अपनी अर्थव्यवस्था में तीव्र गति से दौड़ता भारत आज अपने विकास रथ को तेज गति से आगे बढ़ा रहा है। आज भारत में गाँव-गाँव तक बिजली, पानी और अन्य दैनिक सुविधाएं पहुंच रही है।
भारत सरकार द्वारा लाई गई प्रधानमंत्री जन-धन योजना के चलते आज हर वर्ग के बैंकों में खाते खुल चुके है। आज शहरों से लेकर गांवों तक हर किसी का बैंक में अकाउंट खुला हुआ मिलेगा। लेकिन किसी भी अकाउंट के खुलने के बाद जो सबसे जरूरी बात आती है वह है, अकाउंट बैलेंस चेक करने की।
हर किसी को अपने हर ट्रांजेक्शन के बाद अपना अकाउंट बैलेंस चेक करने की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है कि Canara Bank का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करे।

Table of Contents
अकाउंट बैलेंस चेक करने के तरीके
सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि किसी भी बैंक का अकाउंट बैलेंस जानने के कौन कौन से तरीके है। अगर बात करे Canara Bank की ही तो, इसमें बैंक बैलेंस 3 तरीकों से चेक किया जा सकता है।
पहले तरीके में आप अपने ATM कार्ड का उपयोग कर सकते है। आप अपने नज़दीकी ATM पर जाकर अपने डेबिट कार्ड का उपयोग कर अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है। वहीं दूसरे तरीके में आप अपने बैंक की नेट बैंकिग या अपने बैंक का ऐप यूज कर भी अपने Canara Bank का अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है।
तीसरे तरीके में आप अपने मोबाइल पर sms के माध्यम से अपने Canara Bank का अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है।इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन से कुछ नंबर डायल करने की जरुरत होती है। इन तीनों तरीकों के लिए आपके खाते में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना आवश्यक है।

ये भी पढ़िए
Electricity Bill को अपने मोबाइल पर कैसे चेक करे
Mp3 Song में कैसे लगाए अपना फोटो, जानिए पूरी जानकारी
Paytm का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है
Canara Bank का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करे
जैसा कि हमने आपको बताया, अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से अपना अकाउंट बैलेंस चैक करना चाहते है तो आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक में रजिस्टर होना आवश्यक है।
अगर आपके पास में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है तो, आप Miss Call और SMS सेवा का उपयोग कर सकते हो और घर बैठे है अपने Canara Bank का अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हो। अगर आपके पास रजिस्टर्ड नंबर है तो, आपको Canara Bank के Toll Free नंबर 09015483483 पर कॉल करना होगा।
इस नंबर पर कॉल करने पर आपका कॉल ऑटोमेटिक कट जाएगा। इसके कुछ देर बाद आपके मोबाइल में एक मैसेज आएगा। इस मैसेज में आपको आपके अकाउंट बैलेंस की पूरी जानकारी दे दी जाएगी।
ये भी पढ़िए
Torrent क्या है तथा यह कैसे काम करता है, जानिए पूरी जानकारी
दुनिया के सात अजूबे कौन से है, जानिए Seven Wonders के बारे में पूरी जानकारी
आख़िरी पांच ट्रांजेक्शन के लिए अपनाये यह तरीका
इसके साथ ही अगर आप अपने आख़िरी पांच ट्रांजेक्शन को देखना चाहते है तो आपको 09015734 734 पर मिस कॉल करने के बाद आपको एक SMS के माध्यम से अपने लास्ट 5 ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी।
इसे साथ ही आप SMS भेजकर अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी चाहते है तो आपको BAL लिखकर अपने अकाउंट नंबर से 4 अंतिम अंक लिखकर 09289292892 पर भेजकर मैसेज के माध्यम से अपने Canara Bank के अकाउंट बैलेंस को चके कर सकते है।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको Canara Bank का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करे इस विषय में जानकारी मिल गई होगी।
ये भी पढ़िए
- भारत की सात अजूबे कौन से है, जानिए भारत के 7 Wonders के बारे में
- Instagram का मालिक कौन है और क्या है इंस्टाग्राम का इतिहास
- NOKIA कंपनी कैसे बनी, जानिए NOKIA कंपनी की पूरी कहानी
- EMI क्या है और EMI कैसे काम करती है, जानिए पूरी जानकारी
- 2021 में भारत के Top 10 अमीर व्यक्तियों की लिस्ट, जानिए पूरी जानकारी
FAQ
जन धन खाता किन Bank में खोला जा सकता है?
प्रधानमंत्री जन धन खाता भारत में किसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि आउटलेट में खोला जा सकता है। यह खाता जीरो बैलेंस के साथ खोला जाता है।