Business Loan कैसे लेते है, इसमें लगने वाले दस्तावेज, इंटरेस्ट रेट और चार्ज

हर कोई चाहता है कि वह अपना खुद का Business स्टार्ट करें। भारत में ज्यादातर नौकरी पेशा वाले लोगों का बिजनेस के प्रति रुझान किसी से छुपा नहीं है। लेकिन हर कोई खुद का बिजनेस स्टार्ट कर ले यह इतना भी आसान नहीं है।

क्योंकि एक छोटे से छोटा बिजनेस स्टार्ट करने के लिए पैसों और फंड की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में कुछ लोगों ब्याज पर पैसे लेकर अपने काम को स्टार्ट कर लेते है।

लेकिन बाहर से लिया गया यह ब्याज कभी बिजनेस स्टार्ट करने वालें को चेन से नहीं रहने देगा। वहीं कुछ लोग बैंक से Business लोन प्राप्त कर लेते हैं। जिससे न केवल उन्हें कम ब्याज देना पड़ता है बल्की सरकार के द्ववारा इस लोन पर उन्हें सब्सिडी भी मिलती है।

ऐसे में आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी दे रहे है कि Business Loan कितने प्रकार के होते है तथा इन्हें कैसे लेते हैं।

Business Loan कैसे लेते है, इसमें लगने वाले दस्तावेज, इंटरेस्ट रेट और चार्ज

Business Loan के प्रकार 

सबसे पहले पाको Business Loan के प्रकार के बारे में जानना जरूरी है। आपको बता दे कि बिजनेस लोन 2 प्रकार के होते है। एक होता है नए बिजनेस के लिए व एक होता है आपके पहले से चल रहे किसी बिजनेस के लिए।

Business Loan के प्रकार 

New Business Loan 

अगर आप पहले से कोई बिजनेस नहीं करते व आप अपना नया Business स्टार्ट करना चाहते है तो आप इसके लिए किसी भी बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

हालांकि इस लोन में आपको बहुत कम राशि लोन के रूप में दी जाती है, क्योंकि आपका Business नया है तथा बैंक को इस बात का अनुमान भी नहीं रहता कि आप अपने इस नए Business में सफल होंगे या नहीं।

इसके साथ ही बैंक इस बात को लेकर भी दुविधा में रहता  है कि कहीं आपका बिजनेस न चला तो आप बैंक द्वारा दिए गए लोन को चुकाने में सफल होंगे या नहीं। 

Old Business Loan

यदि आपका पहले से कोई छोटा या बड़ा व्यवसाय है तो उसके आधार पार आपको ओल्ड बिजनेस लों दिया जाता है। इस लोन में आपको अधिक राशि बैंक द्वारा लोन के रूप में दी जाती है।

दरअसल इस तरह के लोन में बैंक को व्यक्ति के बिजनेस के ऊपर विश्वास होता है।  जिससे यह लोन काफी आसानी से मिल जाता है।


ये भी पढ़िए

PMGSY की खराब सड़क की ऑनलाइन शिकायत कैसे करें, जानिए पूरी जानकारी


Business Loan लेते समय रखे निम्न सावधानियां 

अगर आप किसी बैंक से अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए Business Loan लेना चाहते है, तो आप निम्न बातों का ध्यान रखें।

  1. आप किसी विश्ववसनीय बैंक से ही Business Loan ले। 
  2. लोन लेते में समय इस बात का ध्यान दे की आपकी EMI कम हो, ताकि लोन चुकाने में आसानी हो।
  3. आप लोन चुकाने की अवधि अधिक रखें। अगर आपके पास पैसा हो तो आप अवधि से पहले भी लोन चुका सकते हैं। 
  4. जितना हो सके आप कम लोन ले। आवश्यकता से अधिक लोन न ले। 
  5. आप जिस भी बैंक से लोन ले रहे है उसकी प्रोसेसिंग फ़ीस के बारे में जरूर जान ले। 
  6. जो भी बैंक कम इंटरेस्ट रेट पर लोन दे रही है उसी से लोन ले। 
  7. लोन लेते समय किसी भी दलाल की बातो में न आये सीधे बैंक से संपर्क करें।
Business Loan लेते समय रखे निम्न सावधानियां

ये भी पढ़िए

CPT क्या है तथा कैसे करें CPT का कोर्स, जानिए पूरी जानकरी


Business Loan के इंटरेस्ट रेट 

किसी भी लोन पर लगने वाला इंटरेस्ट रेट उस बैंक पर निर्भर करता है, जिस बैंक से आप लोन ले रहे है। यह इंटरेस्ट रेट हर बैंक के हिसाब से अलग अलग हो सकता है। इसके साथ ही किसी भी एक बैंक का इंटरेस्ट रेट भी समय समय पर बदलता रहता है।

ऐसे में Business Loan पर इंटरेस्ट रेट का सटीक अनुमान लगाना मुश्किल होता है। वहीं अधिकतर बैंक Business Loan पर 15% से 30% तक इंटरेस्ट लेते हैं। 

