Betnovate-C Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

त्वचा इन्फेक्शन होना वर्तमान समय में एक आम और गंभीर समस्या है। इस समस्या से आज हर युवा वर्ग का व्यक्ति परेशान है। बाजार में इस समस्या के उपचार के लिए उपलब्ध दवाओं में बेटनोवेट-सी क्रीम (Betnovate-C Cream Uses In Hindi) एक बेहद ही लाभकारी विकल्प है।

इस क्रीम का इस्तेमाल मुख्य रूप से बैक्टीरियल और फंगल इन्फेक्शन के इलाज के लिए किया जाता है। जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Pantocid Dsr Capsule Uses In Hindi में आपको Pantocid Dsr Capsule के Uses के बारे में जानकारी दे चुके है, वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी दे चुके है कि Betnovate-C Cream Uses In Hindi क्या है।  

Betnovate-C Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Betnovate-C Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Betnovate-C Cream क्या है 

ग्लैक्सो स्मिथकीलाइन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Glaxo SmithKline Pharmaceuticals Ltd) के द्वारा Manufacturer की गई बेटनोवेट-सी क्रीम का इस्तेमाल मुख्य रूप से फंगल और बैक्टीरियल इन्फेक्शन के इलाज में किया जाता है।

अगर बात करें इस क्रीम के Medicine composition की तो इसमें बेटामेथासोन (Betamethasone) और क्लिओकिनोल (Clioquinol) के सक्रिय तत्व मौजूद है। यह क्रीम केवल चिकित्सक के परामर्श के बाद में ही उपयोग में लायी जानी चाहिए।


Betnovate-C Cream Uses In Hindi

बेटामेथासोन (Betamethasone) और क्लिओकिनोल (Clioquinol) के सक्रिय तत्व वाली बेटनोवेट-सी क्रीम का उपयोग मुख्य रूप से फंगल इन्फेक्शन और बैक्टीरियल इन्फेक्शन के इलाज में किया जाता है।

वहीं यह त्वचा में सूजन, खुजली और लालिमा संबंधित लक्षणों में भी आराम पहुंचाती है। इसके साथ ही यह सोरायसिस और डर्मेटाइटिस  जैसी गंभीर स्थितियों के इलाज के लिए भी इस्तेमाल की जाती है।

ध्यान रहे कि इस क्रीम का उपयोग केवल चिकित्सक की सलाह के बाद ही किया जाना चाहिए। वहीं छोटे बच्चों और अन्य त्वचा से जुडी बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस क्रीम के उपयोग से बचना चाहिए। 

Betnovate-C Cream Uses In Hindi

Betnovate-N Cream Uses In HindiBetnovate-N Cream Uses In Hindi
त्वचा से संबंधित रोगों एकजिमा 
सोरायसिसडर्मेटाइटिस
एलर्जीसूजन

Betnovate-C Cream के विकल्प 

हर दवा के कुछ न कुछ विकल्प होते है, अगर आप किसी कारणवश इस क्रीम का उपयोग नहीं कर पाते है, तो आप इसके विकल्प का भी उपयोग कर सकते है। जहां केवल कंपनी के नाम में बदलाव होता है तथा इसमें पाए जाने वाले सक्रिय तत्व वहीं रहते है। आइये जानते है बेटनोवेट-सी क्रीम के विकल्प- 

CreamManufacturer
फॉर्डर्म अफ क्रीम (Fourderm Af Cream)सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd)
बेटनोवेट-Nसी क्रीम (Betnovate-N Cream)ग्लैक्सो स्मिथकीलाइन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Glaxo SmithKline Pharmaceuticals Ltd)
बेटामिल जीएम क्रीम (Betamil Gm Cream)मर्क लिमिटेड (Merck Ltd)
निओबेट टैबलेट (Neobet Tablet)हेमा लैबोरेटरीज (Hema Laboratories)

