Calcirol 60000 IU Granules Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

शरीर में पोषण की कमी का होना वर्तमान समय की एक बड़ी परेशानियों में से एक है। इस समस्या के उपचार के लिए बाजार में मौजूद दवाओं में कैसरोल 60000आईयू ग्रैनुअल्स (Calcirol 60000 IU Granules Uses In Hindi) एक बेहतरीन विकल्प है।

जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Signoflam Tablet Uses In Hindi में आपको Signoflam Tablet के Uses के विषय में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको बताएंगे कि Calcirol 60000 IU Granules Uses In Hindi क्या है। साथ ही में हम आपको कैसरोल 60000आईयू ग्रैनुअल्स की कार्यविधि के विषय में भी जानकारी देंगे। 

Calcirol 60000 IU Granules Uses In Hindi
Calcirol 60000 IU Granules Uses In Hindi

Calcirol 60000 IU Granules क्या है?

विटामिन डी3 की कमी को पूरा करने के लिए उपयोग में लाया जाने वाले कैसरोल 60000आईयू ग्रैनुअल्स के Manufacturer की बात की जाए तो, इसका निर्माण कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Cadila Pharmaceuticals Ltd) द्वारा किया गया है।

वहीं इस दवा में Medicine composition के रूप में विटामिन डी3 (Vitamin D3) के सक्रिय तत्व मौजूद है। लेकिन याद रहे कि यह दवा केवल डॉक्टर की सलाह के बाद में ही इस्तेमाल की जानी चाहिए, अन्यथा इसके साइड इफेक्ट भी हो सकते है। 


Calcirol 60000 IU Granules Uses In Hindi

विटामिन डी3 के सक्रिय तत्वों वाली कैसरोल 60000आईयू ग्रैनुअल्स का उपयोग मुख्य रूप से पोषण की कमी, मेगालोब्लास्टिक एनीमिया, पेरिफेरल न्यूरोपैथी और ऑस्टियोपोरोसिस के इलाज में किया जाता है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवा का इस्तेमाल गंभीर दुष्परिणाम उत्पन्न कर सकता है। 

कैसरोल 60000आईयू ग्रैनुअल्स के उपयोग 

Calcirol 60000 IU Granules Uses In HindiCalcirol 60000 IU Granules Uses In Hindi
मेगालोब्लास्टिक एनीमियापोषण की कमी
पेरिफेरल न्यूरोपैथीऑस्टियोपोरोसिस

Calcirol 60000 IU Granules के विकल्प 

हर दवा के कुछ न कुछ विकल्प होते है। जो कि दवा के न मिलने की स्थिति में उपयोग में ले जाते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि किसी भी दवा के विकल्पों में मौजूद सक्रिय तत्व हमेशा एक समान होते है। अगर कुछ बदलता है तो वह होता है दवा का ब्रांड नेम। आइये जानते हैं कैसरोल 60000आईयू ग्रैनुअल्स के विकल्प क्या है- 

GranulesManufacturer
मैकब्राइट डी3 60000आईयू ग्रैन्यूल्स (Macbrite D3 60000 IU Granules)मैकलेड फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड (Macleods Pharmaceuticals Pvt।Ltd)
टोर्फलाश एमडी 60000 आईयू ग्रेन्यूल्स (Torflash Md 60000 IU Granules)टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Torrent Pharmaceuticals Ltd)
डी3 शॉट 60000 आईयू ग्रैन्यूलस (D3 Shot 60000 IU Granules)एबॉट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड (Abbott Healthcare Pvt. Ltd)
इंटा-डी 60000आईयू ग्रेन्यूल्स (Inta-D 60000 IU Granules)इंटस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Intas Pharmaceuticals Ltd)

Calcirol 60000 IU Granules किस तरह काम करती है?

जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि कैसरोल 60000आईयू ग्रैनुअल्स एक प्रोविटामिन है, जो कि शरीर में कैल्सीट्रियोल में परिवर्तित हो जाता है। जिसके बाद है किडनी और अंत से कैल्शियम और फॉस्फेट के अवशोषण को उत्तेजित करने का कार्य करता है।

साथ ही हड्डियों से रक्त तक कैल्शियम की रिहाई को भी नियंत्रित करने का कार्य करता है। अपने इन्ही गुणों के चलते यह दवा पोषण की कमी और मेगालोब्लास्टिक एनीमिया के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती है। 


