Chymoral Forte Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

पोस्ट-ऑपरेटिव घाव के चलते होने वाले दर्द और सूजन से राहत दिलाने हेतु बाजार में उपलब्ध दवाओं की तुलना में चिमोराल फोर्टे टैबलेट (Chymoral Forte Tablet Uses In Hindi) बेहद है आश्चर्यजनक परिणाम देने वाली दवा है।

जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Metrogyl 400 MG Tablet Uses In Hindi में आपको Metrogyl 400 MG Tablet के उपयोग तथा उसके साइड इफेक्ट से जुडी जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Chymoral Forte Tablet Uses In Hindi क्या है। 

Chymoral Forte Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
Chymoral Forte Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

Chymoral Forte Tablet क्या है?

पोस्ट ऑपरेटिव घावों के चलते होने वाले दर्द और सूजन से राहत दिलाने वाली चिमोराल फोर्टे टैबलेट के विषय में अगर बात करें तो इस टैबलेट के Manufacturer टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Torrent Pharmaceuticals Ltd) है।

वहीं अगर बात की जाए इस टैबलेट के Medicine composition की तो, इस टैबलेट में ट्राइप्सिन काइमोट्रीप्सिन (Trypsin Chymotrypsin) के सक्रिय तत्व मौजूद है। यह दर्द और सूजन से राहत देने की एक अल्पकालिक दवा है। इस दवा का उपयोग लम्बे समय तक करना घातक हो सकता है। वहीं इस टैबलेट का उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक की राय अवश्य ले लेना चाहिए। 


Chymoral Forte Tablet Uses In Hindi 

जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि चिमोराल फोर्टे टैबलेट में ट्राइप्सिन काइमोट्रीप्सिन (Trypsin Chymotrypsin) के सक्रिय तत्व मौजूद है। ऐसे में यह टैबलेट इंफ्लेमेटरी रोगों और पोस्ट-ऑपरेटिव घावों के चलते होने वाले दर्द और सूजन के इलाज में इस्तेमाल की जाती है।

लेकिन इस टैबलेट का इस्तेमाल अप्लकाल के लिए ही किया जाना चाहिए। साथ ही इस टैबलेट के इस्तेमाल से पहले आपको चिकित्सक की सलाह अवश्य कर लेना चाहिए। वहीं छोटे बच्चों, बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों और गर्भवती महिलाओं को इस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

Chymoral Forte Tablet Uses In Hindi 

Chymoral Forte Tablet Uses In HindiChymoral Forte Tablet Uses In Hindi
दर्द सूजन 

Chymoral Forte Tablet के विकल्प 

हर दवा के कुछ न कुछ विकल्प होते है, जो कि दवा के न मिलने की स्थिति में उपयोग में लाए जाते है। आपको बता दे कि दवा के विकल्पों में केवल दवा के ब्रांड नेम में परिवर्तन होता है, जबकि दवा में मौजूद सक्रिय तत्व समान रहते है। आइये जानते है कि चिमोराल फोर्टे टैबलेट के सक्रिय तत्व क्या है। 

चिमोराल फोर्टे टैबलेट के विकल्प 

TabletManufacturer
सिस्टाल फोर्टी टैबलेट (Sistal Forte Tablet)बेस्टो चेम फॉर्मुलेशन इंडिया लिमिटेड (BestoChem Formulations India Ltd)
लोरचेक पीटीसी टैबलेट (Lorchek Ptc Tablet)इंडोको रेमेडीज लिमिटेड (Indoco Remedies Ltd)
चाइमत्राल फोर्टे टैबलेट (Chymtral Forte Tablet)वोकहार्ट लिमिटेड (Wockhardt Ltd)
ट्रिप्सी टैबलेट (Tripcy Tablet)मेड मैनोर ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (Med Manor Organics Pvt Ltd)