Betnovate-C Cream क़िस तरह से काम करती है 

जैसा की हम आपको जानकारी दे चुके है कि बेटनोवेट-सी क्रीम में बेटामेथासोन (Betamethasone) और क्लिओकिनोल (Clioquinol) के सक्रिय तत्व मौजूद है। जो कि ग्लुकोकोर्तिकोइड और एंटी-अमीबिक के वर्ग से संबंध रखते है।

यह क्रीम त्वचा में अवशोषित होकर रक्त में प्रवेश करती है तथा विभिन्न परिस्थितियों में शरीर की प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया के संशोधन के द्वारा सूजन को कम करने में सहायता करती है। अपने इसी गुण के चलते यह क्रीम सोरायसिस और डर्मेटाइटिस  जैसी गंभीर स्थितियों के इलाज में इस्तेमाल की जाती है।  


Betnovate-C Cream के साइड इफेक्ट क्या है 

हर दवा की तरह बेटनोवेट-सी क्रीम की भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे त्वचा की खुजली, त्वचा रंग में बदलाव, एक्ने,  लगातार संक्रमण, त्वचा की जलन आदि।

बताए गए साइड इफेक्ट इस क्रीम के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है।

इसके साथ ही इस क्रीम के उपयोग से छोटे बच्चों को बचना चाहिए। इस क्रीम के उपयोग से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य किया जाना चाहिए। 

Betnovate-N Cream के साइड इफेक्ट Betnovate-N Cream के साइड इफेक्ट 
त्वचा की खुजली एक्ने
त्वचा रंग में बदलावलगातार संक्रमण
त्वचा की जलन

Betnovate-C Cream का अन्य दवा और पदार्थो के साथ इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये टेबल के माध्यम से जानते है Betnovate-C Cream का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-  

शराब के साथ 

बेटनोवेट-सी क्रीम का शराब के साथ में इंटरैक्शन की वर्तमान में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी अगर आप इस दवा का उपयोग कर रहे है तो आप शराब के सेवन से बचें।

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में इस क्रीम की किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी अगर आप कोई लैब टेस्ट कराने जा रहे है तो आप चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें। 

दवाओ के साथ

बेटनोवेट-सी क्रीम वारफारिन, एथिनाइलेस्ट्रैडॉइल,अमलोडिपाइन, मिफेप्रिस्टोन, इंसुलिन, सिप्रोफ्लोक्सासिन, बीसीजी वैक्सीन आदि के साथ में इंटरैक्शन करती है। ऐसे में अगर आप बताई गई दवाओं का उपयोग कर रहे है तो बेटनोवेट-एन क्रीम के उपयोग से बचें। 

भोजन के साथ 

वर्तमान में इस क्रीम की किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में प्रतिक्रिया की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी अगर आप इस टैबलेट का उपयोग कर रहे है तो अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लें। 

रोग के साथ 

टीबी से पीड़ित रोगियों को बेटनोवेट-सी क्रीम के उपयोग से बचना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप अपने चिकित्सक से भी संपर्क कर सकते है।  

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Betnovate-C Cream Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Disodium Hydrogen Citrate Syrup Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Bandy-Plus 12 Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Montas L 5 Mg/10 Mg Tablet Uses In HIndi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Okacet Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  5. Clavam 625 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  6. Alkasol Syrup Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Betnovate-C Cream के Manufacturer कौन है?

Betnovate-C Cream के Manufacturer ग्लैक्सो स्मिथकीलाइन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Glaxo SmithKline Pharmaceuticals Ltd) है। 

Betnovate-C Cream Uses In Hindi क्या है?

बेटनोवेट-सी क्रीम का उपयोग मुख्य रूप से फंगल इन्फेक्शन और बैक्टीरियल इन्फेक्शन के इलाज में किया जाता है।

Betnovate-C Cream का Medicine composition क्या है?

Betnovate-C Cream में बेटामेथासोन (Betamethasone) और क्लिओकिनोल (Clioquinol) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

Spread the love

Leave a Comment