आम सर्दी और मूत्र संबंधी संक्रमणों के उपचार हेतु बाजार में कई तरह की दवाएं उपलब्ध है। इन्ही दवाओं में सेफीक्सीम (Cefixime Uses In Hindi) एक बेहरत और लाभकारी दवा है। यह दवा एक बैक्टीरिया को मारकर एक एंटीबायोटिक की भांति कार्य करती है।
जिसके चलते यौन संचारित रोग गोनोरिया, फेफड़ो में वायु नलिका के संक्रमण ब्रोंकाइटिस, कान और गले के टॉन्सिल जैसे संक्रमणों के उपचार में सेफीक्सीम का उपयोग बहुतायत में किया जाता है।
जहां हम अपने पिछले आर्टिकल में आपको जानकारी दे चुके है कि Meftal Spas Tablet के उपयोग क्या है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Cefixime Uses In Hindi क्या है।

Cefixime क्या है
आपको बता दे कि सेफीक्सीम बैक्टीरिया के विकास को रोककर उन्हें मारकर अपना कार्य करती है। यह दवा एक एंटीबायोटिक की भांति कार्य करती है।
इस टैबलेट को मुख्य रूप से आम सर्दी और मूत्र संबंधी विकारों के इलाज के लिए उपयोग में लाया जाता है। यह दवा सभी मेडिकल स्टोर पर अलग अलग कंपनियों के नाम के साथ में उपलब्ध है। लेकिन ध्यान रहे बिना डॉक्टर से परामर्श किये इस टैबलेट का उपयोग हानिकारक हो सकता है। ऐसे में डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस टैबलेट का उपयोग करें।
Cefixime Uses In Hindi
सेफीक्सीम एक एंटीबायोटिक दवा की तरह बैक्टीरिया के विकास को बाधित कर एक जिवाणुनाशक के रूप में कार्य करती है। ऐसे में इस दवा का उपयोग मुख्यतः यौन संचारित रोग गोनोरिया, फेफड़ों में वायु नलियों का संक्रमण ब्रोंकाइटिस, निमोनिया, कान और गले के टॉन्सिल, त्वचा और संरचना संक्रमण, बोन एंड जॉइंट इंफेक्शन आदि बैक्टेरियल संक्रमणों के इलाज में किया जाता है।
इसके साथ में आम सर्दी और मूत्र मार्ग के संक्रमणों में भी यह टैबलेट काफी लाभकारी है। हालंकि इस दवा को फ्लू जैसे वायरल संक्रमणों के लिए उपयोग में नहीं लाया जाता है। साथ ही इस दवा का उपयोग बिना डॉक्टर के परामर्श के हानिकारक हो सकता है।
Cefixime Uses In Hindi
Cefixime Uses In Hindi | Cefixime Uses In Hindi |
---|---|
यौन संचारित रोग गोनोरिया | त्वचा और संरचना संक्रमण |
फेफड़ों में वायु नलियों का संक्रमण ब्रोंकाइटिस | कान और गले के टॉन्सिल |
निमोनिया | बोन एंड जॉइंट इंफेक्शन |
आम सर्दी | मूत्र मार्ग के संक्रमण |
Cefixime के विकल्प
हर दवा के कुछ न कुछ विकल्प होते है, चुकि सेफीक्सीम एक सक्रिय तत्व है, जो हमारे द्वारा टेबल के माध्यम से बताई जा रही दवाओं में उपलब्ध रहता है।
Tablet | Manufacturer |
---|---|
सेफलैब 200 एमजी टैबलेट (Ceflab 200 MG Tablet) | मेघा हेल्थकेयर (Megha Healthcare) |
मैहासेफ़ 100 एमजी शैशै (Mahacef 100 MG Sachet) | मैनकाइड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Mankind Pharmaceuticals Ltd) |
टैक्सीम ओ 100 एमजी ड्राई सिरप (Taxim O 100 MG Dry Syrup) | अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd) |
सेफ़ो 250 एमजी गोली (Cefo 250 MG Tablet) | एलेम्बिक लिमिटेड (Alembic Ltd) |
Cefixime के साइड इफेक्ट
हर दवा की तरह सेफीक्सीम के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे गले में खराश, फीवर, सीने में दर्द, काला या टेरी मल, पेशाब के दौरान कठिनाई या दर्द, पेट के निचले हिस्से में दर्द, पेट में एसिड, पेट में अत्यधिक वायु या गैस, स्वाद में बदलाव, दस्त, चक्कर आना, चेहरे, होंठ, पलकें, जीभ, हाथ और पैरों में सूजन आदि।
बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है।
इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए। इस दवा के उपयोग से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य किया जाना चाहिए।
सेफीक्सीम के साइड इफेक्ट
Cefixime के साइड इफेक्ट | Cefixime के साइड इफेक्ट |
---|---|
गले में खराश | फीवर |
सीने में दर्द | काला या टेरी मल |
चक्कर आना | पेट के निचले हिस्से में दर्द |
पेट में एसिड | पेट में अत्यधिक वायु या गैस |
स्वाद में बदलाव | दस्त |
पेशाब के दौरान कठिनाई या दर्द | चेहरे, होंठ, पलकें, जीभ, हाथ और पैरों में सूजन |
Cefixime का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन
हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।
जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।
आइये जानते है Cefixime का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-
शराब के साथ
सेफीक्सीम का शराब के साथ इंटरेक्शन अज्ञात है। लेकिन फिर भी आपको शराब के सेवन से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श कर लेना चाहिए।
लैब टेस्ट के साथ
यह दवा निम्न लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन करती है- पॉजिटिव डायरेक्ट कोम्ब्स, ग्लूकोज टेस्ट के लिए झूठी सकारात्मक रिपोर्ट, जैफ़े प्रतिक्रिया के साथ झूठी सकारात्मक मूत्र क्रिएटिनिन रिपोर्ट आदि। ऐसे में अगर आप बताए गए किसी भी टेस्ट को कराने जा रहे है तो पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य कर लें।
दवाओं के साथ
सेफीक्सीम कॉलरा वैक्सीन, एमिकासिन, साइक्लोस्पोरिन, एथीनील ऐस्ट्राडिओल आदि के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर आप बताई गई दवा में से किसी का भी सेवन करते है तो आप सेफीक्सीम के उपयोग से बचें।
भोजन के साथ
यह दवा किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन नहीं करती है। लेकिन फिर भी आपको एक बार अपने चिकित्सक की राय अवश्य ले लेना चाहिए।
रोग के साथ
कोलाइटिस और सीज़र डिसऑर्ड जैसी बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति को सेफीक्सीम के सेवन से बचना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से संपर्क करें।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Cefixime Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Zerodol-P Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकरी हिंदी में
- Sinarest Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Dexona 0.5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Ofloxacin Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Cefixime किन दवाओं के साथ इंटरैक्शन करती है?
सेफीक्सीम कॉलरा वैक्सीन, एमिकासिन, साइक्लोस्पोरिन, एथीनील ऐस्ट्राडिओल आदि के साथ में इंटरैक्शन करती है।
किन रोगियों को Cefixime के सेवन से बचना चाहिए?
कोलाइटिस और सीज़र डिसऑर्ड जैसी बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति को सेफीक्सीम के सेवन से बचना चाहिए।
Cefixime Uses In Hindi क्या है?
सेफीक्सीम यौन संचारित रोग गोनोरिया, फेफड़ों में वायु नलियों का संक्रमण ब्रोंकाइटिस, निमोनिया, कान और गले के टॉन्सिल, त्वचा और संरचना संक्रमण, बोन एंड जॉइंट इंफेक्शन आदि बैक्टेरियल संक्रमणों के इलाज में किया जाता है।