Cheston Cold Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

बदलते मौसम में आम सर्दी खांसी, फ्लू और एलर्जी का होना आम बात है। इन समस्याओं के इलाज में बाजार में मौजूद अन्य दवाओं की तुलना में चेस्टॉन कोल्ड टैबलेट (Cheston Cold Tablet Uses In Hindi) एक बेहद ही लाभकारी विकल्प है।

इस टैबलेट का उपयोग फ्लू, आम सर्दी, बहती नाक जैसे लक्षणों के उपचार के लिए किया जाता है। यह एक एंटीहिस्टामाइन दवा है।

जहां हम अपने पिछले आर्टिकल में आपको जानकारी दे चुके है कि Sumo Tablet के उपयोग क्या है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Cheston Cold Tablet Uses In Hindi क्या है। 

Cheston Cold Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Cheston Cold Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Cheston Cold Tablet क्या है 

सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) द्वारा Manufacturer की गई चेस्टॉन कोल्ड टैबलेट में सेट्रीज़ीन (Cetirizine), पेरासिटामोल (Paracetamol) और फैनीलेफ्रीन (Phenylephrine) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

यह टैबलेट NSAID और अल्फा -1 एड्रीनर्जिक रिसेप्टर एगोनिस्ट के साथ एक एंटीहिस्टामाइन दवा भी है, ऐसे में यह टैबलेट खांसी और फ्लू में काफी लाभकारी मानी जाती है। ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 


Cheston Cold Tablet Uses In Hindi

सेट्रीज़ीन (Cetirizine), पेरासिटामोल (Paracetamol) और फैनीलेफ्रीन (Phenylephrine) के सक्रिय तत्व वाली चेस्टॉन कोल्ड टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से फ्लू, बहती नाक, खांसी, एलर्जी, छींकने की समस्या, आँखों में जलन आदि के उपचार में किया जाता है।

इसके साथ ही इस टैबलेट को एलर्जीक राइनाइटिस और सिरदर्द से राहत दिलाने में भी लाभकारी माना जाता है। यह टैबलेट चिकित्सक के परामर्श पर ही उपयोग में लायी जानी चाहिए। साथ ही साथ छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को इस टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। 

Cheston Cold Tablet Uses In Hindi

Cheston Cold Tablet Uses In HindiCheston Cold Tablet Uses In Hindi
फ्लू बहती नाक
खांसीएलर्जी
छींकने की समस्याआँखों में जलन
एलर्जीक राइनाइटिस सिरदर्द

Cheston Cold Tablet के विकल्प 

अगर आप किसी कारणवश इस टैबलेट का उपयोग करने में असमर्थ है तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है। हर टैबलेट के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते है इकोस्प्रिन 75 एमजी टैबलेट के विकल्प के बारे में। 

Tablet Manufacturer
डेम्लैर 5mg/325mg/10mg टैबलेटजेवी हेल्थकेयर
सेट्रोस प्लस 5mg/325mg/10mg टैबलेटरूसेल लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड
इवरकोल्ड प्लस 5mg/325mg/10mg टैबलेटएवरशाइन लाइफसाइंसेज प्राइवेट लिमिटेड
सेट्कोल्ड 5mg/325mg/10mg टैबलेटप्लस इंडिया

Cheston Cold Tablet किस तरह काम करती है 

जैसा कि हमने आपको जानकारी दी कि चेस्टॉन कोल्ड टैबलेट एक एंटीहिस्टामाइन दवा है, ऐसे में यह टैबलेट कई तंत्रों के माध्यम से काम करती है। यह टैबलेट शरीर में हिस्टामाइन के स्तर को कम करने का काम करती है। यह मुख्य रुप से फेफड़ो, रक्त वाहिकाओं, पेट और अंत में जाने वाले वायुमार्गो के चलते होने वाली एलर्जी पर कार्य करती है।

वहीं यह टैबलेट मस्तिष्क में दर्द के संकेतो को रोकने वाले रिसेप्टर्स को सक्रिय कर आपना काम करती है। अपने इन्ही गुणों के चलते यह टैबलेट, फ्लू, खांसी, बहती नाक आदि में काफी लाभकारी मानी जाती है। 


Cheston Cold Tablet के साइड इफेक्ट 

हर टैबलेट की तरह चेस्टॉन कोल्ड टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है, जैसे थकान, सिरदर्द, उनींदापन, मत्तली, उल्टी, कमज़ोरी, चक्कर आना, भूख की कमी, चेहरे और होठों की सूजन, हाइपरटेंशन आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है।

लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए। इस दवा के उपयोग से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य किया जाना चाहिए।   

चेस्टॉन कोल्ड टैबलेट के साइड इफेक्ट 

चेस्टॉन कोल्ड टैबलेट के साइड इफेक्ट  चेस्टॉन कोल्ड टैबलेट के साइड इफेक्ट 
थकान  सिरदर्द
उनींदापनमत्तली
उल्टीकमज़ोरी
चक्कर आनाभूख की कमी
चेहरे और होठों की सूजनहाइपरटेंशन

Cheston Cold Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये टेबल के माध्यम से जानते है Cheston Cold Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-  

शराब के साथ 

चेस्टॉन कोल्ड टैबलेट शराब के साथ में इंटरैक्शन करती है। ऐसे में अगर आप शराब का सेवन करते है तो आपको चेस्टॉन कोल्ड टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए।

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इस टैबलेट के इंटरैक्शन की जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन फिर भी आप अगर कोई लैब टेस्ट कराने जा रहे है तो अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लें। 

दवाओं के साथ 

चेस्टॉन कोल्ड टैबलेट डिगॉक्सिन, उच्च रक्तचाप की दवाएँ, लेफ्लुमोनाइड, जक्सटापिड मिपोमेरसेन, डीकजस्टेंट,  सिडेटीव्स, प्रिलोकाइन आदि के साथ में इंटरैक्शन करती है। ऐसे में अगर आप बताई गई किसी भी दवा का सेवन कर रहे है तो आपको चेस्टॉन कोल्ड टैबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए।

भोजन के साथ 

यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन नहीं करती है, लेकिन फिर भी किसी भी खाद्य पदार्थ के सेवन से पहले आपको अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लेना चाहिए। 

रोग के साथ 

किडनी की दुर्बलता से पीड़ित व्यक्ति को चेस्टॉन कोल्ड टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। आप चाहे तो इस टैबलेट से जुडी अधिक जानकारी अपने डॉक्टर से प्राप्त कर सकते है। 

उम्मीद है आपको हमार आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Cheston Cold Tablet Uses In Hindi क्या हैं। 


ये भी पढ़िए

  1. Ecosprin 75 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Flexon 400 Mg/500 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Metronidazole 400 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Ranitidine 150 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Cheston Cold Tablet के Manufacturer कौन है?

Cheston Cold Tablet के Manufacturer सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) है। 

Cheston Cold Tablet का Medicine composition क्या है?

Cheston Cold Tablet में सेट्रीज़ीन (Cetirizine), पेरासिटामोल (Paracetamol) और फैनीलेफ्रीन (Phenylephrine) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Cheston Cold Tablet Uses In Hindi क्या है?

चेस्टॉन कोल्ड टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से फ्लू, बहती नाक, खांसी, एलर्जी, छींकने की समस्या, आँखों में जलन आदि के उपचार में किया जाता है।

Spread the love

Leave a Comment