Bhamashah Card कैसे बनाये, जानिए कार्ड से जुड़ी पूरी जानकारी

अगर आप राजस्थान में रहते है तो आप Bhamashah Card के बारे में अच्छी तरह से जानते होंगे। यह कार्ड राजस्थान में रहने वालों के लिए बहुत ही काम का कार्ड है। इस कार्ड को बनवाने के बाद आप कई तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है।

अगर आपने अब तक यह कार्ड नहीं बनवाया है तो आपको यह कार्ड जरूर बनवा लेना चाहिए। हालांकि लोगों की इस कार्ड से जुड़ी शिकायत रहती है कि इस कार्ड को बनवाने से जुड़ी सारी प्रोसेस तो उन्होंने कर ली है पर काफी समय हो जाने के बाद भी उन्हें Bhamashah Card नहीं मिल सका है।

ऐसे में आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको Bhamashah Card बनवाने के विषय में जानकारी देंगे। 

Bhamashah Card कैसे बनाये, जानिए कार्ड से जुड़ी पूरी जानकारी
Bhamashah Card कैसे बनाये, जानिए कार्ड से जुड़ी पूरी जानकारी

Bhamashah Card क्या है

अगर आप राजस्थान में रहते है तो आपको भामाशाह कार्ड के विषय में जानना जरूरी है। आपको बता दे कि 15 अगस्त 2014 को वसुंधराराजे सरकार के द्वारा मेवाड़ के उदयपुर से Bhamashah Card योजना का शुभारंभ किया गया था।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सम्मान दिलाना है। बता दे कि राजस्थान सरकार ने महिलाओं की वित्तीय स्थिति को सशक्त बनाने और उन्हें अपने पेरों पर खड़ा करने के उद्देश्य से इस योजना की शुरूआत की थी।

बताते चलें कि इस योजना के माध्यम से राजस्थान में महिलाओं को घर के मुखिया का दर्जा दिया गया था जो कि एक बेहद है सराहनीय कदम था। 

Bhamashah Card क्या है
Bhamashah Card क्या है

ये भी पढ़िए

ACC का फुल फॉर्म क्या है, जानिए ACC से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी


Bhamashah Card से जुड़ी जानकारी 

राजस्थान में रहने वाले लोगों के लिए यह योजना बनाई गई थी, ऐसे में इस योजना के लिए आवेदन करने के पहले आपको कुछ आवश्यक बातों के विषय में पता होना चाहिए।

  1. राजस्थान में रहने वाला कोई भी परिवार यह कार्ड बना सकता है।
  2. इस कार्ड में नि शुल्क नामांकन होता है।
  3. भामाशाह कार्ड किसी भी अटल सेवा केंद्र या ईमित्र से बनवाया जा सकता है। 
  4. इस कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी जोड़ी जाती है। 
  5. Bhamashah Card सीधे बैंक से भी जोड़ा जा सकता है। इससे सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ सीधे बैंक द्वारा आम लोगों तक पहुंच सके। 
  6. इस कार्ड के लिए आवेदन करने की बाद, इसे बनने में करीब 1 माह से भी अधिक समय लगता है। 
  7. जब आपका कार्ड व जाता है तो आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज आता है। 

ये भी पढ़िए

सपने में Lion अर्थात शेर देखने का क्या अर्थ होता है, जानिए पूरी जानकारी


Bhamashah Card बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज 

अगर आप Bhamashah Card बनवाना चाहते है तो आपको इसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इनमें निम्न दस्तावेज शामिल है।

  1. परिवार के मुखिया (महिला) के बैंक की पासबुक की फोटोकॉपी।
  2. इसके अतिरिक्त परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी।
  3. परिवार के सभी सदस्यों के पासपोर्ट साइज फोटो।
  4. इसके अतिरिक्त पानी का बिल, टेलीफोन बिल, मतदाता पहचान पत्र, बिजली का बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, गैस पासबुक, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड आदि।
Bhamashah Card बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
Bhamashah Card बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

