Betahist 8 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

मेनिएर रोग अर्थात भीतरी कान का विकार एक बहुत ही गंभीर बीमारी है, इस बीमारी के उपचार के लिए बाजारों में उपलब्ध दवाओं की तुलना में बेटाहीस्ट 8 एमजी टैबलेट (Betahist 8 MG Tablet Uses In Hindi) एक बेहतरीन और लाभकारी दवा है। यह टैबलेट कानो में दबाव को कम करके अपना कार्य करती है।

जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Betadine 2% Gargle Uses In Hindi में आपको Betadine 2% Gargle के Uses के बारे में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Betahist 8 MG Tablet Uses In Hindi क्या है। 

Betahist 8 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
Betahist 8 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

Betahist 8 MG Tablet क्या है?

जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि बेटाहीस्ट 8 एमजी टैबलेट मेनिएर रोग के उपचार के लिए उपयोग में लायी जाती है। इस टैबलेट में  Medicine composition के रूप में बेटाहीस्टाइन (Betahistine) मौजूद है।

वहीं अगर बात करें इस टैबलेट के Manufacturer की तो इस टैबलेट का निर्माण जीनो फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Geno Pharmaceuticals Ltd) द्वारा किया गया है। यह चक्कर आने पर उपयोग में लायी जाती है। लेकिन इसका उपयोग चिकित्सक की सलाह पर किया जाना चाहिए।


Betahist 8 MG Tablet Uses In Hindi 

हर दवा और टैबलेट की अपनी कुछ विशेषता होती है, ठीक उसी प्रकार बेटाहीस्टाइन (Betahistine) के सक्रिय तत्व वाली बेटाहीस्ट 8 एमजी टैबलेट भी एक विशेष दवा है। यह दवा केवल मेनिएर रोग के उपचार के लिए उपयोग में लायी जाती है।

आपको बता दे कि मेनिएर रोग भीतर के कान के विकार से संबंधित रोग है, जिससे चक्कर आते है। लेकिन ध्यान रहे कि यह दवा हर किसी के लिए नहीं है, अर्ताथ हर तरह की परिस्थिति में आने वाले चक्करों के लिए यह दवा बिलकुल भी उपयुक्त नहीं है। इस टैबलेट का इस्तेमाल डॉक्टर की निगरानी और परामर्श के बाद में ही होना चाहिए। 

Betahist 8 MG Tablet Uses In Hindi

Betahist 8 MG Tablet Uses In HindiBetahist 8 MG Tablet Uses In Hindi
मेनिएर रोगचक्कर 

Betahist 8 MG Tablet के विकल्प 

किसी दवा के न मिलने की उपस्थिति में डॉक्टर उस दवा के विकल्पों को लेने की भी सलाह देता है। जहां दवा के विकल्प में केवल उसके ब्रांड नेम में परिवर्तन होता है, दवा में मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। ऐसे में आइये जानते है कि बेटाहीस्ट 8 एमजी टैबलेट के विकल्प क्या है। 

TabletManufacturer
बेटावर्ट 8 एमजी टैबलेट (Betavert 8 MG Tablet)सन फार्मा लेबोरेटरीज लिमिटेड (Sun Pharma Laboratories Ltd)
साइटोकार्ब 450 एमजी इंजेक्शन (Cytocarb 450 MG Injection)सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd)
गोवेर्ट 8 एमजी टैबलेट (Govert 8 MG Tablet)ऑर्किड केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Orchid Chemicals & Pharmaceuticals Ltd)
न्यूरोहिस्ट 8 एमजी टैबलेट (Nurohist 8 MG Tablet)माइक्रो लैब्स लिमिटेड (Micro Labs Ltd)

Betahist 8 MG Tablet किस तरह काम करती है?

