Buscogast 10Mg Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

चिकनी मांसपेशियों में ऐंठन के चलते होने वाले दर्द से परेशान रोगियों के लिए बजारों में मौजूद अन्य टैबलेट के मुकाबले बसकोगास्ट 10एमजी टैबलेट (Buscogast 10Mg Tablet Use In Hindi) एक बेहतरीन विकल्प है।

आपको बता दे कि यह टैबलेट दर्द और ऐंठन के उपचार के लिए निर्धारित की गयी है। यह टैबलेट एक मस्कैरेनिक अंटागोनिस्ट के रूप में अपना कार्य करती है।

जहां हम अपने पिछले आर्टिकल में आपको जानकारी दे चुके है कि Acemiz-Mr Tablet के Use क्या है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको Buscogast 10Mg Tablet Use In Hindi के बारे में जानकारी देंगे। 

Buscogast 10Mg Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Buscogast 10Mg Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Buscogast 10Mg Tablet क्या है 

बोहेरिंगर इंगेलहेम द्वारा Manufacturer की गई बसकोगास्ट 10एमजी टैबलेट के Medicine composition की अगर बात की जाए तो, इसमें हायोसिन के सक्रिय तत्व मौजूद है। यह मुख्य रूप से चिकनी मांसपेशियों में ऐंठन के चलते होने वाले दर्द से पीड़ित रोगियों के उपचार के लिए उपयोग में लायी जाती है।

यह टैबलेट मस्कैरेनिक एसिटाइलकोलाइन रिसेप्टर्स के साथ बाइंडिंग करके न्यूरोट्रांसमीटर एसिटाइलकोलाइन को अवरुद्ध करता है, जिससे दर्द से रह्हत मिलती है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 


Buscogast 10Mg Tablet Use In Hindi

हायोसिन के सक्रिय तत्व वाली बसकोगास्ट 10एमजी टैबलेट मुख्य रूप से चिकनी मांसपेशियों में ऐंठन के चलते होने वाले दर्द के इलाज के लिए निर्धारित की गई है।

इसके साथ ही इसका उपयोग दर्द और ऐंठन में, मांसपेशियों की अकडन और दर्द में भी किया जाता है। इसके अतिरिक्त इस टैबलेट का उपयोग अत्यधिक मत्तली, उल्टी, मोशन सिकनेस जैसी स्थिति में भी किया जाता है।

वहीं इसका उपयोग लार के उत्पादन को कम करने, मचली की पीड़ा, पेट में सूजन या ऐंठन, गुर्दे की ऐंठन, आंखों की सूजन और इर्रिटेबल बॉवेल सिंड्रोम से राहत देने हेतु भी किया जाता है। लेकिन इसका उपयोग डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए।

Buscogast 10Mg Tablet Use In Hindi

Buscogast 10Mg Tablet Use In HindiBuscogast 10Mg Tablet Use In Hindi
चिकनी मांसपेशियों में ऐंठनमांसपेशियों की अकडन और दर्द
दर्द और ऐंठन अत्यधिक मत्तली 
उल्टी मोशन सिकनेस
लार के उत्पादन को कम करने मचली की पीड़ा
पेट में सूजन या ऐंठनगुर्दे की ऐंठन
आंखों की सूजनइर्रिटेबल बॉवेल सिंड्रोम

Buscogast 10Mg Tablet किस तरह काम करती है  

जैसा कि हमने आपको जानकारी दी है कि बसकोगास्ट 10एमजी टैबलेट एक मस्कैरेनिक अंटागोनिस्ट के रूप में कार्य करती है। यह टैबलेट मस्कैरेनिक एसिटाइलकोलाइन रिसेप्टर्स के साथ बाइंडिंग करके न्यूरोट्रांसमीटर एसिटाइलकोलाइन को ब्लॉक करती है। 

जो पैरासिम्पेथेटिक नर्वस सिस्टम के लिए नर्वस इम्पुल्सेस को मुख्यतः मस्तिष्क में उल्टी के केंद्र को रोकता है। इसके साथ ही यह टैबलेट मस्तिष्क में दर्द के संकेतो को भी रोकती है। आपको इस टैबलेट को लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लेना चाहिए वर्ना आपको कई गंभीर दुष्परिणामों का सामना करना पड़ सकता है। 


Buscogast 10Mg Tablet के साइड इफेक्ट 

जैसे हर टैबलेट के कुछ साइड इफेक्ट होते है, ठीक उसी तरह से बसकोगास्ट 10एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है, जैसे एरिथमिया, ड्राई माउथ, अत्याधिक प्यास, हार्ट रेट बढ़ना, फड़कन, ड्राई स्किन, आवास का नुकसान, फोटोफोबिया, पेशाब के दौरान कठिनाई या दर्द, फ्लशिंग, आंख की पुतली का फूलना, ब्रोन्कियल स्राव में कमी, कब्ज़ आदि।

बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है।

इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए। इस दवा के उपयोग से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य किया जाना चाहिए। 

बसकोगास्ट 10एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 

Buscogast 10Mg Tablet के साइड इफेक्ट  Buscogast 10Mg Tablet के साइड इफेक्ट 
एरिथमिया ड्राई माउथ
अत्याधिक प्यासहार्ट रेट बढ़ना
फड़कनड्राई स्किन
आवास का नुकसानफोटोफोबिया
पेशाब के दौरान कठिनाई या दर्दफ्लशिंग
आंख की पुतली का फूलनाब्रोन्कियल स्राव में कमी

Buscogast 10Mg Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये जानते है Buscogast 10Mg Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-

शराब के साथ 

वर्तमान में बसकोगास्ट 10एमजी टैबलेट के शराब के साथ में इंटरैक्शन के विषय में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी आपको शराब के सेवन से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लेना चाहिए।

लैब टेस्ट के साथ

यह टैबलेट किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन नहीं करती है। फिर भी आपको अपने डॉक्टर से परामर्श करने के बाद ही कोई लैब टेस्ट करवाना चाहिए।

दवाओं के साथ  

बसकोगास्ट 10एमजी टैबलेट एंटीहिस्टामाइन, मेटोक्लोप्रामाइड, इप्रेट्रोपियम और ट्राईसाइक्लिक एंटीडिप्रेसेंट के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर आप बताई गई किसी भी टैबलेट का उपयोग कर रहे है तो आपको बसकोगास्ट 10एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

भोजन के साथ

यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में कोई इंटरैक्शन नहीं करती है।

रोग के साथ

हृदय रोग और आंतों की रुकावट के रोगी को इस टैबलेट की सेवन से बचना चाहिए।

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Buscogast 10Mg Tablet Use In Hindi क्या है।


ये भी पढ़िए

  1. Eliwel 10 MG Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Levocet 5 MG Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Ultracet 325 Mg/37.5 Mg Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Loxof 500 MG Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकरी हिंदी में

FAQ

Buscogast 10Mg Tablet के Manufacturer कौन है?

Buscogast 10Mg Tablet के Manufacturer बोहेरिंगर इंगेलहेम है।

Buscogast 10Mg Tablet का Medicine composition क्या है?

बसकोगास्ट 10एमजी टैबलेट में हायोसिन के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Buscogast 10Mg Tablet Use In Hindi क्या है?

बसकोगास्ट 10एमजी टैबलेट मुख्य रूप से चिकनी मांसपेशियों में ऐंठन के चलते होने वाले दर्द के इलाज के लिए निर्धारित की गई है।

Spread the love

Leave a Comment