BSC क्या है तथा BSC का कोर्स कैसे करें, जानिए पूरी जानकारी

अगर आप एक स्टूडेंट है तो BSC से जुड़ा आर्टिकल आपके लिए काफी सारी जानकारी लेकर आएगा। दरअसल 12th क्लास पास करने के बाद अक्सर लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि उन्हें किस फील्ड में जाना चाहिए।

स्टूडेंट अक्सर इस बात को लेकर असमंजस में रहते है कि क्या उनके द्वारा चुनी गई फिल्ड उनके भविष्य में काम आएगी। इसलिए कुछ लोग इंजीनियरिंग करते है कुछ लोग मेडिकल में जाते है। लेकिन इन कोर्स की फ़ीस इतनी ज्यादा होती है कि कुछ स्टूडेंट इन कोर्स का विचार छोड़कर ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करना चाहते है।

ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि कौन सा ऐसा कोर्स है जो इंजीनियरिंग लेवल का है। तो आपको बता दे कि ग्रेजुएशन करते हुए आपको B.A. B.com और BSC का कोर्स मिलता है। जिसमें BSC का कोर्स इंजीनियरिंग लेवल के बराबर होता है।

जिसमें लगभग वे ही सब्जेक्ट होते है जो आपको एक इंजीनियरिंग की पढ़ाई में मिलते है। ऐसे में आज हम आपको अपने आर्टिकल में बताने वाले है कि BSC क्या है और इसका कोर्स कैसे करें। 

BSC क्या है तथा BSC का कोर्स कैसे करें, जानिए पूरी जानकारी
BSC क्या है तथा BSC का कोर्स कैसे करें, जानिए पूरी जानकारी

क्या है BSC

बीएससी क्या है यह जानने के पहले आपको यह जानना होगा कि, BSC जा फुल फॉर्म क्या है। तो आपको बता दे कि BSC का फुल फॉर्म होता है Bachelor of Science। यह 12th के बाद किया जाने वाला एक ग्रेजुएशन कोर्स होता है। यह भारत में सबसे लोकप्रिय कोर्स में से एक है।

अगर आपने 12th क्लास मैथ्स साइंस से की हो तो आप इस कोर्स को आसानी से कर सकते हो। यह 3 वर्ष का कोर्स होता है। वहीं इसमें 6 सेमेस्टर होते है।

लेकिन कई सारी यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन से जुड़े कोर्स की सेमेस्टर एग्जाम को खत्म कर उन्हें इयरली एग्जाम कर दिया है। ऐसे में अगर आप इस कोर्स को करना चाहते है तो आपको केवल वार्षिक परीक्षा ही देना होगी। 

क्या है BSC
क्या है BSC

ये भी पढ़िए

कैसे बने Singer तथा बॉलीवुड सिंगर बनने के लिए क्या करें, जानिए पूरी जानकारी


कैसे करें BSC

अगर बात की जाए कि BSC कैसे करें तो, इसके लिए आपको 12th क्लास में पास होना जरूरी है। वहीं आपको मैथ्स साइंस का स्टूडेंट भी होना चाहिए, वरना आप इस कोर्स को नहीं कर सकेंगे।

BSC करने के लिए एक और योग्यता चाहिए, जिसके अनुसार आपका 12th क्लास में 50 प्रतिशत अंको के साथ पास होना अनिवार्य है। इस कोर्स को करने के लिए आपको 12th कक्षा के रिजल्ट के बाद कॉलेजों में BSC के प्रवेश शुरू होने पर आवेदन करना होगा।

अगर आपके पास ऊपर बताई गई सारी योग्यताएं है तो आपको आसानी से बीएससी कोर्स के लिए प्रवेश मिल जाएगा। वहीं अगर BSC कोर्स की फीस की बात करें तो यह, इंजीनियरिंग और मेडिकल के कोर्स से काफी कम होती है। इसके साथ ही यह हर कॉलेज के हिसाब से अलग अलग होती है।

अगर एवरेज फ़ीस की बात करें तो BSC के पूरे कोर्स की फ़ीस करीब 50 हजार से लेकर 1 लाख रूपए के बीच में होती है। इसमें आने वाले कुछ कोर्स की फ़ीस कम तो कुछ की ज्यादा होती है। 

कैसे करें BSC
कैसे करें BSC

ये भी पढ़िए

सपने में बंदर देखने का अर्थ क्या होता है,जानिए Monkey से जुड़ी पूरी जानकारी


BSC के कोर्स 

अगर बात करें BSC से जुड़े कोर्स की तो यह कई तरह के होते है, जिन्हें आप अपनी रूचि के हिसाब से कर सकते है। हालांकि इन कोर्स के लिए आपके 12th का अंक प्रतिशत भी  देखा जाता है। आइये टेबल के माध्यम से जानते है बीएससी के कुछ कोर्स के नाम। 

