भागदौड भरी जिन्दगी में तेज दर्द एक ऐसी समस्या है जिससे कोई भी अछूता नहीं है। वैसे तो इस समस्या के उपचार के लिए बाजार में कई तरह की दवाएं उपलब्ध है। इन्ही दवाओं में कालपोल 650 एमजी टैबलेट (Calpol 650 MG Tablet Uses In Hindi) एक बेहद ही प्रभावकारी विकल्प है।
जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Sumo Cold Tablet Uses In Hindi में आपको Sumo Cold Tablet के Uses के विषय में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Calpol 650 MG Tablet Uses In Hindi क्या है। साथ ही हम आपको कालपोल 650 एमजी टैबलेट की कार्यविधि और इसके साइड इफेक्ट के बारे में भी विस्तार से बताएंगे।

Table of Contents
Calpol 650 MG Tablet क्या है?
सक्रिय इंग्रेडिएंट एनाल्जेसिक की श्रेणी में आने वाली कालपोल 650 एमजी टैबलेट के Manufacturer की बात की जाए तो इस टैबलेट का निर्माण ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Glaxosmithkline Pharmaceuticals Ltd) ने किया है।
वहीं आगर बात करें इस टैबलेट के Medicine composition की तो, इस टैबलेट में पेरासिटामोल (Paracetamol) के सक्रिय तत्व मौजूद है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग करने से पहले आपको अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य लेना चाहिए।
Calpol 650 MG Tablet Uses In Hindi
जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि कालपोल 650 एमजी टैबलेट एक दर्द निवारक दवा है। ऐसे में यह टैबलेट मुख्य रूप से तीव्र दर्द के उपचार हेतु उपयोग में लायी जाती है।
इसके साथ ही यह टैबलेट बुखार, सिरदर्द, मस्ल पेन, मासिक धर्म की ऐंठन और गठिया आदि के इलाज में भी उपयोग में लायी जाती है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का इस्तेमाल केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। चिकित्सक की सलाह के बिना इस टैबलेट का उपयोग गंभीर दुष्प्रभाव भी उत्पन्न कर सकता है
कालपोल 650 एमजी टैबलेट का उपयोग
Calpol 650 MG Tablet Uses In Hindi | Calpol 650 MG Tablet Uses In Hindi |
---|---|
बुखार | सिरदर्द |
मस्ल पेन | गठिया |
मासिक धर्म की ऐंठन | तीव्र दर्द |
Calpol 650 MG Tablet के विकल्प
हर दवा के कुछ न कुछ विकल्प होते है, जो कि दवा के न मिलने की स्थिति में उपयोग में लाए जाते है। ध्यान रहे कि दवा के विकल्पों में मौजूद सक्रिय तत्व हमेशा समान रहते है, इनमें कोई बदलाव नहीं होता। अगर कुछ बदलता है तो वह होता है दवा का ब्रांड नेम। आइये जानते है कालपोल 650 एमजी टैबलेट के विकल्प क्या है-
Tablet | Manufacturer |
---|---|
डोलीप्रान 650 एमजी टैबलेट (Doliprane 650 MG Tablet) | एबॉट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड (Abbott Healthcare Pvt. Ltd) |
के पार 650 एमजी टैबलेट (K Par 650 MG Tablet) | कनीस लैबोरेटरीज (Kineses Laboratories) |
ऐमोल 650 एमजी टैबलेट (Amol 650 MG Tablet) | यूनीकेम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Unichem Laboratories Ltd) |
पाय्रकेम 650 एमजी टैबलेट (Pyrakem 650 MG Tablet) | अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd) |
Calpol 650 MG Tablet किस तरह काम करती है?