Calcirol 60000 IU Granules के साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह कैसरोल 60000आईयू ग्रैनुअल्स के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे भूख की कमी, स्किन रैश, चक्कर आना, सीने में दर्द, अग्नाशयशोथ, सिरदर्द, एनोरेक्सिया, एनोरेक्सिया, एनोरेक्सिया, हड्डी में दर्द, बहुमूत्रता, मैटेलिक स्वाद, फोटोफोबिया, माएल्जिया, मत्तली और उल्टी आदि।

बताए गए साइड इफेक्ट इस  दवा के कुछ सामान्य से साइड इफेक्ट है, जो कि समय के साथ में अपने अप ठीक हो जाते है। लेकिन किसी कारणवश बताए गए साइड इफेक्ट ठीक नहीं होते, तो आपको अपने चिकित्सक से परामर्श कर लेना चाहिए। साथ ही छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को इस दवा के इस्तेमाल से बचना चाहिए। 

कैसरोल 60000आईयू ग्रैनुअल्स के साइड इफेक्ट 

Calcirol 60000 IU Granules के साइड इफेक्टCalcirol 60000 IU Granules के साइड इफेक्ट
भूख की कमी चक्कर आना
उल्टीसिरदर्द
एनोरेक्सियाहड्डी में दर्द
स्किन रैशसीने में दर्द
मत्तलीबहुमूत्रता
माएल्जियामैटेलिक स्वाद
फोटोफोबियाअग्नाशयशोथ

Calcirol 60000 IU Granules का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन 

हर दवा की किसी न किसी पदार्थ या दवा के साथ में प्रतिक्रिया होती है। कभी-कभी यह प्रतिक्रिया बेहद ही साधारण होती है, तो कभी-कभी यह प्रतिक्रिया काफी गंभीर दुष्प्रभाव उत्पन्न कर सकती है। ऐसे में आपको किस दवा के इंटरैक्शन के विषय में पूर्ण जानकारी होना बेहद आवश्यक है। आइये जानते है कैसरोल 60000आईयू ग्रैनुअल्स का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन क्या है। 

शराब के साथ 

कैसरोल 60000आईयू ग्रैनुअल्स का शराब के साथ में इंटरैक्शन होता है। ऐसे में अगर आप इस दवा का सेवन कर रहे है तो आपको शराब के सेवन से बचना चाहिए। 

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में किसी भी लैब टेस्ट के साथ में कैसरोल 60000आईयू ग्रैनुअल्स के इंटरैक्शन की कोई जानकारी नहीं है। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं। 

दवाओं के साथ 

कैसरोल 60000आईयू ग्रैनुअल्स ओमेप्राज़ोल, कोलेस्टिरमाइन,  क्लोरैम्फेनिकॉल, रैनिटिडीन, थियाजाइड मूत्रवर्धक, कोलस्टिपोल, कॉर्टिकॉस्टेरॉइड्स, मेटफॉर्मिन, फेनिटोइन और हाइड्रोक्लोरोथियाज़ाइड आदि दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया करती है। ऐसे में आप अगर बताई गई किसी भी दवा का उपयोग कर रहे हो तो आपको कैसरोल 60000आईयू ग्रैनुअल्स के सेवन से बचना चाहिए। 

भोजन के साथ 

वर्तमान में किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में कैसरोल 60000आईयू ग्रैनुअल्स की प्रतिक्रिया की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। 

रोग के साथ 

किसी भी रोग के साथ कैसरोल 60000आईयू ग्रैनुअल्स के इंटरैक्शन की जानकारी वर्तमान में उपलब्ध नहीं है। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Calcirol 60000 IU Granules Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Pulmoclear Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Zady 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Calpol 650 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Lopamide 2 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  5. CTZ 10 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  6. Labebet 200 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  7. Lanol 650 MG Tablet ER Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  8. Ondem – Md 4Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  9. Dermikem Oc Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Calcirol 60000 IU Granules का Medicine composition क्या है?

Calcirol 60000 IU Granules में विटामिन डी3 (Vitamin D3) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

Calcirol 60000 IU Granules Uses In Hindi क्या है?

कैसरोल 60000आईयू ग्रैनुअल्स का उपयोग मुख्य रूप से पोषण की कमी, मेगालोब्लास्टिक एनीमिया, पेरिफेरल न्यूरोपैथी  और ऑस्टियोपोरोसिस के इलाज में किया जाता है। 

Calcirol 60000 IU Granules के Manufacturer कौन है?

Calcirol 60000 IU Granules के Manufacturer कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Cadila Pharmaceuticals Ltd) है। 

Spread the love

Leave a Comment