बीएससी से जुड़े कोर्सकुछ और कोर्सBSC से जुड़े कोर्स
बीएससी (Maths)BSC (Chemistry)बीएससी(Agriculture)
BSC (Electronics)बीएससी (Food Technology)BSC (Microbiology)
बीएससी (Animation)BSC (Multimedia)बीएससी (Nursing)
BSC (Genetics)बीएससी (Information Technology)BSC (Computer)

ये भी पढ़िए

TC का मतलब क्या होता है तथा इसे कैसे प्राप्त किया जाता है, जानिए पूरी जानकारी


बीएससी के सब्जेक्ट कौन-कौन से है

अगर आप बीएससी कोर्स करने के बारे में सोच रहे है तो आपको इसके कोर्स के बारे में भी जानना होगा। आइये टेबल के माध्यम से जानते है BSC के सब्जेक्ट कौन कौन से है। 

BSC के सब्जेक्टBSC के सब्जेक्ट
BiologyBiochemistry
BotanyChemistry
Computer ScienceElectronics
Environmental ScienceMathematics
Physics Zoology

ये भी पढ़िए

VDO Officer कैसे बने, जानिए VDO के विषय में पूरी जानकारी


BSC के कोर्स के बाद क्या करें 

अगर आप सोच रहे है कि BSC के कोर्स के बाद क्या करें तो हम आपको इसके बाद किए जाने वाले विभिन्न कोर्स के विषय में बताएंगे। जैसा कि हमने आपको बताया कि यह एक ग्रेजुएशन कोर्स है, ऐसे में आप इस कोर्स के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते है, जिनमें MSC, MCA, MBA, B.Tach, B.Ed, BTC आदि कोर्स शामिल है।

आप इस कोर्स के बाद जॉब भी कर सकते है। दरअसल इस कोर्स के बाद आपको किसी भी प्राइवेट सेक्टर में नौकरी आसानी से मिल जाती है। इसके अतिरिक्त आप सरकारी नौकरी के लिए भी तैयारी कर सकते है। बहुत सी ऐसी सरकारी नौकरियां है, जिनमें बीएससी से जुड़े सब्जेक्ट की स्पेशल रिक्वायरमेंट्स रहती है। 

BSC के कोर्स के बाद क्या करें
BSC के कोर्स के बाद क्या करें 

ये भी पढ़िए

BC क्या है तथा इसका क्या मतलब होता है, जानिए पूरी जानकारी


BSC करने के लिए Top University 

वैसे तो आप अपने राज्य या शहर की यूनिवर्सिटी को खुद जाकर देख सकते है। उनके बारे में जानकारियां निकाल सकते है कि क्या वो यूनिवर्सिटी अच्छी है या नहीं। फिर भी हम अपने आर्टिकल में आपको बीएससी कराने वाली कुछ टॉप यूनिवर्सिटी के बारे में जानकारी देने जा रहे है। इनके नाम इस प्रकार है-

  • ST STEPHEN’S COLLEGE, NEW DELHI
  • CHRIST UNIVERSITY, BANGALORE
  • STELLA MARIS COLLEGE, CHENNAI
  • RAMJAS COLLEGE, NEW DELHI
  • FERGUSSON COLLEGE, PUNE
  • MADRAS CHRISTIAN COLLEGE – [MCC], CHENNAI
  • LOYOLA COLLEGE, CHENNAI
  • ST। XAVIER’S COLLEGE, MUMBAI
  • THE OXFORD COLLEGE OF SCIENCE – [TOCS], BANGALORE
  • HANS RAJ COLLEGE – [HRC], NEW DELHI
BSC करने के लिए Top University
BSC करने के लिए Top University

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि BSC क्या है तथा इसका कोर्स कैसे करें।


ये भी पढ़िए

  1. PUBG गेम की लत को काबू कैसे करें, जानिए पूरी जानकारी
  2. FM WhatsApp को कैसे डाउनलोड करे, जानिए पूरी जानकारी
  3. B.Ed क्या है और B.Ed का कोर्स कैसे करें, जाने पूरी जानकारी

FAQ

BSC का फुल फॉर्म क्या होता है?

BSC का फुल फॉर्म होता है Bachelor of Science। यह 12th के बाद किया जाने वाला एक ग्रेजुएशन कोर्स होता है। यह भारत में सबसे लोकप्रिय कोर्स में से एक है।

BSC के बाद कौन से कोर्स किए जा सकते है?

बीएससी एक ग्रेजुएशन कोर्स है, ऐसे में आप इस कोर्स के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते है, जिनमें MSC, MCA, MBA, B.Tach, B.Ed, BTC आदि कोर्स शामिल है।

Spread the love

Leave a Comment