हर किसी को फ़िल्में देखने का शौक होता है साथ ही साथ में वर्तमान में लोगों की दिलचस्पी Actor बनने को लेकर काफी ज्यादा बढ़ी है। इसके पीछे का कारण वेब सीरिज और फिल्मों में दिखाई देने वाले आम जिन्दगी से जुड़े पात्र है।
आज बॉलीवुड फिल्मों में आम जीवन से जुड़ी कहानी को दिखाने का चलन बढ़ा है, जिससे आज हर आम आदमी के अन्दर भी फिल्मों में काम करने की इच्छा जाग्रत हो गई है।
आप ने भी कभी न कभी फ़िल्म देखते समय सोचा होगा कि कास आप भी एक Actor होते। ऐसे में हम आपको आज अपने आर्टिकल में बताने जा रहे है कि बॉलीवुड Actor कैसे बने।

Table of Contents
Actor कैसे बने
अगर आपका सपना भी एक Actor बनने का है तो आपको इसके लिए काफी मेहनत करनी होगी। Actor बनना वैसे तो आसान काम नहीं है, इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करना होगी।
लेकिन एक अभिनेता बनने के कई फायदे भी है। इसमें आपको शोहरत मिलती है तथा इस क्षेत्र में पैसे भी खूब मिलते है। देश और दुनिया में लोग आपको आसानी से जानने लगते है। ऐसे में आजकल युवाओं में Actor बनने को लेकर काफी ज्यादा क्रेज भी नजर आता है।
हालांकि आज सोशल मीडिया के इस दौर में कुछ भी बड़ा काम नहीं रह गया है। ऐसे में आप हमारे द्वारा बताई जा रही कुछ बातों को फॉलो करके आसानी से एक अभिनेता बन सकते है।

ये भी पढ़िए
NCB क्या है तथा यह क्या कार्य करता है, जानिए पूरी जानकारी
बिना इंटरनेट के PUBG की फाइल कैसे करें डाउनलोड, जानिए पूरी जानकारी
एक्टिंग की ट्रेनिंग करें
अगर आप एक Actor बनना चाहते है और इसके लिए सही में सीरियस है, तो आपको एक्टिंग कोर्स करना बेहद जरूरी है। आपने सुना भी होगा कि कई अभिनेता एक्टिंग कोर्स करके फिल्मों में आए है और अपनी धारदार एक्टिंग से लोगों के बीच में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं।
एक्टिंग का कोर्स करने से आपको कई फायदे होंगे, जैसे आप एक्टिंग की बारीकियों को सीखेंगे, साथ ही डायलॉग डिलीवरी की सही टाइमिंग डांस आदि में भी आपको मदद मिलेगी।

थिएटर ज्वाइन करें
अगर आप Actor बनने के लिए बिना पैसे खर्च किए अभिनय को सीखना चाहते है और तरक्की हासिल करना चाहते है तो आपको थिएटर join कर लेना चाहिए। क्योंकि आपको यहां पर न केवल फ्री में एक्टिंग सीखने को मिलती है, बल्कि आपको छोटे पर्दे पर काम करने को भी मिलता है।
कुछ लोग थिएटर join करने को समय की बर्बादी मानते है, लेकिन आपको बता दे कि कई बड़े बड़े अभिनेताओं ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत थिएटर से ही की है। यह न केवल आपको रोजगार प्रदान करता है बल्कि आपको एक्टिंग की बारीकियों को भी सीखाता हैं।

ये भी पढ़िए
Bhamashah Card कैसे बनाये, जानिए कार्ड से जुड़ी पूरी जानकारी
PUBG गेम की लत को काबू कैसे करें, जानिए पूरी जानकारी
सोशल मीडिया से जुड़े
अगर आपके अंदर एक Actor छुपा हुआ है और आपके अन्दर अभिनय करने का जुनून है, तो आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग अपने टैलेंट को फ्री में दिखाने के लिए कर सकते है।
इसमें आपको पैसे खर्च करने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी, बल्कि उल्टा यह अपकी कमाई का जरिया अलग बन जाएगा। आज लाखों लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपना टैलेंट दिखा रहे है और बहुत से लोगों को इसके माध्यम से शोहरत भी मिली है।

पोर्टफोलियो बनाए
जिस तरह किसी जॉब को पाने के लिए आपका रिज्यूम महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, ठीक उसी प्रकार Actor बनने के लिए पोर्टफोलियो की आवश्यकता होती है। इसमें आपके एक्टिंग करियर से जुड़ी सारी जानकारी होती है।
आपके पोर्टफोलियो के माध्यम से ही कोई फिल्ममेकर आपको अपनी फिल्म के लिए सिलेक्ट करता है। इसलिए आप अपने पोर्टफोलियो को तैयार रखे।

