Calpol 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

तीव्र दर्द की स्थिति जैसे पीठ दर्द, सिरदर्द और दांत दर्द वर्तमान समय में एक बेहद ही आम समस्या बन चुकी है। इन समस्याओं के इलाज के लिए बाजारों में उपलब्ध दवाओं में कैलपोल 500 एमजी टैबलेट (Calpol 500 MG Tablet Uses In Hindi) एक बेहद ही प्रभावकारी विकल्प है।

यह टैबलेट एक एंटीबायोटिक टैबलेट है और एक्टिव इंग्रेडिएंट एनाल्जेसिक की श्रेणी में आती है। ऐसे में यह दर्द में राहत देकर उसे कम करने का काम करती है।

जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Cypon Syrup Uses In Hindi में आपको Cypon Syrup के Uses के बारे में बता चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Calpol 500 MG Tablet Uses In Hindi क्या है। 

Calpol 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Calpol 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Calpol 500 MG Tablet क्या है 

ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Glaxosmithkline Pharmaceuticals Ltd) द्वारा Manufacturer की गई कैलपोल 500 एमजी टैबलेट मुख्य रूप से एक दर्द निवारक दवा के रूप में इस्तेमाल की जाती है।

अगर बात करें इस टैबलेट के Medicine composition की तो, इस टैबलेट में पेरासिटामोल (Paracetamol) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

एक्टिव इंग्रेडिएंट एनाल्जेसिक की श्रेणी में आने वाली कैलपोल 500 एमजी टैबलेट मुख्य रूप सी तीव्र दर्द की स्थितियों के उपचार में उपयोग में लायी जाती है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श के बाद ही किया जाना चाहिए। 

Calpol 500 MG Tablet क्या है 
Calpol 500 MG Tablet क्या है 

Calpol 500 MG Tablet Uses In Hindi

पेरासिटामोल (Paracetamol) के सक्रिय तत्व वाली कैलपोल 500 एमजी टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से तीव्र दर्द की स्थिति के उपचार हेतु किया जाता है। यह टैबलेट पीठ दर्द, गठिया, दांत दर्द, बदन दर्द और सिरदर्द के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती है।

इसके साथ ही इस टैबलेट का उफ्योग बुखार के चलते शरीर में होने वाले दर्द के इलाज में किया जाता है। मांसपेशी दर्द और मासिक धर्म की ऐंठन के इलाज में भी इस टैबलेट को काफी प्रभावकारी माना जाता है।

इस टैबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह के बाद में ही किया जाना चाहिए। वहीं गर्भवती महिलाओं छोटे बच्चों और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

Calpol 500 MG Tablet Uses In Hindi

Calpol 500 MG Tablet Uses In Hindi Calpol 500 MG Tablet Uses In Hindi
पीठ दर्द गठिया
दांत दर्दबदन दर्द
सिरदर्द मांसपेशी दर्द   
मासिक धर्म की ऐंठनबुखार 
Calpol 500 MG Tablet Uses In Hindi
Calpol 500 MG Tablet Uses In Hindi

Calpol 500 MG Tablet के विकल्प 

अगर आप किसी कारणवश इस दवा का उपयोग नहीं कर पा रहे है, तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है।

हर दवा के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते कैलपोल 500 एमजी टैबलेट के विकल्प के बारे में। 

Tablet Manufacturer
लुपिकिं 500 एमजी टैबलेट (Lupicin 500 MG Tablet)ल्यूपिन लिमिटेड (Lupin Ltd)
डीमेस पी 500 एमजी टैबलेट (Dimace P 500 MG Tablet)यूनीकेम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Unichem Laboratories Ltd)
ल्यूपिपारा 500 एमजी टैबलेट (Lupipara 500 MG Tablet)ल्यूपिन लिमिटेड (Lupin Ltd)
टेमफिक्स 500 एमजी टैबलेट (Temfix 500 MG Tablet)नोवार्टिस इंडिया लिमिटेड (Novartis India Ltd)
Calpol 500 MG Tablet के विकल्प 
Calpol 500 MG Tablet के विकल्प 

Calpol 500 MG Tablet किस तरह काम करती है 

जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि पेरासिटामोल (Paracetamol) के सक्रिय तत्व वाली कैलपोल 500 एमजी टैबलेट एक पैन रिलीफ दवा है तथा यह एक्टिव इंग्रेडिएंट एनाल्जेसिक की श्रेणी में आती है।

