरैक्शन की कोई जानकारी नहीं है। लेकिन फिर भी आपको एक बार अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य ले लाना चाहिए। 

दवाओं के साथ 

सिप्लाडिन 5% ऑइंटमेंट लिथियम और कोलैजिनेज़ जैसी दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया करता है। अगर आप बताई गई दवाओं में से किसी का भी उपयोग कर रहे है तो आपको सिप्लाडिन 5% ऑइंटमेंट के उपयोग से बचाना चाहिए। 

भोजन के साथ 

वर्तमान में किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में सिप्लाडिन 5% ऑइंटमेंट के इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

लेकिन आप चाहे तो अपने चिकित्सक से अपने खाद्य पदार्थो से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

रोगों के साथ 

थायराइड से पीड़ित व्यक्ति को सिप्लाडिन 5% ऑइंटमेंट के उपयोग से बचना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर की सलाह ले सकते है। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Cipladine 5% Ointment Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Zenflox-Oz Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  2. Grilinctus BM Paediatric Syrup Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  3. Urispas 200Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  4. Amikacin 500 MG Injection Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  5. Primolut N 5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में  
  6. Mucinac 600mg Effervescent Tablet Orange Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  7. Pantop 40 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  8. Dytor 10 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Cipladine 5% Ointment के Manufacturer कौन है।

Cipladine 5% Ointment के Manufacturer सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) है। 

Cipladine 5% Ointment Uses In Hindi क्या है?

सिप्लाडिन 5% ऑइंटमेंट मुख्य रूप से मामूली घाव और बर्न्स के उपचार के लिए उपयोग में लाया जाता है। 

Cipladine 5% Ointment का Medicine composition क्या है?

Cipladine 5% Ointment में पॉविडोन आयोडीन (Povidone Iodine) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Spread the love

Leave a Comment