Chymoral Forte Tablet किस तरह काम करती है

ट्राइप्सिन काइमोट्रीप्सिन (Trypsin Chymotrypsin) के सक्रिय तत्वों वाली यह दवा शरीर में प्रोटीन के छोटे- छोटे टुकड़े करती थी, जिससे रक्तप्रवाह तीव्र गति से अवशोषित हो सकें। जिसके बाद उस क्षेत्र में रक्त की आपूर्ति बढ़ जाती है।

परिणामस्वरूप दर्द और सूजन से राहत मिलती है। लेकिन ध्यान रहे इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श के बाद में ही किया जाना चाहिए। 


Chymoral Forte Tablet के साइड इफेक्ट 

हर दवा और टैबलेट के कुछ न कुछ साइड इफेक्ट होते है, उसी तरह चिमोराल फोर्टे टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट होते है जैसे घबराहट और चक्कर आना। हालांकि इस टैबलेट के कोई खतरनाक साइड इफेक्ट नहीं है।

लेकिन अगर आप इस टैबलेट को खाने के बाद असहज महशूस कर रहे है तो आपको तुरंत है डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है। वहीं छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 


Chymoral Forte Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन 

हर दवा का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में कुछ न कुछ इंटरैक्शन होता है। कभी कभी यह इंटरैक्शन सामान्य होता है, किन्तु कभी यह नकारात्मक होता है।

ऐसे में हम आपको अपने आर्टिकल में चिमोराल फोर्टे टैबलेट का शराब के साथ, लैब टेस्ट के साथ, भोजन के साथ, दवाओं के साथ और रोगों के साथ होने वाले इंटरैक्शन के विषय में जानकारी दे रहे है। आइए जानते है चिमोराल फोर्टे टैबलेट का दवा और अन्य पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन क्या है। 

शराब के साथ 

चिमोराल फोर्टे टैबलेट शराब के साथ में प्रतिक्रिया करती है। शराब के साथ में इस टैबलेट के सेवन से प्रतिकूल प्रभाव हो सकते है। ऐसे में अगर आप इस दवा का सेवन कर रहे है तो आपको शराब के सेवन से बचना चाहिए। 

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में किसी भी लैब टेस्ट के साथ में चिमोराल फोर्टे टैबलेट के इंटरैक्शन की जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी अगर आप इस टैबलेट का उपयोग कर रहे है और आप लैब टेस्ट कराने जा रहे है तो आपको चिमोराल फोर्टे टैबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए। 

दवाओं के साथ 

चिमोराल फोर्टे टैबलेट वर्तमान में किसी भी अन्य दवा के साथ में इंटरैक्शन नहीं करती है। लेकिन फिर भी अगर आप किसी अन्य टैबलेट का उपयोग करना चाहते है तो आप अपने चिकित्सक से परामर्श कर सकते है। 

भोजन के साथ 

वर्तमान में किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में चिमोराल फोर्टे टैबलेट प्रतिक्रिया नहीं करती है। लेकिन फिर भी आप अपने द्वारा खाए जाने वाले पदार्थों के विषय में जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते है। 

रोगों के साथ 

रक्त विकार से पीड़ित रोगियों को चिमोराल फोर्टे टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते है। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Chymoral Forte Tablet Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Perinorm 10Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  2. Pantosec D Sr Capsule Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  3. Betahist 8 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  4. Betadine 2% Gargle Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  5. Stemil 5Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  6. Ceefix 200 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  7. Ketorol DT Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  8. Flagyl 400 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  9. Flucan 150 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Chymoral Forte Tablet के Manufacturer कौन है?

Chymoral Forte Tablet के Manufacturer टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Torrent Pharmaceuticals Ltd) है। 

Chymoral Forte Tablet Uses In Hindi क्या है?

चिमोराल फोर्टे टैबलेट दर्द और सूजन के उपचार में उपयोग में लायी जाती है। 

Chymoral Forte Tablet का Medicine composition क्या है?

Chymoral Forte Tablet में ट्राइप्सिन काइमोट्रीप्सिन (Trypsin Chymotrypsin) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Spread the love

Leave a Comment