मौखिक रूप से ली जाने वाली यह टैबलेट मस्तिष्क में एंजाइम फंक्शन को चुनिन्दा रूप से रोकती है तथा दर्द और बुखार का उपचार करती है। यह मस्तिष्क के भीतर कुछ रिसेप्टर्स को सक्रिय करती है, जो कि दर्द के सकेंतो को रोकते है।

अपने इन्ही गुणों के चलते यह टैबलेट तीव्र दर्द की स्थितियों जैसे दांत दर्द, सिरदर्द केआदि के इलाज में इस्तेमाल की जाती है। लेकिन ध्यान रहे इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 

Calpol 500 MG Tablet किस तरह काम करती है 
Calpol 500 MG Tablet किस तरह काम करती है 

Calpol 500 MG Tablet के साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह कैलपोल 500 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है, जैसे मत्तली, उल्टी, एलर्जिक स्किन रिएक्शन, ब्लीडिंग,  हड्डी और जोड़ों का दर्द, एनीमिया, फीवर, थकान आदि।

बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है।

साथ ही गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों, स्तनपान कराने वाली महिलाओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। 

कैलपोल 500 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 

कैलपोल 500 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट कैलपोल 500 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट
मत्तली उल्टी
एलर्जिक स्किन रिएक्शनब्लीडिंग
हड्डी और जोड़ों का दर्दएनीमिया
फीवरथकान
Calpol 500 MG Tablet के साइड इफेक्ट 
Calpol 500 MG Tablet के साइड इफेक्ट 

Calpol 500 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये जानते है कैलपोल 500 एमजी टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-   

Calpol 500 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन 
Calpol 500 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन 

शराब के साथ 

कैलपोल 500 एमजी टैबलेट शराब के साथ में इंटरैक्शन करती है। शराब के साथ में इस टैबलेट का उपयोग करने पर  बुखार, ठंड लगना, चकत्ते, जैसी लक्षण दिखाई दे सकते है। ऐसे में अगर इस टैबलेट का उपयोग कर रहे है तो आपको शराब के सेवन से बचाना चाहिए। 

लैब टेस्ट के साथ 

5-HIAA Urine Test के साथ में कैलपोल 500 एमजी टैबलेट इंटरैक्शन करती है। ऐसे में अगर आप बताया गया लैब टेस्ट कराने जा रहे है तो कैलपोल 500 एमजी टैबलेट के उपयोग से बचें तथा अधिक जानकारी के लिए चिकित्सक से परामर्श कर लें। 

दवाओं के साथ 

कैलपोल 500 एमजी टैबलेट सोडियम नाइट्रेट, लेफ्लुनोमाइड, प्रिलोकाइन आदि दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया करती है। अगर बताई गई दवा का उपयोग आपके द्वारा किया जा रहा है तो कैलपोल 500 एमजी टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। 

भोजन के साथ 

यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन नहीं करती है। अधिक जानकारी के लिए आपको अपने डॉक्टर से परामर्श कर लेना चाहिए। 

रोग के साथ 

लिवर की बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को कैलपोल 500 एमजी टैबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए। आप इस टैबलेट से जुडी जानकारी अपने चिकित्सक से भी ले सकते है। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Calpol 500 MG Tablet Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Domperidone 10 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Disprin Plus 500Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Methylprednisolone Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Norflox Tz Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  5. Dexamethasone 0.5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  6. Enteroquinol 250Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Calpol 500 MG Tablet के Manufacturer कौन है

Calpol 500 MG Tablet के Manufacturer ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Glaxosmithkline Pharmaceuticals Ltd) है। 

Calpol 500 MG Tablet Uses In Hindi क्या है?

कैलपोल 500 एमजी टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से तीव्र दर्द की स्थिति के उपचार हेतु किया जाता है। यह टैबलेट पीठ दर्द, गठिया, दांत दर्द, बदन दर्द और सिरदर्द के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती है।

Calpol 500 MG Tablet का Medicine composition क्या है?

Calpol 500 MG Tablet में पेरासिटामोल (Paracetamol) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

Spread the love

Leave a Comment