ये भी पढ़िए

BSC क्या है तथा BSC का कोर्स कैसे करें, जानिए पूरी जानकारी


भामाशाह कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन 

आपने अब तक Bhamashah Card क्या है और इसके लिए जरूरी दस्तावेज के विषय में तो जान लिया है, अब हम जानेंगे कि आखिर इस कार्ड को बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फ़ॉलो करना होगी।

  1. आपको Bhamashah Card बनाने के लिए इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना पड़ेगा। 
  2. यहाँ आपको लॉग इन और क्रिएट अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा, जहां आपको अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा। 
  3. अब आपके सामने भामाशाह का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा। 
  4. डैशबोर्ड में जाकर आपको भामाशाह आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  5. अब आपको पूछी गई सारी जानकारी भरकर अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। 
  6. ऐसा करते है आपका आवेदन हो जाएगा। 
Bhamashah Card के लिए कैसे करें आवेदन
Bhamashah Card के लिए कैसे करें आवेदन 

ये भी पढ़िए

कैसे बने Singer तथा बॉलीवुड सिंगर बनने के लिए क्या करें, जानिए पूरी जानकारी


अपने Bhamashah Card का स्टेटस कैसे देखे

आपने अगर अपने भामाशाह कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है तो आप उसका स्टेटस भी देख सकते है। इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करना होगी।

  1. सबसे पहले आपको भामाशाह की ऑफिशल वेबसाइट विजिट करना होगी। 
  2. अब आपको चेक स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. यहां आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जिसमे आपको आवेदन क्रमांक डालकर सर्च पर क्लिक करना होगा। 
  4. ऐसा करते है आपके भामाशाह की पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी और आपको पता चल जाएगा कि आपका कार्ड बना है या नहीं। 
अपने Bhamashah Card का स्टेटस कैसे देखे
अपने Bhamashah Card का स्टेटस कैसे देखे

ये भी पढ़िए

सपने में बंदर देखने का अर्थ क्या होता है,जानिए Monkey से जुड़ी पूरी जानकारी


Bhamashah Card हेल्पलाइन नंबर 

हमने आपको भामाशाह कार्ड बनवाने और उसका स्टेटस चेक करने से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध करा दी है। अगर आपको कार्ड से संबंधित कोई भी शिकायत या सवाल हो तो आप हमारे द्वारा बताए गए नंबर पर संपर्क भी कर सकते है।

भामाशाह कार्ड हेल्पलाइन नंबरभामाशाह कार्ड हेल्पलाइन नंबर
हेल्पलाइन नंबर :  18001806127
आयोजन विभाग, सचिवालय, जयपुर  
फोन न. : 0141-5153224 (Ext.22056)
आयोजन विभाग, आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय, योजना भवन, जयपुर 
फोन न. : 0141-5153225 (Ext.23346)
ईमेल : Jdvital.des@rajasthan.gov.in

उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी तथा आप जान गए होंगे कि Bhamashah Card कैसे बनाये।


ये भी पढ़िए

  1. TC का मतलब क्या होता है तथा इसे कैसे प्राप्त किया जाता है, जानिए पूरी जानकारी
  2. VDO Officer कैसे बने, जानिए VDO के विषय में पूरी जानकारी

FAQ

Bhamashah Card योजना का शुभारंभ कब हुआ?

Bhamashah Card योजना का शुभारंभ 15 अगस्त 2014 को वसुंधराराजे सरकार के द्वारा मेवाड़ के उदयपुर से किया गया था।

Bhamashah Card योजना में किसे मुखिया का दर्जा दिया गया था?

इस योजना के माध्यम से राजस्थान में महिलाओं को घर के मुखिया का दर्जा दिया गया था जो कि एक बेहद है सराहनीय कदम था। 

Spread the love

Leave a Comment