जैसा कि हम आपको बता चुके है कि बेटाहीस्ट 8 एमजी टैबलेट में बेटाहीस्टाइन (Betahistine) के सक्रिय तत्व मौजूद है। ऐसे में यह टैबलेट आंशिक हिस्टामाइन H1 रिसेप्टर एगोनिस्ट और हिस्टामाइन H3 रिसेप्टर के विरोधी की तरह काम करती है। जिसके चलते रक्त प्रवाह में वृद्धि होती है और आंतरिक कान में दबाव कम हो जाता है।

अपने इसी गुण के चलते बेटाहीस्ट 8 एमजी टैबलेट मेनिएर रोग के इलाज में उपयोग में लायी जाती है। लेकिन यह टैबलेट केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही ली जानी चाहिए। इस टैबलेट को डॉक्टर की सलाह के बिना उपयोग में लाया जाना खतरनाक साबित हो सकता है। 


Betahist 8 MG Tablet के साइड इफेक्ट 

हर दवा और टैबलेट की तरह बेटाहीस्ट 8 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है, जैसे मत्तली, नींद में परेशानी, अपच, पेट फूलना, स्किन रैश, सांस लेने में परेशानी, फास्ट हार्टबीट, सिरदर्द आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस टैबलेट के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कि समय के साथ में अपने आप ठीक हो जाते है।

लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट समय के साथ में ठीक नहीं होते है तो आपको चिकित्सक का परामर्श लेने की आवश्यकता है। साथ ही छोटे बच्चों और गर्भवती महिलओं की पहुंच से ईद टैबलेट को दूर रखा जाना चाहिए। 

बेटाहीस्ट 8 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 

बेटाहीस्ट 8 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट बेटाहीस्ट 8 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 
मत्तली नींद में परेशानी
अपचपेट फूलना
स्किन रैशसांस लेने में परेशानी
फास्ट हार्टबीटसिरदर्द

Betahist 8 MG Tablet का दवा और अन्य पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन 

हर दवा किसी अन्य पदार्थ या दवा के साथ में इंटरैक्शन करती है। यह इंटरैक्शन कभी सकारात्मक तो कभी नकारत्मक प्रभाव देने वाला होता है।

हम अपने आर्टिकल में आपको बता रहे है कि बेटाहीस्ट 8 एमजी टैबलेट का शराब के साथ, लैब टेस्ट के साथ, दवाओं के साथ , किसी खाद्य पदार्थ के साथ और रोगों के साथ क्या इंटरैक्शन होता है। आइये जानते है बेटाहीस्ट 8 एमजी टैबलेट का दवा और अन्य पदार्थों के साथ इंटरैक्श। 

शराब के साथ 

बेटाहीस्ट 8 एमजी टैबलेट का शराब के साथ में कोई भी इंटरैक्शन वर्तमान में ज्ञात नहीं है। लेकिन फिर भी शराब के सेवन से पहले आपको डॉक्टर की सालाह अवश्य ले लाना चाहिए। 

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में बेटाहीस्ट 8 एमजी टैबलेट की किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी अगर आप इस टैबलेट का उपयोग कर रहे है और कोई लैब टेस्ट कराने जा रहे है तो इस टैबलेट का उपयोग न करें। 

दवाओं के साथ 

बेटाहीस्ट 8 एमजी टैबलेट बेटा-2 अगोनिस्ट्स,मोनोअमीन ऑक्सिडेस इन्हिबिटर्स, एंटीहिस्टामाइन आदि दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया करती है। अगर आप बताई गई किसी भी दवा का उपयोग कर रहे है तो आपको बेटाहीस्ट 8 एमजी टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। 

भोजन के साथ 

वर्तमान में किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इस टैबलेट के इंटरैक्शन की जानकारी अज्ञात है। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर की सलाह लें। 

रोगों के साथ 

फीयोक्रोमोसाइटोमा से पीड़ित व्यक्ति को इस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। आप चाहे तो इस टैबलेट से जुडी जानकारी के लिए अपने चिकित्सक की राय ले सकते है। 

उमीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होने कि Betahist 8 MG Tablet Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Stemil 5Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  2. Ceefix 200 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Ketorol DT Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Flagyl 400 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  5. Placida 0.5 Mg/10 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  6. Cipladine 5% Ointment Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  7. Ibugesic Plus 200 Mg/325 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  8. Zenflox-Oz Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

FAQ

Betahist 8 MG Tablet का Medicine composition क्या है?

Betahist 8 MG Tablet में बेटाहीस्टाइन (Betahistine) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Betahist 8 MG Tablet Uses In Hindi क्या है?

बेटाहीस्ट 8 एमजी टैबलेट मेनिएर रोग के उपचार के लिए उपयोग में लायी जाती है।

Betahist 8 MG Tablet के Manufacturer कौन है?

Betahist 8 MG Tablet के Manufacturer जीनो फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Geno Pharmaceuticals Ltd)

Spread the love

Leave a Comment