Business Loan के इंटरेस्ट रेट
Business Loan के इंटरेस्ट रेट

ये भी पढ़िए

BEP क्या होता है तथा इसकी गणना कैसे की जाती है, जानिए पूरी जानकारी


Business Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज 

अगर आप बिजनेस लोन लेना चाहते है तो आपके पास कुछ दस्तावेज होना जरूरी है। इन्ही दस्तावेजों के आधार पर आपको Business Loan मिलता है। आइये जानते है Business Loan के लिये जरूरी दस्तावेज क्या है।

  1. आप जिस बैंक से लोन ले रहे है वहां आपका सेविंग अकाउंट होना जरूरी है।
  2. आपके आइडेंटिटी कार्ड जैसे पहचान पत्र, पेन कार्ड और आधार कार्ड आदि होना आवश्यक हैं।
  3. लोन के लिए एड्रेस प्रूफ होना आवश्यक है।
  4. आपके पिछले 6 महीने की बैंक की स्टेटमेंट की आवश्यकता होगी। 
  5. अगर आप वर्तमान में किसी बिजनेस को चला रहे है, तो आपको उसके प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।
  6. पिछले 2 वर्ष की इनकम टैक्स रिपोर्ट की आवश्यकता होती है।
  7. आपके अभी के पासपोर्ट साइज फोटो भी लोन के लिए अनिवार्य होंगे।
  8.  अगर आप किसी नए बिजनेस को स्टार्ट करना चाहते है, तो आपको उससे संबंधित प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।  
Business Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज
Business Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज

ये भी पढ़िए

IP Address क्या होता है और यह कैसे चेक करें, जानिए पूरी जानकारी


Business Loan Approve होने के बाद लगने वाले charges 

अगर आपका Business Loan अप्रूव हो जाता है तो आपको बैंक को कुछ चार्ज भी देने पड़ते है। इनमें से कुछ चार्ज हिडन होते है। लेकिन अगर आपका लोन अप्रूव नहीं होता तो आपको कोई भी चार्ज देने की जरुरत नही होती है।

अगर बात करने बैंक द्वारा लिए जाने वाले चार्ज कि तो इनमें सबसे पहले आता है प्रोसेसिंग फ़ीस। अगर आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो, बैंक आपसे प्रोसेसिंग फ़ीस लेता है।

यह फ़ीस 1000 से लेकर 1500 तक हो सकती है। इसके अलावा कई बैंक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन फीस भी चार्ज करते है, जो काफी कम होती है। वहीं आपके द्वारा लिए गए लोन को बैंक EMI के रूप में हर महीने आपसे लेता है।

इस EMI में लोन पर लगने वाला ब्याज भी जुड़ा होता है।  इसके साथ यदि आप अपने लोन को उसकी जमा करने की अवधि से पहले चुका देते है तो भी बैंक आपसे कुछ फ़ीस लेता है। इस फ़ीस को प्रीपेमेंट फीस कहा जाता है। 

Business Loan Approve होने के बाद लगने वाले charges
Business Loan Approve होने के बाद लगने वाले charges 

ये भी पढ़िए

ITI क्या है तथा ITI का कोर्स कैसे करें, जानिए पूरी जानकारी


Business Loan के लिए कैसे करें अप्लाई 

आप आगर Business Loan लेना चाहते है तो आप इसके लिए काफी आसानी से अप्लाई कर सकते है। आपको सबसे पहले किसी बैंक में जाकर वहां से लोन एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा।

अब आपको इस एप्लीकेशन में पूछी गई सभी जानकारी को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद उसे भरले। अब आपको बैंक द्वारा मांगे गए दस्तावेजों को आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ में जमा कराना होगा।

एप्लीकेशन के जमा हो जाने के बाद में आपके पास बैंक की तरफ से एक मैसेज या कॉल आयेगा। इसके बाद आपको बैंक में बुलाकर आपसे जरूरी जानकारी लेकर आपको लोन मिलने की स्थिति में Business Loan दिया जाएगा। आप लोन के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते है। 

Business Loan के लिए कैसे करें अप्लाई
Business Loan के लिए कैसे करें अप्लाई

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Business Loan कैसे लेते है। 


ये भी पढ़िए

  1. EEE क्या है व EEE का कोर्स कैसे करें, जानिए पूरी जानकारी
  2. EWS फॉर्म क्या है तथा इसे डाउनलोड कैसे करते है, जानिए पूरी जानकारी
  3. त्वचा को गोरा करने के घरेलू उपाय क्या है, जानिए Fair Skin के लिए पूरी जानकारी
  4. BA के बाद अपना करियर कैसे बनाये, जानिए पूरी जानकारी

FAQ

बिजनेस लोन कितने प्रकार के होते है?

बिजनेस लोन 2 प्रकार के होते है। एक होता है नए बिजनेस के लिए व एक होता है आपके पहले से चल रहे किसी बिजनेस के लिए।

Business Loan पर इंटरेस्ट रेट कितना है?

Business Loan पर इंटरेस्ट रेट का सटीक अनुमान लगाना मुश्किल होता है। वहीं अधिकतर बैंक Business Loan पर 15% से 30% तक इंटरेस्ट लेते हैं। 

Spread the love

Leave a Comment