ये भी पढ़िए
ACC का फुल फॉर्म क्या है, जानिए ACC से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी
FM WhatsApp को कैसे डाउनलोड करे, जानिए पूरी जानकारी
फिटनेस पर ध्यान दे
एक अभिनेता बनने के लिए अच्छी फिटनेस काफी महत्वपूर्ण होती है। आप अभिनेताओं को जब फिल्मों में देखते है तो उसकी फिट बॉडी के आप कायल हो जाते है।
यही बात एक अभिनेता को आम लोगों के बीच लोकप्रिय करती है। ऐसे में अगर आप एक Actor बनना चाहते है तो अपने शरीर को फिट रखे। इसके लिए आप किसी जिम या योग सेंटर को ज्वाइन करें।

अपना संपर्क बढाए और ऑडिशन देते रहे
किसी भी कार्य को करने और उसमें सफलता प्राप्त करने के लिए आपको लोगों से जुड़ने और उनसे संपर्क बढ़ाने की आवश्यकता होती है। ऐसे में अगर आप फिल्ममेकर, एक्टर या किसी कलाकार से मित्रता या पहचान को बढाएंगे तो आपको सफलता मिलने के चांस बढ़ जाते है।
इसी के साथ आपको हीरो बनने के लिए ऑडिशन देते रहना चाहिए। आप किसी रियलिटी शो या टीवी शो के लिए भी ऑडिशन दे सकते है। ऑडिशन के माध्यम से आप अपनी अभिनय की प्रतिभा को लोगों के सामने लाते है।
जिससे किसी बड़े फिल्ममेकर या निर्देशक की नजर आप पर पड़ती है और आपको किसी फिल्म में किसी रोल के लिए बुलाया जा सकता है।

ये भी पढ़िए
सपने में Lion अर्थात शेर देखने का क्या अर्थ होता है, जानिए पूरी जानकारी
B.Ed क्या है और B.Ed का कोर्स कैसे करें, जाने पूरी जानकारी
एडवर्टाइजिंग एजेंसी से जुड़े
अभिनय को अपना करियर बनाने का सपना देखने वाले लोग हर तरह के प्रयास करते है। इसमें सबसे बेहतरीन तरीका है कि आप किसी एडवर्टाइजिंग एजेंसी से जुड़े और उसके एड में काम करें।
दरअसल आपने देखा होगा कि टीवी और फिल्मों के बीच में आने वाले एडवर्टाइज में 1 मिनट का अभिनय आपको कोई बड़ा रोल दिला सकता है।

मॉडलिंग करें
मॉडलिंग करना एक एक्टर बनने का एक शॉर्टकट मार्ग कहा जा सकता है। अगर आप किसी मॉडलिंग कैम्पेन में भाग लेते है तो, आप ज्यादा से ज्यादा लोगों की नज़रों में आएंगे और आपको कोई न कोई रोल जरूर मिल सकता है।
बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ऐसे है जो पहले मॉडलिंग ही करते थे तथा अपनी मॉडलिंग के दम पर ही इन्हें फिल्मों में काम मिला है।

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि बॉलीवुड Actor बनने के लिए क्या करें।
ये भी पढ़िए
- BSC क्या है तथा BSC का कोर्स कैसे करें, जानिए पूरी जानकारी
- कैसे बने Singer तथा बॉलीवुड सिंगर बनने के लिए क्या करें, जानिए पूरी जानकारी
- सपने में बंदर देखने का अर्थ क्या होता है,जानिए Monkey से जुड़ी पूरी जानकारी
- TC का मतलब क्या होता है तथा इसे कैसे प्राप्त किया जाता है, जानिए पूरी जानकारी
- मध्य प्रदेश में कितने जिले है, जानिए Madhya Pradesh के जिलों के नाम
- Rajasthan में कुल कितने जिले है तथा उनके नाम क्या है, जानिए पूरी जानकारी
FAQ
Actor बनने के लिए डांस कितना जरुरी है?
Actor बनने के लिए डांस का आना जरूरी नहीं, यह केवल आपमें एक अन्य एबिलिटी को दर्शाता है। एक अभिनेता के लिए सबसे जरुरी है अभिनय की बारीकियों को समझना।
सदी का महानायक किस Actor को कहा जाता है?
सदी का महानायक बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को कहा जाता है। अपने लम्बे करियर में अमिताभ बच्चन ने शोले, जंजीर, त्रिशूल, शक्ति, कुली जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।