पेरासिटामोल (Paracetamol) के सक्रिय तत्व वाली कालपोल 650 एमजी टैबलेट एक दर्द निवारक दवा है, जो कि मस्तिष्क में एंजाइम फंक्शन को रोककर दर्द और बुखार का उपचार करती है।
यह दवा मस्तिष्क में उन रिसेप्टर्स को सक्रिय करती है, जो कि दर्द के संकेतों को रोकने का काम करते है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए।
Calpol 650 MG Tablet के साइड इफेक्ट
हर दवा के कुछ न कुछ साइड इफेक्ट होते है, इसी तरह कालपोल 650 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे मत्तली, उल्टी, एलर्जिक स्किन रिएक्शन, एनीमिया, थकान, स्टेवेंस जॉनसन सिंड्रोम, गैस्ट्रिक / मुंह अल्सर, पेट के निचले हिस्से में दर्द आदि।
बताए गए साइड इफेक्ट इस टैबलेट के कुछ सामान्य साइड इफ्केट है जो कि कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर कुछ समय के बाद भी यह साइड इफेक्ट ठीक ना हो तो आपको अपने डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है।
कालपोल 650 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट
कालपोल 650 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट | कालपोल 650 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट |
---|---|
मत्तली | उल्टी |
एलर्जिक स्किन रिएक्शन | एनीमिया |
थकान | स्टेवेंस जॉनसन सिंड्रोम |
गैस्ट्रिक / मुंह अल्सर | पेट के निचले हिस्से में दर्द |
Calpol 650 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन
हर दवा का किसी न किसी अन्य दवा और पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन होता है, यह इंटरैक्शन कभी कभी बेहद सामान्य होता है तो कभी यह गंभीर दुष्परिणाम उत्पन्न कर सकता है।
ऐसे में आपको यह जानकारी अवश्य होना चाहिए कि किसी भी दवा का अन्य पदार्थों और दवा के साथ में किस तरह का इंटरैक्शन होता है।
आइये जानते है कालपोल 650 एमजी टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन –
शराब के साथ
कालपोल 650 एमजी टैबलेट श्रराब के साथ में इंटरैक्शन करती है। इस टैबलेट के साथ शराब का सेवन करने पर बुखार, ठंड लगना, मतली, रैशेस, अत्यधिक कमजोरी, जोड़ों में दर्द और सूजन, जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं।
लैब टेस्ट के साथ
यूरिन टेस्ट के साथ में कालपोल 650 एमजी टैबलेट प्रतिक्रिया करती है, ऐसे में आप किसी भी तरह के लैब टेस्ट को कराने से पहले अपने चिकित्सक का परामर्श अवश्य कर लें।
दवाओं के साथ
कालपोल 650 एमजी टैबलेट केटोकोनाजोल, मेटफॉर्मिन, एंटी-हाइपरटेन्सिव, कार्बामेंज़पाइन, हयडैनटोइन्स, सुल्फिनपयराजोन आदि दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया करती है। अगर आप बताई गई किसी भी तरह की दवा का सेवन कर रहे है तो आपको कालपोल 650 एमजी टैबलेट के उपयोग से बचाना चाहिए।
भोजन के साथ
कार्बोहाइड्रेट में उच्च खाद्य पदार्थों के साथ में कालपोल 650 एमजी टैबलेट इंटरैक्शन करती है। अगर आप इस दवा का सेवन कर रहे है तो, आपको बताए गये खाद्य पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए।
रोगों के साथ
सक्रिय लीवर रोग वाले रोगियों को कालपोल 650 एमजी टैबलेट के उपयोग से परहेज करना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप अपने चिकित्सक की सलाह भी ले सकते हैं।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Calpol 650 MG Tablet Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Lopamide 2 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- CTZ 10 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Labebet 200 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Lanol 650 MG Tablet ER Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Ondem – Md 4Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Dermikem Oc Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Soframycin 1% Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Dizone 250Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Calpol 650 MG Tablet के Manufacturer कौन है?
Calpol 650 MG Tablet के Manufacturer ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Glaxosmithkline Pharmaceuticals Ltd) है।
Calpol 650 MG Tablet Uses In Hindi क्या हैं?
कालपोल 650 एमजी टैबलेट बुखार, सिरदर्द, मस्ल पेन, मासिक धर्म की ऐंठन और गठिया आदि के इलाज में भी उपयोग में लायी जाती है।
Calpol 650 MG Tablet का Medicine composition क्या है।
Calpol 650 MG Tablet में पेरासिटामोल (Paracetamol) के सक्रिय तत्व मौजूद है।