आज बाजारों में ढेर सारी टेलीकॉम कंपनियां अपने नए नए ऑफर के साथ यूज़र्स को लुभाने का प्रयास कर रही है। कभी कभी यूज़र्स इन नए ऑफर्स से अपने पुराने टेलीकॉम कंपनी को छोड़ने के बारे में सोचता है तो कभी वह अपनी टेलीकॉम कंपनी की सेवाओं से परेशान होकर यह निर्णय लेता है।
ऐसे में उसे अपनी टेलीकॉम कंपनी की सिम को Port कराने की आवश्यकता होती है। लेकिन कभी कभी यह प्रकिया इतनी ज्यादा पेचीदा होती है कि यूज़र्स चाहते हुए भी अपनी सिम को Port नहीं करा पाता।
वहीं वर्तमान में सभी टेलीकॉम कंपनी की बात करे तो Jio ही अपने यूज़र्स को सबसे अच्छे ऑफर दे रहा है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी पुरानी टेलीकॉम कंपनी को छोड़कर जिओ में जा रहे है। ऐसे में आइए जानते है कि BSNL,Airtel,Idea को Jio में Port कैसे करे।

Table of Contents
अपनी सिम को जिओ में कैसे पोर्ट करे
अगर आप भी Airtel, आइडिया, और बीएसएनएल जैसी टेलीकॉम कंपनी की सिम का उपयोग कर रहे है, और जिओ के सस्ते प्लान और नए ऑफर को देखते हुए अपनी सिम को जिओ में Port कराना चाहते है, तो आपको इसके लिए MNP का सहारा लेना होगा।
बता दे कि MNP का फुलफॉर्म Mobile Number Portability होता है। इसके माध्यम से किसी नंबर को पोर्ट किया जा सकता है। MNP काफी पुरानी सर्विसों में से एक है, जिसको सालों से उपयोग किया जा रहा है।
इसके माध्यम से आप बिना अपना नंबर बदले अपने ऑपरेटर को चेंज कर सकते हैं। हालांकि MNP की कुछ शर्ते होती हैं, जिसके बाद ही आप इस सर्विस का उपयोग कर पाते है। आइए जानते है इसकी शर्त।
- दरअसल इस सर्विस के माध्यम से अपने नंबर को Port करने के लिए आपका नंबर 3 महीने पुराना होना चाहिए।
- आपके मोबाइल नंबर में MNP को उपयोग करने के लिए बैलेंस होना चाहिए। क्योंकि इस सेवा का उपयोग करने के लिए आपको टेलीकॉम कंपनी को मैसेज भेजना होगा, जिसके लिए कुछ रूपए चार्ज लगा है।
ये भी पढ़िए
AM और PM का क्या मतलब होता है, जानिए पूरी जानकारी
आखिर कितना है पृथ्वी का क्षेत्रफल, जानिए पूरी जानकारी
सिम को जिओ में Port करने की प्रक्रिया

अगर आपके पास तीन महीने पुराना एयरटेल, आइडिया या बीएसएनएल का नंबर है और उसमें कुछ बैलेंस भी है तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया को फ़ॉलो करके अपने नंबर को आसानी से Port कर सकते हो।
- आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर एक नया मैसेज टाइप करना होगा।
- इस मैसेज में आपको Port लिखकर अपना मोबाइल नंबर टाइप करना होगा।
- अब इस मैसेज को आपको 1900 पर सैंड करना होगा।
- आपके मोबाइल में मैसेज के माध्यम से एक UPC कोड आएगा। जो नंबर Port के लिए बहुत जरुरी है।
- अब आप अपने पास के जिओ स्टोर पर जाकर वहां सिम Port करने के लिए MNPका फॉर्म भर दे।
- इस फॉर्म में अपना UPC कोड डालना ना भूले। साथ ही अपने आईडी कार्ड को भी इस फॉर्म में संलग्न करे।
- आपका फॉर्म लेने के बाद आपको एक नया सिम कार्ड दिया जाएगा, जिसे एक्टिवेट होने में 7 दिन लगते है।
- आपके नए सिम कार्ड के एक्टिव होने पर आपका पुराना सिम कार्ड बंद हो जाएगा।
इस तथा आप आसानी से अपने सिम कार्ड को पोर्ट करा सकते है। उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा। इसके साथ ही आप यह भी जान गए होंगे की आखिर BSNL, Airtel, Idea को Jio में Port कैसे करे।
ये भी पढ़िए
- दुनिया के सबसे लंबे आदमी का नाम क्या है, जानिए Longest Man की पूरी जानकारी
- 2021 में भारत में कुल कितने गाँव है, जानिए भारतीय Village की कुल संख्या
- आखिर क्या होता है NPA, जानिए आसान भाषा में पूरी जानकारी
- अपना मोबाइल नंबर बदलकर किसी को Fake Call कैसे करे
FAQ
सिम को जिओ में Port करने के लिए किस नंबर पर मैसेज करते है?
सिम को जिओ में Port करने के लिए 1900 नंबर पर मैसेज करते है।